Nehal Virtual School by Utkarsh Classes

Nehal Virtual School के यूट्यूब चैनल पर आपका स्वागत है, जो कक्षा 9वीं से 12वीं तक RBSE बोर्ड (हिंदी और अंग्रेजी माध्यम) में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए सहायक है। NVS राजस्थान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त राज्य का पहला वर्चुअल स्कूल है, जो शिक्षा के क्षेत्र में नए मानक स्थापित कर रहा है। जो विद्यार्थी अपनी स्कूली पढ़ाई के साथ-साथ CUET, NEET/JEE, CLAT, NDA और अन्य प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, उनके लिए NVS एक उपयुक्त विकल्प है।

यह चैनल विशेष रूप से आपकी शैक्षणिक तैयारी को मजबूत बनाने, गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक सामग्री और व्यापक मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए बनाया गया है। हमारे अनुभवी शिक्षक आपकी सहायता के लिए तत्पर हैं।

Channel Offers:
🔴 लाइव कक्षाएं (हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में)
🏃‍♂️ मैराथन और रिवीजन कक्षाएं
📄 पेपर सॉल्यूशन्स
🎭 करियर गाइडेंस अनुभवी शिक्षकों द्वारा और बहुत कुछ!

चैनल को Subscribe करें और Bell Icon पर क्लिक करें।


Nehal Virtual School by Utkarsh Classes

📌youtube.com/live/8itFF0tlpJk
🔥 TRINETRA – ज्ञान ✦ निरंतर ✦ प्रगतिशील
तैयार हो जाइए इस बार कुछ बड़ा होगा I Reminder Set करके जुड़ना न भूलें आज शाम 7:30 PM
‪@UtkarshOnlineTuitions‬

2 months ago | [YT] | 18

Nehal Virtual School by Utkarsh Classes

📌youtube.com/live/8itFF0tlpJk
🔥 TRINETRA – ज्ञान ✦ निरंतर ✦ प्रगतिशील
तैयार हो जाइए इस बार कुछ बड़ा होगा I आप सभी का इंतजार रहेगा 👇
📅 25 July | 7:30 PM

2 months ago | [YT] | 14

Nehal Virtual School by Utkarsh Classes

*ज्ञान का वास्तविक प्रकाश गुरु से प्राप्त होता है, जो हमें अज्ञानता से मुक्त कर जीवन के उच्चतम लक्ष्य तक पहुँचाता है।
आप सभी को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएँ ।*

3 months ago | [YT] | 20

Nehal Virtual School by Utkarsh Classes

*🌟 उत्कर्ष क्लासेस में नई ऊर्जा, नया नेतृत्व! 🌟*
*सुभाष भौमिक होंगे नये सीईओ…*
देश की अग्रणी शैक्षणिक संस्था उत्कर्ष क्लासेस ने आज अपने प्रशासनिक ढाँचे में नई पदोन्नतियों व नियुक्तियों की घोषणा की है। यह एक ऐतिहासिक क्षण है, जो संस्था के दृढ़ नेतृत्व, नवाचार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
🙏 मुझे यह घोषणा करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि:
🔹 श्री सुभाष भौमिक अब उत्कर्ष के नए CEO (chief executive officer) होंगे — सुभाष जी ने पिछले कुछ वर्षों से COO(  chief operating officer) के रूप में अपने अनुभव व नेतृत्व से टीम में नवचेतना का संचार किया है।
🔹 इसके साथ ही कई वरिष्ठ अधिकारियों को प्रमुख जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं —
इसी कड़ी में अब सीबीओ के रूप में कार्य करने वाले अर्पित जी पारीक को चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है जबकि वित्तीय प्रबंधन को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से फ़ाइनेंस हेड विजेंद्र जी शर्मा को चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) के पद पर पदोन्नत किया गया है। शैक्षणिक गुणवत्ता और नवाचार को मजबूती देने हेतु उत्कर्ष की सीनियर फैकल्टी अक्षय गौड़ सर को चीफ एकेडमिक ऑफिसर (सीएओ) की भूमिका सौंपी गई हैं। इनके अलावा तकनीकी व प्रोडक्ट विकास के क्षेत्र में संस्था की अग्रणी भूमिका को बनाए रखने हेतु सीटीओ सौरभ जी जैन को चीफ टेक्नोलॉजी एंड प्रोडक्ट ऑफिसर (सीटीपीओ) नियुक्त किया गया है, वहीं संस्था की विस्तार योजना और विकास की रणनीतियों को गति देने के लिए शशांक जी रावत को चीफ ग्रोथ ऑफिसर (सीजीओ) बनाया गया है।
🔹 मैं अब संस्था के चेयरमैन तथा अनुज तरुण गहलोत अब वाइस चेयरमैन के रूप में मार्गदर्शक की भूमिका निभायेंगे।
यह नेतृत्व संस्था की दीर्घकालीन दृष्टि, कार्यकुशलता व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के मिशन को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा।
🙏 आप सभी शुभचिंतकों व विद्यार्थियों से आग्रह है कि इस परिवर्तन को आत्मीयता से स्वीकार करें और इस नई टीम को अपना आशीर्वाद व सहयोग दें।
*-डॉ निर्मल गहलोत*
फाउंडर एवं चेयरमैन, उत्कर्ष क्लासेस

