बहुजन समाज पार्टी (BSP) की स्थापना 1984 में कांशीराम ने की थी। यह दलितों, पिछड़ों और वंचित वर्गों के सशक्तिकरण पर केंद्रित है। बीएसपी की नेता मायावती हैं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री के रूप में सेवा दी। पार्टी सामाजिक न्याय और समानता की विचारधारा पर आधारित है।
🐘🐘🐘💪💪💪💯🌹


Pooja singh

बहिनजी बाक़ी नेताओ से क्यों अलग हैं? आयरन लेडी ऐसे हीं नहीं बोला जाता।

आप सोचते होंगे कि आजाद परिंदा “बहिनजी-बहिनजी” क्यों करता है, जबकी आज के समय हर छपरी चंदू गैंग में चला जा रहा🙃

ये जो बहिनजी के सामने खड़े हैं इनका नाम नसीमुद्दीन सिद्दीकी है, जो अभी कांग्रेस से इस्तीफ़ा दिए हैं।

ये बीएसपी सरकार में दूसरे नम्बर की हैंसियत रखते थे, रुतबा था, कई मंत्रालय लगभग 18 विभाग थे इनके पास। जो आज तक किसी को नहीं मिला था। इनकी औक़ात से ज़्यादा सम्मान दिया गया था।

2017 विधानसभा चुनावों में लोगों से रुपये लिए, ये अवैध गाय काटने वाले बूचड़खाने चलाते हैं,

ये सब बहिनजी को पता चला तो बहिनजी ने इन्हें तुरंत पार्टी से बाहर कर दिया। और इनकी वैल्यू जीरो हो गई।

बहिनजी अनुशासन हीनता बर्दास्त नहीं करती। ऐसे ही स्वार्थी लालची नेताओ को बहिनजी ने बाहर किया। अब उनकी वैल्यू कहीं नहीं है।

वहीं और पार्टी हैं, जो समीकरण के चक्कर में ग़लत व्यक्ति को निकालना तो दूर उसके पक्ष में खड़े हो जाते हैं।

मैं दलित समाज के हर व्यक्ति से कहूँगा कि राजनीति में बसपा पार्टी को मजबूत रखो जो ना हिंसा की पक्षधर ना जाति -धर्म की बस आम जनता के हितों की बात करती।

मात्र बसपा ही पार्टी है, जो अच्छा प्रदेश व देश बना सकती।

अब ये बूचड़खाना चलाने वाले, कोई मूर्खों की पार्टी में जाएँगे 😁
‪@mayawatifansclub9893‬ ‪@bahujansamajparty_BSP‬ ‪@Aradhyasingh-y3x‬ ‪@PunyaPrasunBajpaiindia‬ ‪@TV9UPUK‬ ‪@bharatsamachartv‬ ‪@poojatvnews‬

2 days ago | [YT] | 3,600

Pooja singh

बहन कु मायावती जी सम्पति बनाये है परिवार वाद करती हैं बीजेपी से मिली हुई है बाकी नेता अपनी सम्पति से अनाथ आश्रम खोलेंगे बीजेपी से लड़ने के लिए अखाड़ा बना रहे है ‪@mayawatifansclub9893‬ ‪@bahujansamajparty_BSP‬ ‪@Aradhyasingh-y3x‬ ‪@bharatsamachartv‬ ‪@ANINewsIndia‬ ‪@TV9UPUK‬ ‪@PunyaPrasunBajpaiindia‬ ‪@poojatvnews‬

3 days ago | [YT] | 2,362

Pooja singh

मुम्बई नगरपालिका चुनावों मे यानि BMC चुनावों मे भाजपा और शिन्दे वाली शिवसेना ने उद्दव ठाकरे वाली शिवसेना को हरा दिया और अगला मेयर भाजपा का बनना लगभग तय है। कांग्रेस भाजपा को हराने के लिए अलग लड़ी थी । वोट % इस प्रकार रहा :

भाजपा + शिन्दे वाली शिवसेना = 28.03 + 12.79 = 40.82 %

उद्दव ठाकरे वाली शिवसेना + मनसे = 22.93 + 6.01 = 28.94%
कांग्रेस = 12.03 %

अगर उद्वव ठाकरे वाली शिवसेना व मनसे के साथ कांग्रेस भी मिलकर लड़ती तो ये वोट 28.94 + 12.03 = 40.97 %

सपा भी अलग लड़ी थी

यानि भाजपा वाले गुट से ज्यादा वोट उद्धव ठाकरे और कांग्रेस गुट को मिलते लेकिन कांग्रेस सपा को तो भाजपा को हराना हैं और बी टीम बसपा और औवेसी को प्रसारित करवाना है। इतनी सी बात यूपी के लोगो को समझ नहीं आई कि लड़ाई भाजपा को हराने या जीताने की नही है बल्कि अपनी जीत के लिए लड़नी होती है। अगर कहना है तो कहिये कि कांग्रेस सपा ही भाजपा की बी टीम हैं, ये फार्मूला यहाँ काम नही करेगा क्या घोंचू दिमाग वालो ? #followersシ゚ #everyone #highlight #bsp ‪@bahujansamajparty_BSP‬ ‪@AmbedkaritePeoplesVoice‬ ‪@mayawatifansclub9893‬ ‪@Aradhyasingh-y3x‬ ‪@bharatsamachartv‬ ‪@poojatvnews‬

