Welcome to Click On Reality, where innovation meets real estate excellence. We are dedicated to pushing boundaries and redefining industry standards. With a commitment to achieving milestones that others haven't dared to envision, we aim to set new benchmarks, providing you with a real estate experience that goes beyond the ordinary.
Contact Details -
Phone No - 7389567890
Email - ClickOnReality@Gmail.com
Click On Reality Official
वायुसेना स्टेशन जोधपुर में गरुड़-VII अभ्यास
भारतीय वायु सेना (आईएएफ) और फ्रांसीसी वायु और अंतरिक्ष बल (एफएएसएफ) दिनांक 26 अक्टूबर से 12 नवंबर, 2022 तक जोधपुर वायु सेना स्टेशन पर 'गरुड़ VIl' नामक एक द्विपक्षीय अभ्यास में भाग ले रहे हैं। इस अभ्यास में एफएएसएफ चार राफेल लड़ाकू विमान, एक A-330 मल्टी रोल टैंकर ट्रांसपोर्ट (एमआरटीटी) विमान और 220 कर्मियों की एक टुकड़ी के साथ भाग लेगा। भारतीय वायुसेना सू-30 एमकेआई, राफेल, एलसीए तेजस और जगुआर लड़ाकू विमानों के साथ-साथ लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) और एमआई-17 हेलीकॉप्टरों के साथ भाग ले रही है। भारतीय वायुसेना की टुकड़ी में फ्लाइट रिफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट, एवाक्स और एईडब्ल्यू एंड सी जैसे लड़ाकू और सक्षम सैन्य साजोसामान भी शामिल होंगे। यह संयुक्त अभ्यास दोनों देशों को सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने के साथ-साथ सैन्य अभियानगत क्षमता और अंतःक्रियाशीलता बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।
यह द्विपक्षीय अभ्यास का सातवां संस्करण है। पहला, तीसरा और पांचवां संस्करण भारत में क्रमशः 2003, 2006 और 2014 में वायु सेना स्टेशनों ग्वालियर, कलाईकुंडा और जोधपुर में आयोजित किया गया था । दूसरा, चौथा और छठा संस्करण फ्रांस में 2005, 2010 और 2019 में आयोजित किया गया था।
इस अभ्यास में भारतीय वायुसेना और एफएएसएफ की भागीदारी दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के अलावा पेशेवर बातचीत, अनुभवों के आदान-प्रदान और परिचालन संबंधी ज्ञान में वृद्धि को प्रोत्साहन देगी।
3 years ago | [YT] | 2
View 0 replies
Click On Reality Official
असम पुलिस के सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय ने असम सरकार के संयुक्त सचिव केके शर्मा को गिरफ्तार किया
सुरक्षा फर्म लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए एक शिकायतकर्ता से 90,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है गिरफ्तारी के बाद आरोपी अधिकारी के आवास की तलाशी में 49.247 लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी जब्त भी की गई है
3 years ago | [YT] | 0
View 0 replies
Click On Reality Official
#Rajasthan #Police #Awards
राजस्थान पुलिस के 5 आईपीएस 14 आरपीएस समेत 113 को मिलेगा डीजीपी डिस्क और प्रशस्ति पत्र
राज्य के 5 आईपीएस एवं 14 आरपीएस अधिकारियों समेत 113 पुलिसकर्मियों एवं मंत्रालयिक वर्ग के कार्मिकों को खेल, प्रशिक्षण, रिजर्व पुलिस लाइन, सामान्य प्रशासन, कल्याण और पर्यवेक्षण के क्षेत्र में सुधार हेतु किए गए विशेष प्रयासों के लिए डीजीपी डिस्क और प्रशस्ति रोल मिलेगा। इस संबंध में गुरुवार को महानिदेशक पुलिस श्री एम एल लाठर द्वारा आदेश जारी किये गये हैं।
साल 2016 में पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए गए स्थाई आदेश के तहत पुलिस विभाग में कार्यरत पुलिस सेवा के अधिकारी एवं कर्मचारियों (तकनीकी सहित) के मनोबल में वृद्धि हेतु महानिदेशक पुलिस प्रशस्ति डिस्क और प्रशस्ति रोल दिए जाने का प्रावधान किया गया है। इसी संबंध में चयन समिति की अनुशंसा पर डीजीपी लाठर ने गुरुवार को राज्य के 113 पुलिस अधिकारियों व कार्मिकों को यह पुरस्कार दिए जाने के आदेश जारी किए गये है।
इन 5 आईपीएस को मिला डीजीपी डिस्क
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सौरभ श्रीवास्तव व बीजू जॉर्ज जोसफ, महानिरीक्षक पुलिस एस परिमला, उपमहानिरीक्षक पुलिस जगदीश चन्द शर्मा व एसपी कावेन्द्र सिंह सागर।
14 आरपीएस
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल सौंकरिया, दिनेश कुमार अग्रवाल, सतीश कुमार यादव, शालिनी राज, हनुमान प्रसाद, नारायण सिंह, प्रभु दयाल धानिया, डॉ रोहित कुमार, पुलिस उप अधीक्षक कैलाश जिंदल, देशराज गुर्जर, बाला राम जाट, राजू लाल चौधरी, डिप्टी कमांडेंट पवन कुमार जैन एवं राज कमल मीणा।
