श्री श्याम प्रभु की नियमित अराधना, धर्म प्रचार एवं जन-कल्याण की प्रबल आकांक्षा लेकर सन् 1968 के शुभ नक्षत्रों में पुज्यनीय बाबा बृजवासी जी के सान्निध्य में स्वर्गीय विनोद कुमार सांगरवाला ने रांची नगर के श्याम भक्तों के साथ मिलकर ‘श्री श्याम मण्डल’ रांची की स्थापना की थी।
स्थापना काल के प्रारम्भ में एकादशी संकीर्तन भक्तविृन्दों के आवास पर आयोजित किये जाते थे, तत्पश्चात् दीवान कुन्जलाल कन्हैया लाल की ठाकुरबाड़ी में एवं उसके बाद में श्री बड़ेलाल जी की ठाकुरबाड़ी में एवं कालांतर में श्री श्याम मंदिर में एकादशी संर्कीतन आयोजित होने।प्रभु कृपा से मण्डल को अपने बाल्य-काल के दूसरे ही वर्ष में अनन्य श्याम भक्त पं. काशी राम जी शर्मा हिसार का पूर्ण सान्निध्य एवं आर्शीवाद मिला. प्रभु प्रेरणा से हमारे मण्डल ने रांची में एक भव्य श्याम मन्दिर के निर्माण का संकल्प लिया। प्रभु कृपा और गुरुवर के आर्शीवाद से 02.02.2005 को भव्य श्री श्याम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित हुआ
Khatu Shyam Ji