Let’s learn together, grow together, and create something truly meaningful together — with full sincerity and full joy.
---
ॐ सह नाववतु ।
सह नौ भुनक्तु ।
सह वीर्यं करवावहै ।
तेजस्वि नावधीतमस्तु मा विद्विषावहै ।
ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ॥
Meaning:
1. Om, together may we move (in our studies — teacher and student),
2. Together may we relish what we study,
3. Together may we perform our study with energy and dedication,
4. May our learning be filled with brilliance, and never cause division or misunderstanding,
5. Om Peace, Peace, Peace.
---
As a student, I used to chant this mantra before every meal. Now, it has become the mantra of my life and this channel.
But I’m someone who loves to live with joy and ease.
If you’re too serious, maybe a traditional gurukul is the right place for you.
Your guru here is pretty 'cool', my friends.
And if you ask me, you should be too.
There’s nothing to gain from fights and over-seriousness.
The real joy of life lies in lightness.
AyushKaari
मितरों, ये चैनल चैकआउट कीजिए. @Banarasi_Science इसमें अब हम निर्बाध रूप से साइंस की बकैती किया करेंगे. कोशिश रहेगी कि कम से कम सीरियस होकर, अधिक से अधिक फन किया जा सके. इसका इंस्टाग्राम अकाउंट भी इसी नाम से मिल जाएगा.
कल मज़े-मज़े में इसे लॉन्च कर दिया. आई नो, काफी कैज़ुअल है मामला. लेकिन आयुषकारी भी हमने ऐसे ही शुरू किया था. धीरे-धीरे बेहतर करते चलेंगे. आप लोग बताइएगा और क्या किया जाए वहां.
इस चैनल @AyushKaari पर और बेहतर लॉन्ग फॉर्म कॉन्टेंट ही आएगा, जैसा पहले आता था. बस साइंस को किसी चेहरे से मुक्त करके और ज़्यादा स्कोप एवं स्केल का विस्तार करने की कोशिश है बनारसी साइंस. अभी हम कुछ लोग ही थोड़ा बहुत करेंगे. आगे और बेहतरीन लोग भी जुड़ेंगे. देखते हैं, कहां तक जाती है कहानी.
श्री गणेशाय नम:
ये रही पहली वीडियो.
NASA and ISRO's NISAR Satellite, Explained - https://youtu.be/2A3G3Rd1xKo
4 months ago | [YT] | 197
View 23 replies
AyushKaari
Must watch for rationalists, believers, liberals, fundamentalists, traditionalists and anyone with an open mind.
Link - https://youtu.be/Yj9dv-POE4s?si=13uPz...
Do check out @SchoolofCommons . They are mainstreaming informed conversations for Indian audience in Hindi.
And ye apan likh rahe hain english me😂
4 months ago (edited) | [YT] | 49
View 6 replies
AyushKaari
वक्त लगता है इस तरह की रिसर्च, राइटिंग और वीडियो एडिटिंग में. बहुत सारे लोगों ने बहुत सारी मेहनत की है, थोड़ी मेहनत आप करिए इसे क्लिक करके एक-डेढ़ मिनट देखिए.
Abhishek, @divyanshi_sumrav and Team @curistaan have worked really hard for this detailed explainer documentary on Dalai Lama and Tibet.
इसे देखकर बताइये कैसी लगी ये वीडियो. अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें 🌸
5 months ago | [YT] | 71
View 1 reply
AyushKaari
@curistaan ने फाइनली अपनी जगह बनाने की शुरुआत कर दी है दोस्तों. इस अकेली वीडियो की रीच बहुत बेहतरीन रही. अब ज़्यादातर इंटरनेशनल अफेयर्स के वीडियोज आप वहाँ देखने ही जायें.
हम अप्रैल से जून 2025 तक हम कुछ प्रयोग कर रहे थे. उसके नतीजे आपको जल्द ही बतायेंगे किसी दिन.
एक पक्की बात ये है कि आपको इन अलग-अलग चैनल्स पर अपनी पसंद के वीडियोज मिलेंगे ज़्यादातर. और मेरी पसंद के सबसे बेहतरीन वीडियोज देखने हैं तो @curistaan और @divyanshi_sumrav के चैनल्स को सब्सक्राइब कर लीजिए.
@AyushKaari का भी उचित इंतज़ाम किया जाएगा. बतियायेंगे इन नियर फ्यूचर.
सादर,
आयुष यादव
8:40 pm, 2 July 2025
गौतम बुद्ध नगर
नोएडा, उत्तर प्रदेश
5 months ago | [YT] | 53
View 5 replies
AyushKaari
Prof. Aloke Kumar और Shubhanshu Shukla ने IISc Bangalore में साथ में साइंस पढ़ी, टेलिस्कोप से तारे देखे. आलोक सर को सुनिए, वो शुभांशु के बारे में दिलचस्प बातें बता रहे हैं.
5 months ago | [YT] | 31
View 1 reply
AyushKaari
Guys we were live on our another channel...
Ab khatam ho chuka hai.
Kuchh random funny and informative science videos yahan bhi aayenge. Dekhte rahna Banarasi Vigyan.
youtube.com/live/OC7tDyYOLTU?si=KT5Raqbx9c35f0I9
5 months ago (edited) | [YT] | 121
View 9 replies
AyushKaari
Ready for the launch 🚀 First Indian astronaut on the International Space Station. Shubhanshu Shukla.
Full video on his story and AX-4 mission coming soon...
