बांस का एक टुकड़ा जब हुनरमंद हाथों से गुज़रता है, तो वह ‘सुर’ बन जाता है। पीलीभीत की विश्व प्रसिद्ध GI टैग प्राप्त बांसुरी सिर्फ एक उत्पाद नहीं, बल्कि सदियों पुरानी एक साधना है।
5 बजे जब पेपर ख़त्म होने का समय होता, तो पापा 4 बजे से ही गेट पर खड़े हो जाते थे। एक पैकेट बिस्कुट और एक बॉटल ठंडा पानी हाथ में पकड़े। ये भी नहीं पूछते थे कि कैसा रहा एग्ज़ाम, बस ये कहते थे — "सब पढ़े हुए से आया या नहीं?"
उसके बाद पूरे रास्ते पूछते थे — "कुछ तो खा लो? मुंह कितना सूख गया है। परेशान नहीं होना है, पापा साथ हैं तुम्हारे... रिज़ल्ट चाहे जो हो।"
Study Motivation
ग्लोबल धुन का लोकल एड्रेस : पीलीभीत, उत्तर प्रदेश
बांस का एक टुकड़ा जब हुनरमंद हाथों से गुज़रता है, तो वह ‘सुर’ बन जाता है। पीलीभीत की विश्व प्रसिद्ध GI टैग प्राप्त बांसुरी सिर्फ एक उत्पाद नहीं, बल्कि सदियों पुरानी एक साधना है।
अगर आप संगीत प्रेमी हैं या कला के कद्रदान, तो पीलीभीत आपकी ट्रैवल लिस्ट में ज़रूर होना चाहिए। आइये और देखिए कैसे एक साधारण लकड़ी वैश्विक संगीत रचती है।
@UPGovtOfficial @liveupsnews @tiwariritesh1574 @StudyMotivationR @Exampur__Official @Superclimaxacademy. @thespeedcoaching @uttarpradesh
4 weeks ago | [YT] | 2
View 0 replies
Study Motivation
कभी कम, कभी ज़्यादा
कभी आधा सा रहा
कभी सच कभी झूठ
कभी वादा सा रहा
ना किस्मत , ना दुआ
ना मेहनत काम आई
जो मेरा था , वो
मुझसे दूर जाता ही रहा...✍️✍️
रितेश तिवारी
3 months ago | [YT] | 1
View 0 replies
Study Motivation
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय 🌻
7 months ago | [YT] | 7
View 0 replies
Study Motivation
5 बजे जब पेपर ख़त्म होने का समय होता,
तो पापा 4 बजे से ही गेट पर खड़े हो जाते थे।
एक पैकेट बिस्कुट और एक बॉटल ठंडा पानी हाथ में पकड़े।
ये भी नहीं पूछते थे कि कैसा रहा एग्ज़ाम, बस ये कहते थे —
"सब पढ़े हुए से आया या नहीं?"
उसके बाद पूरे रास्ते पूछते थे —
"कुछ तो खा लो? मुंह कितना सूख गया है। परेशान नहीं होना है, पापा साथ हैं तुम्हारे... रिज़ल्ट चाहे जो हो।"
अब ज़िंदगी का एग्ज़ाम हर रोज़ चलता है, पापा।
यहाँ कोई इंतज़ार नहीं करता आपकी तरह,
कोई नहीं कहता —
"कुछ खा लो, मुंह कितना सूख गया है!!"
@tiwariritesh1574 @Exampur__Official @rankersgurukullive @PW-Foundation @RWATUITIONCLASSES @jaunpur
@Superclimaxacademy. @thespeedcoaching @wifistudybyUnacademy @StudyIQEducationLtd @rkumarstudy2485
7 months ago | [YT] | 6
View 0 replies