5 days ago | [YT] | 4,079

Pooja singh

मैं कैसे छोड़ दूं बहन मायावती जी को अकेला जब उनके संघर्ष को देखता हूं तो दिल छोड़ने के लिए नहीं मानता हैं ‪@AmbedkaritePeoplesVoice‬ ‪@bahujansamajparty_BSP‬   @poojatvnews 

1 week ago | [YT] | 3,501

Pooja singh

बसपा प्रमुख मायावती ने एक बार फिर चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) उनके लिए मुश्किल पैदा कर रही है। उन्होंने दावा किया कि कांशीराम जी ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी बनाया था, और अब BSP को कमजोर करने की साजिश चल रही है। मायावती ने यह बयान उस समय दिया जब पार्टी के भीतर और चुनावी प्रक्रिया को लेकर गंभीर सवाल उठाए जा रहे थे।

#Mayawati #BSP #EVM #ElectionConcerns #BSPLeadership #BSPWeakening #KanshiramLegacy

1 week ago | [YT] | 4,343

Pooja singh

देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश की चार चार बार रही मुख्यमंत्री, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आयरन लेडी माननीय सुश्री बहन कु. मायावती जी को उनके 70वें जन्मदिन पर हार्दिक बधाई।

दलित, पिछड़े और शोषित वर्ग की आवाज़ बनने वाली माननीया बहन जी ने सामाजिक न्याय और समानता के लिए अपना अद्वितीय योगदान दिया है।

बाबा साहब अंबेडकर जी के सपनों को साकार करने के उनके प्रयास, हर संघर्षशील व्यक्ति के लिए प्रेरणा हैं। उनके नेतृत्व में बसपा ने हाशिए पर खड़े समाज को सशक्त बनाया। हम प्रार्थना करते हैं कि उनका जीवन दीर्घायु हो और वे समाज के हित में ऐसे ही कार्य करती रहें।

माननीय बहन जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 💐🎂‪@bahujansamajparty_BSP‬ @poojatvnews

1 week ago | [YT] | 4,260

Pooja singh

जंगल राज कानून व्यवस्था नेट शासन प्रशासन के लिए
#चड_गुंडो के छाती पर बटन दबेग #हाथी पर 🐘🐘🐘‪@Aradhyasingh-y3x‬ ‪@bahujansamajparty_BSP‬ ‪@mayawatifansclub9893‬ ‪@bharatsamachartv‬ ‪@AmbedkaritePeoplesVoice‬ @poojatvnews

1 week ago | [YT] | 516

Pooja singh

कल बहनजी का जन्मदिन है| सवाल ये है कि किसकी बहनजी का जन्मदिन है, क्या ये देश में किसी को भी बताने की जरूरत पड़ेगी कि यहाँ किस बहनजी की बात हो रही हैं - बिल्कुल भी नही, क्योंकि सबको पता है कि जब भारत के किसी भी राज्य का आदमी आदर से किसी महान हस्ति के लिए बहनजी शब्द का इस्तेमाल करता है, तो वो सिर्फ यूपी की चार बार की पुर्व मुख्यमंत्री मायावती जी के बारे मे ही कह रहा होता है| बहनजी बनना आसान नही होता, मायावती जी के लिए भी बहनजी बनना आसान नही रहा होगा, सारा जीवन समाज के लिए, उसकी भलाई के लिए सोचने समझने और संघर्ष करने के बाद कोई इतना सम्मान पाता है कि स्वत: मुँह से बहनजी शब्द निकलता है|

ये सम्मान उनकी खुद की कमाई है और जो लोग उनको बदनाम करने की नापाक कोशिशे करते है कि उन्होने मान्यवर साहेब का मिशन डूबो दिया है, उन कंजरो को जाकर कह दो कि बहनजी के बिना वो मिशन भी अधूरा था, बहनजी ने यूपी मे जो मेहनत की थी, ये मिशन तभी सही तरीके से चमका था और आसमान की बुलंदियों को छुने लगा था| मान्यवर साहेब ने बहनजी को अपने जीते जी 2001 मे ही अपनी मंशा जाहिर कर दी थी कि उनके बाद बसपा पार्टी सुप्रीमो बहनजी बनेगी| 2002 मे लखनऊ मे एक रैली मे भी स्पष्ट कर दिया था कि अब उनको इस बात की चिंता नही है कि उनके बाद इस मिशन को कौन सम्भालेगा, जैसे मायावती ने उतरप्रदेश को सम्भाला है वैसे ही पूरे देश को भी सम्भालेगी|