5 months ago | [YT] | 733
View 3 replies
AyushKaari
भारत से पहली बार International space station कोई एस्ट्रोनॉट जा रहा है. उनका नाम है शुभांशु शुक्ला.
ये स्पेस में इंडिया के नए अध्याय की शुरुआत हो रही है. आप लोगों में कोई एक्साइटमेंट नाम की चीज़ है या सब सनसनी की भेंट चढ़ गई?
कुछ किया जाये इस मौके पे कि घर बैठे सिर्फ़ रील्स भांजनी है?
6 months ago | [YT] | 76
View 21 replies
AyushKaari
इलॉन मस्क और ट्रम्प के झगड़े से साइंस एंड टेक्नोलॉजी में भी काफ़ी सिचुएशंस पैदा होंगी. स्पेस से लेकर इलेक्ट्रिक, ai और तमाम कटिंग एज सेक्टर्स में जहाँ मस्क लीड कर रहे हैं, वहाँ असर पड़ेगा.
अभिषेक कुमार ने @curistaan पर इनकी लड़ाई को लेकर कुछ बढ़िया इनसाइट्स दिए हैं.
वीडियो देखें - https://youtu.be/8iG-G0O-0js?si=il1n4...
हम इस चैनल पर मस्क के काम से जुड़ी कुछ स्पेसिफिक वीडियोज प्लान कर रहे हैं. आप बताइए क्या देखना चाहेंगे. मस्क की बायोग्राफी और कुछ डॉक्युमेंट्रीज देखकर ठीक ठाक समझ है हमारी. पहले भी काफ़ी कुछ पढ़ रखा है. उनका ये बिहेवियर नया नहीं है, ये एक पैटर्न का हिस्सा है. आप बताइए आपको क्या जानने का मन है, हम वैसी कुछ वीडियोज बनाने की कोशिश करेंगे मस्क और उनके काम से जुड़ी. तब तक आप @curistaan देखिए.
6 months ago | [YT] | 107
View 9 replies
AyushKaari
ये न्यूक्लियर वेपन्स वाली वीडियो पर मिक्स्ड प्रतिक्रिया है. कुछ लोगों को लगता है कि हमने साइंस से मुंह फेर लिया है. तो बता दें, दोस्तों ऐसा नहीं है. पता नहीं आप साइंस को कितना प्यार करते हैं, लेकिन एक बात दिल में बिठा लीजिए मेरे बारे में. मैं प्रयोगधर्मी आदमी हूं, लेकिन लॉयल भी बहुत हूं.
नई चीज़ें ज़रूर ट्राय करते रहता हूं, लेकिन पुराने संबंध रेयरली तोड़ता हूं. कुछ समय का ब्रेक ज़रूर लेता हूं अक्सर, उनसे नए सिरे से चीज़ें शुरू करने के लिए. साइंस का कॉन्टेंट रुका है, क्योंकि कुछ अच्छा तैयार करने की तैयारी है. शेर दो कदम पीछे लेता है वाला कथन नहीं दोहराउंगा.
मैं शेर नहीं हूं, मैं टाइगर हूं. मुझे मज़ा नहीं आता, तो मैं नहीं बनाता हूं साइंस वाली वीडियोज़. वो सब समझने में बहुत समय लगता है. दिनों और हफ्तों का मंथन चलता है. तब जाके एकाध वीडियो वैसी बन पाती है. और तब तक मैं विचारों का बांध थामे नहीं रख सकता. आप देखकर इग्नोर कर सकते हैं, अगर आपको ये पसंद नहीं है तो. मुझे तो बहुत मज़ा आ रहा है. और इस चैनल का एक की उद्देश्य है, अपने मज़े दूसरों से शेयर करना. न कि दूसरों के मुताबिक अपने मज़े डिफाइन करना.
और सुनिए, आपको पसंद आई हो, चाहे न आई हो, अपनी राय हमें ज़रूर बताएं.
और एक बात और सुनिए. आई लव यू टू. मुझे पता है कि वो सब आपके प्यार जताने का तरीका है.
हां, तो ऐसे लिखना मेरे प्यार रिवर्ट करने का तरीका है. यहां कोई फॉर्मेलिटी की उम्मीद मत रखिए अब. वो सब जंजाल हमने गंगा में बहा दिए काशी के किसी घाट से.
और ये लीजिए, अब मुंह लटकाए जाने से अच्छा है कि ये ढंग के कुछ वीडियोज़ भी देखिए:-
Willow, Google's Game changer Quantum Chip - https://youtu.be/2VC1C_yzva0
Future of ISRO and Space Technology - https://youtu.be/JL9UCPf45Vc
AI and the Future of Work - https://youtu.be/ps6a0NHu26g
DRDO's Anti Drone Technology, Explained - https://youtu.be/ZY3On83sXNQ
इनपर आ रहे व्यूज़ देखिए,
फिर बनाइए अपनी राय
अभी के लिए चलता हूं
शुक्रिया, शुभरात्रि, टाटा, बाय-बाय
Ps - ये इमेज एक ऐतिहासिक इमेज है. ऐसी एक और फोटो गांधी के साथ है आइंस्टाइन की. जिन्हें पता है उन्हें संदेश समझ आया होगा. जिन्हें नहीं पता, उन्हें थोड़ी और मेहनत करने की ज़रूरत है. एकाध गूगल सर्च या परप्लेक्सिटी से काम हो जाएगा.
6 months ago | [YT] | 171
View 26 replies
Load more