Ram's Beautiful Collections.


The Conclusion

Story
एक किसान और कुत्ता साथ- साथ रहता था। कुत्ता किसान के साथ खेत पर जाता और घर की रखवाली करता।
एक दिन रात को बरसात होती रही और कुत्ता बाहर न निकल सका । रात को वह किसान की चारपाई के बिलकुल साथ सो गया । सुबह जब किसान की आंखों खुली और उसने ज्यों ही अपना बायां पैर नीचे रखना चाहा त्यों ही किसी नें उसे काट लिया।
जब किसान नें देखा कि वह उसका कुत्ता ही था जो उसे बहुत बुरा लगा और उसने कुत्ते से बात नहीं की । कुत्ता किसान को छोड़कर कहीं चला गया क्योंकि जिसके लिए वह जान तक देने को तैयार रहता था उसी को काट लिया।
शिक्षा:-1. सोते समय किया जाने वाले कार्य के लिए दिमाग जिम्मेवार नहीं होता है।
2. पशु पक्षियों के साथ रहते हुए भी निजता बनाये रखनी चाहिए।

1 year ago | [YT] | 3

The Conclusion

केवल एक दिन हिन्दी दिवस समारोह पर करोड़ों खर्च करने की बजाय यदि देश के " माननीय उच्च न्यायालयों " में अधिवक्ता हिन्दी में बहस करें तो हिन्दी को स्वयं ही 'राष्ट्र भाषा ' का दर्जा मिल सकता है।

1 year ago | [YT] | 2

The Conclusion

सीखने की प्रक्रिया का अंत,
मानो निर्जीव शरीर को ढोना ।
पत्थरों के निर्माण की प्रक्रिया ,
उपरोक्त सामग्री की पुष्टि करता है ।।

2 years ago | [YT] | 1

The Conclusion

मृत्रोप्रान्त घटना
यह एक सत्य अनुभव है। मृत्यु के दोरान एक अकल्पनीय दर्द होता है। शरीर मानो दो हिस्सों में बंट जाता है। एक हिस्सा दिमाग व एक बाकी शरीर। बाकी वाला हिस्सा गायब हो जाता है जिससे शरीर को दिमाग संभाल नहीं सकता और कोमा में चला जाता है, यही मृत्यु हो जाती है, यही डाक्टर दर्द से राहत दिला कर जीवन दान देते हैं।

2 years ago | [YT] | 2

The Conclusion

भूगर्भीय हलचलों से प्लेट आपस में टकराती है तो जो वाष्प खाली जगह में इकट्ठा थे वे प्लेटो की रगड़ से तरल मे बदल कर दरारों द्वारा बाहर निकल आते हैं । कहीं कहीं तो ठीक ऊपर और कहीं, कई कई किलोमीटर दूर कुवो के रूप में पृथ्वी के ऊपरी भाग पर नजर आते है वजह है प्लेटो के ऊपर की चट्टानों का अत्याधिक सघन व कडा होना जिसको कि फाड सकने में यह द्रव असमर्थ होता है।

2 years ago | [YT] | 1

The Conclusion

बहुत समय पहले मिडिल क्लास के बच्चों को पढ़ाते समय एक बच्चे ने पूछा था कि क्रूड ऑयल कैसे शुक्षम या बडे जीवो के अवशेष एक जगह पर इकट्ठा होने व तेल के कुवों में बदले होंगे ।

* प्रश्न यह है कि वह कोन सी शक्ति थी जिसने कि इतने अवशेषों को एक जगह पर इकट्ठा किया ? *

# क्रूड ऑयल पर जितनी भी थ्योरीज है इस प्रश्न पर मोन है #
क्या आप समझा सकते हैं श्रीमान ?

2 years ago | [YT] | 1

The Conclusion

@ चमचागीरी झाडना😸😸😸😸कभी-कभी ज्यादा अक्लमंदी बेशर्मी का एवज़ बन जाती है।

2 years ago | [YT] | 0