यह एक गैर सरकारी संस्था है. हमारा प्रयास है देश के युवाओं को अपनी संस्कृति, धरोहर, पर्यावरण, कौशल विकास, योग, राष्ट्रीय विकास और दिन-प्रतिदिन की घटनाओ के प्रति जागरूक करना और उनमे रोज़गार सृजन की क्षमता का विकास कर उनकी उन्नति करना .