3 months ago | [YT] | 30

Nehal Virtual School by Utkarsh Classes

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस

👉 प्रतिवर्ष 26 जून को संयुक्त राष्ट्र द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है।
👉 इसका मुख्य उद्देश्य समाज पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरनाक प्रभावों के बारे में जागरूकता का प्रसार करना तथा दुनिया को नशे से मुक्त करना है।
👉 वर्ष 2025 के लिए इस दिवस की थीम "लोग बाधाओं को तोड़नाः सभी के लिए रोकथाम, उपचार और पुनर्प्राप्ति” है।
👉 7 दिसंबर, 1987 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रत्येक वर्ष 26 जून को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया।
👉 इस दिवस की शुरुआत वर्ष 1989 में की गई थी।
👉 26 जून की तारीख को ग्वांगडोंग में लिन ज़ेक्सू द्वारा अफीम व्यापार को समाप्त करने के उपलक्ष्य में चुनी गई है।
👉 संयुक्त राष्ट्र की वर्ल्ड ड्रग रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक स्तर पर अवैध ड्रग का मूल्य प्रतिवर्ष 322 बिलियन अमेरिकी डॉलर है।
👉 भारत सरकार का सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग 26 जून 2025 को डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र, नई दिल्ली में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है
👉 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान (एनएमबीए) चलाया जा रहा है,जो वर्तमान में देश के सभी जिलों में संचालित है, जिसका उद्देश्य युवाओं में मादक द्रव्यों के सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करना है।
👉 अब तक, एनएमबीए ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से 15.78+ करोड़ लोगों को मादक द्रव्यों के सेवन के प्रति जागरूक किया गया है, जिनमें 5.26+ करोड़ युवा और 3.31+ करोड़ महिलाएँ शामिल हैं।

3 months ago | [YT] | 9

Nehal Virtual School by Utkarsh Classes

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
👉 प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (11वाँ संस्करण )का आयोजन किया जाता है।
👉 “योग” शब्द संस्कृत मूल युज से लिया गया है जिसका अर्थ है “शामिल होना”, “जुड़ना” या “एकजुट होना”, जो मन और शरीर की एकता, विचार और क्रिया, संयम और तृप्ति, मानव और प्रकृति के बीच सामंजस्य और स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के लिए एक समग्र दृष्टिकोण का प्रतीक है।
👉 विश्व स्तर पर सर्वप्रथम वर्ष 2015 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया था।
👉 11 दिसंबर, 2014 को ‘संयुक्त राष्ट्र महासभा’ के 69वें सत्र के दौरान एक प्रस्ताव पारित करके 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस/विश्व योग दिवस के रूप में मनाए जाने के लिये मान्यता दी गई थी।
👉 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की स्थापना के लिए मसौदा प्रस्ताव भारत द्वारा प्रस्तावित किया गया था और रिकॉर्ड 175 सदस्य देशों द्वारा इसका समर्थन किया गया था। इस प्रस्ताव को सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महासभा के 69वें सत्र के उद्घाटन के दौरान अपने संबोधन में पेश किया था, जिसमें उन्होंने कहा था: "योग हमारी प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है। योग मन और शरीर, विचार और क्रिया की एकता का प्रतीक है।
👉 इस दिवस के लिए वर्ष 2025 की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग' है ।
👉 योग को प्राचीन भारतीय कला के एक प्रतीक के रूप में देखा जाता है।
👉 जीवन को सकारात्मक और ऊर्जावान बनाए रखने में योग महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
👉 21 जून 2025 को विशाखापत्तनम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समन्वित सामान्य योग प्रोटोकॉल सत्रों का आयोजन किया जाएगा।

3 months ago | [YT] | 32

Nehal Virtual School by Utkarsh Classes

रानी लक्ष्मीबाई
👉 रानी लक्ष्मीबाई का जन्म 19 नवंबर, 1835 को काशी के असीघाट (वाराणसी) में हुआ था।
👉 इनका बचपन का नाम 'मणिकर्णिका' रखा गया परन्तु प्यार से मणिकर्णिका को 'मनु' पुकारा जाता था।
👉 पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने मार्शल आर्ट का औपचारिक प्रशिक्षण भी लिया, जिसमें घुड़सवारी, निशानेबाजी और तलवारबाज़ी शामिल थी।
👉 मनु के साथियों में नाना साहब (पेशवा के दत्तक पुत्र) और तात्या टोपे शामिल थे।
👉 14 साल की उम्र में मनु का विवाह झाँसी के महाराजा गंगाधर राव नेवालकर से हुआ, जिनकी पहली पत्नी का बच्चा होने से पूर्व ही निधन हो गया था जो सिंहासन का उत्तराधिकारी होता, अतः मणिकर्णिका झाँसी की रानी, लक्ष्मीबाई बन गई।
👉 रानी लक्ष्मीबाई ने एक पुत्र को जन्म दिया जिसकी जन्म के तीन महीने बाद ही मृत्यु हो गई। बाद में दंपति ने गंगाधर राव के परिवार से एक बेटे दामोदर राव को गोद ले लिया।
👉 रानी लक्ष्मीबाई स्वतंत्रता के लिये भारत के संघर्षशील बहादुर योद्धाओं में से एक थीं।
👉 1853 ई. में जब झाँसी के महाराजा की मृत्यु हो गई, तो लॉर्ड डलहौजी ने गोद लिये गए बच्चे को उत्तराधिकारी के रूप स्वीकार करने से इनकार कर दिया और व्यपगत के सिद्धांत (Doctrine of Lapse) को लागू करते हुए राज्य पर कब्ज़ा कर लिया।
👉 18 जून, 1858 को युद्ध के मैदान में लड़ते हुए वे वीरगति को प्राप्त हो गई।
👉 भारतीय राष्ट्रीय सेना ने अपनी पहली महिला इकाई वर्ष 1943 में शुरू की तथा इसका नाम झाँसी की बहादुर रानी के नाम पर रखा गया था।