5 पुलिस निरीक्षक, 9 उप निरीक्षक व 2 सहायक उप निरीक्षक व समकक्ष
पुलिस निरीक्षक ममता मीना, लव कुमार तिवारी, मंजू मीणा, कंचन वर्मा व कंपनी कमांडर सरिता, पुलिस उप निरीक्षक रायसिंह, पांचा राम, अनिल कुमार मीणा, गोपी लाल आर्य, रामप्रसाद शर्मा व प्लाटून कमांडर गोविंद सिंह तथा सहायक उपनिरीक्षक राजेश कुमार एवं संजय कुमार रावत।
31 हैड कांस्टेबल व 35 कांस्टेबल
हैड कांस्टेबल मोहम्मद यूनुस खान, सांवर मल, वीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार, दशरथ सिंह, शंकर लाल, मेघा राम, खेमा राम, बेदा राम, मोहब्बत सिंह, मीठा लाल, राजेश कुमार, नारायण सिंह, कुंदन लाल राठौर, पदम सिंह, लेखराज, निर्मला मीणा, शंकर सिंह, भंवर सिंह, कन्हैया लाल शर्मा, अनूप कुमार, प्रकाश चंद, ओपा राम, महाराज सिंह, सुशील कुमार, श्रवण सिंह, सुरेंद्र सिंह, महेश चन्द सैनी, बृजेश कुमार निगम, रामबीर सिंह एवं चेतन प्रकाश।
कांस्टेबल सुरेश यादव, ज्योति बाला साहू, जितेंद्र कुमार मीणा, मनमोहन मौर्य, रमेश कुमार, सूरजमल, रमेश शर्मा, राकेश कुमार, वीरेंद्र कुमार यादव, राजेंद्र सिंह, सुनीता पटेल, संगीता कुमारी, सीताराम, ओम प्रकाश, नैनी, इंद्र सिंह, सुरेश गहलोत, माया जुयाल, महिपाल चारण, नवनीत कौर मान, संजीव कुमार, बंशीधर, अर्जुन सागर, गिरवर सिंह, शक्ति प्रकाश, नरेश कुमार, सूरजमल यादव, प्रकाश चंद, राजपाल सैनी, नेतराम सैनी, सुरेश कुमार मीणा, श्री राम, सुमेर सिंह, महेश कुमार एवं वीरेंद्र सिंह।
12 मंत्रालयिक कार्मिक
गजेंद्र सैनी, हरिप्रसाद शर्मा, नंदकिशोर मीणा, सुभाष त्रिपाठी, चरणजीत आहूजा, ललित कुमार शर्मा, कैलाश चन्द्र, योगेश कुमार, ओम प्रकाश वर्मा, ज्ञान चंद कुमावत, कुलदीप कौशिक एवं अमित राज जैमन।
3 years ago | [YT] | 3
View 0 replies
Click On Reality Official
#rajasthan #sirohi #SirohiNews
सिरोही में बनेगा मिनी सचिवालय
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने दी मंजूरी
50 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति, तीन किश्तों में जारी होगी राशि
इस भवन का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा
3 years ago | [YT] | 1
View 0 replies
Click On Reality Official
25 अक्टूबर 2022 को सूर्यग्रहण के चलते मंदिरों में रहेंगे पट बंद!
3 years ago | [YT] | 1
View 0 replies
Click On Reality Official
राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर
राजस्थान बीजेपी ने दिया विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी को ज्ञापन
बीजेपी ने ज्ञापन में मांग की है कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे जो आपको उन्होंने व्यक्तिगत रूप से दिए है उनपर जल्द निर्णय ले, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा अभी कानूनी प्रक्रिया का अध्यन चल रहा है जल्द ऐसा ऐतिहासिक फैसला होगा जो राजनीति के इतिहास में मिसाल बनेगा नजीर पेश होगी
3 years ago (edited) | [YT] | 1
View 0 replies
Click On Reality Official
#BREAKING #BreakingNews #Rajasthan
#government #Dipawali #Bonus
राजस्थान के राज्य कर्मचारियों को दीपावली बोनस की घोषणा
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार का कर्मचारियों को तोहफा
3 years ago | [YT] | 1
View 0 replies
Click On Reality Official
#BREAKING #BreakingNews #rajasthan #Police
#Tranferposting order
राजस्थान 149 उप पुलिस अधीक्षक स्तर अधिकारियों के तबादले
पुलिस मुख्यालय द्वारा आदेश जारी किए गए
3 years ago | [YT] | 1
View 0 replies
Click On Reality Official
#BREAKING #News #Rajasthan
राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्यवाही !
प्रदेश का साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही
4 लोगों पर अभियोजन की राजस्थान सरकार ने मंजूरी दी
धारा 153 A और धारा 505 (2) के तहत होगी कार्यवाही
3 years ago | [YT] | 1
View 0 replies
Click On Reality Official
#Rajasthan #GovernoHouse
#Governor #KalrajMishra
#AshokGehlot #ChiefMinister
#CPJoshi #speaker #RajasthanAssembly
राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान की तस्वीर,
3 years ago | [YT] | 1
View 0 replies
Load more