3 months ago | [YT] | 43

Nehal Virtual School by Utkarsh Classes

📢 उत्कर्ष टॉपर फेलेसिटेशन सेरेमनी – 11 जून

प्रिय टॉपर्स,

हमारी 90%+ टॉपर्स की मेहनत और सफलता का जश्न मनाने के लिए हम 11 जून, 4:00 PM को उत्कर्ष कॉम्प्लेक्स में टॉपर फेलेसिटेशन सेरेमनी का आयोजन कर रहे हैं। इस समारोह में हम उन सभी टॉपर्स को आमंत्रित कर रहे हैं जिन्होंने 90% और उससे ऊपर अंक प्राप्त किए हैं। 🎉

🎯 क्या करना है:

इस फॉर्म को पूरी तरह से भरें।

आधार कार्ड और मार्कशीट को सेरेमनी के दिन साथ लाना अनिवार्य है।

⏳ फॉर्म भरने की आखिरी तारीख: 10 जून
📅 सेरेमनी की तारीख: 11 जून | 🕓 समय: 4:00 PM
📍 स्थान: Utkarsh Complex

💥 यह अवसर आपके सफलता के जश्न का है, और हम इसे आपके साथ मनाने के लिए तैयार हैं!

सभी 90%+ टॉपर्स से निवेदन है कि फॉर्म भरें और इस अद्वितीय अवसर का हिस्सा बनें।
Link: forms.gle/hA8Rnmd6GLA1Dv8t7

4 months ago | [YT] | 30

Nehal Virtual School by Utkarsh Classes

विश्व पर्यावरण दिवस
⚫️ प्रतिवर्ष 5 जून को पर्यावरण की रक्षा हेतु सम्पूर्ण विश्व में जागरूकता फैलाने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) मनाया जाता है।
⚫️ इस कार्यक्रम की शुरुआत वर्ष 1972 में खराब पर्यावरणीय परिस्थितियों और उसके बढ़ते दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए की गई थी।
⚫️ कोरिया गणराज्य विश्व पर्यावरण दिवस 2025 की मेज़बानी करेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य वैश्विक स्तर पर प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना है।
⚫️ वर्ष 2025 के लिए पर्यावरण दिवस का विषय " प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करना" है।
⚫️ वर्ष 2018 में भारत ने ‘बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन’ (Beat Plastic Pollution) थीम के साथ विश्व पर्यावरण दिवस के अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम की मेज़बानी की थी।
⚫️ वायु (प्रदूषण निवारण और नियंत्रण) अधिनियम, 1981 [Air (Prevention and Control of Pollution) Act, 1981] ‘वायु प्रदूषक’ को वातावरण में मौजूद किसी भी ठोस, तरल या गैसीय पदार्थ के रूप में परिभाषित करता है, जो मनुष्य या अन्य जीवित प्राणियों या पौधों या संपत्ति या वातावरण के लिए हानिकारक हो सकता है।
⚫️ वायु प्रदूषण हार्ट अटैक अथवा हृदयघात के कारण होनी वाली मौतों में से एक-चौथाई मौतों तथा स्ट्रोक, श्वसन संबंधी बीमारियों, फेफड़ों के कैंसर के कारण होने वाली कुल मौतों में से एक-तिहाई के लिए ज़िम्मेदार है।
⚫️ सतही ओज़ोन प्रदूषण (Ground-level ozone pollution) के कारण वर्ष 2030 तक फसलों की पैदावार लगभग 26 प्रतिशत तक कम होने की आशंका है।
⚫️ भारत ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (National Clean Air Programme-NCAP) का प्रारूप तैयार कर इसे लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य वायु गुणवत्ता निगरानी नेटवर्क को बढ़ाने के अलावा वायु प्रदूषण की रोकथाम, नियंत्रण और उन्मूलन करना है।

4 months ago | [YT] | 48

Nehal Virtual School by Utkarsh Classes

Congratulations Bacchooo.... for such an amazing performance in RBSE 10th Board 2025! 🥳
Nehal Virtual School की तरफ से उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। 🎉

4 months ago | [YT] | 64