अपनी सीट पक्की करने के चक्कर मे भाजपा, कांग्रेस, सपा , आप, राजद, बीजेडी या टीएमसी आदि मे मिलकर सांसद विधायक या मंत्री बनना तो बहुत आसान है लेकिन किसी दलित आदिवासी समाज के नेता का बहनजी बनना लगभग #नामुमकिन सा है| मुमकिन होता तो उनके दर्जे के कई दलित आदिवासी समाज से कई महान नेता और भी मिल जाते लेकिन उनके लेवल के कोई आसपास भी नही फटकता, सभी अपनी 1-2 सीट और अपने मंत्री पद की दौड़ में थाली के बैंगन बनकर लुढ़कने को तैयार दिखते है।

बहुजन समाज मे पिछले 78 साल मे किसी महिला ने वो मुकाम हासिल नही किया है जो बहनजी ने किया है| महिलाओं को तो छोड़िये उन पर हजार तरह के प्रतिबंध लगे होते है, पिछले 7 8 सालो मे बाबा साहेब और मान्यवर साहेब के अलावा किसी पुरूष ने भी बहनजी के समकक्ष खड़ा होने की काबिलियत नही दिखाई क्योंकि जब वो किसी मुकाम तक पहुँचने की तरफ आगे बढ़ता दिखा, उनके लालच उनको भाजपा सपा आप या कांग्रेस के द्वार पर ला खड़ा कर गए| ये लालच तो बहनजी को भी पिछले 40 - 45 सालो से मिल ही रहे होगे, लेकिन उनको खरीदना नामूमकिन है। बसपा नेता बनाने की फैक्टरी बन गई, नेता तैयार हुआ और टिकट के लिए बिक गया क्योंकि बसपा मे रहकर जिनको जीतने की गारंटी कम लगती है, वो मालदार पार्टियों के साथ मिलते रहते हैं। हार का एक कारण गरीबी और बिकाऊ व बहकाऊपन भी हैं क्योंकि समाज चुनावो के समय आज तक बिकाऊ भी साबित हुआ है और बहकाऊ भी|

बहनजी बनना आसान होता तो हर गाँव मे एक दो बहनजी तो जरूर होती, हर जिले मे अनेको बहनजी होती, हर राज्य मे अपनी अपनी बहनजी होती लेकिन नही है क्योंकि वैचारिक तौर पर इतना दृढ़ होना आम आदमी के बस की बात नही है| तुम्हारे हजार सवाल होगे, कुछ सही हो सकते है, कुछ निराधार आरोप हो सकते है लेकिन किसी मे इतनी हिम्मत नही है कि कोई अपने घर से किसी महिला को बहनजी बनने के लिए खुला आसमान दे दे, महिलाएं भी नई नई ड्रेसो मे फोटो खिंचवा सकती है, बहस कर सकती है, मॉडर्न विचार होने की दिखावटी बाते कर सकती है, अपने घरो मे सुनामी तक ला सकती है लेकिन वैचारिक तौर पर दृढ़ विचारो वाली बहनजी नही बन सकती|

बहनजी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद से बहुजन समाज के हौसले उँचे कर रखे है, एक विरासत खड़ी कर चुकी है, जितना आप हम सोच सकते है उससे कहीं आगे की सोच रखकर अम्बेड़करवाद को एक अमिट पहचान दे चुकी है| जय भीम कहने मे अब डर नही लगता बल्कि गौरव की अनुभूति होती है और नालायक, बेवकूफ और बिकाऊ लोग कहते है कि बहनजी ने मान्यवर का मिशन बर्बाद कर दिया है| अभी भी देश में करोड़ो स्वाभिमानी लोग है जो बहनजी के चेहरे की मुस्कान देखकर ही उर्जा से भर जाते हैं, बहनजी उनके लिए बाबा साहेब और मान्यवर कांशीराम साहेब की तरह ही प्रेरणा स्रोत है। (रिपोस्ट) #Jai_Bhim #everyone #followersシ゚ #highlight #दिलबाग_सिंह

1 week ago | [YT] | 2,667

Pooja singh

बहनजी ने सरधना की घटना पर यह साफ कर दिया कि बसपा की राजनीति पीड़ित की जाति नहीं बल्कि उसकी सुरक्षा और न्याय से जुड़ी होती है।
#महिला_सुरक्षा_पर_बहनजी‪@mayawatifansclub9893‬ ‪@Aradhyasingh-y3x‬ ‪@bahujansamajparty_BSP‬ @poojatvnews

1 week ago | [YT] | 2,734

Pooja singh

जनाब बसपा कोई गमले में उगा पौधा नही है जो यूँ ही उखाड़ दिया जायेगा, ये वटवृक्ष हैं।
बसपा की औकात उसके विधायको या सांसदो की ताकत से अंदाज नहीं लगा सकते, बसपा की ताकत देश के हर राज्यों में फैले इसके कई करोड़ अम्बेड़करवादी समर्थक है। दलाल और बिकाऊ नेता आते जाते रहते हैं, उनको दूसरी पार्टियों में टिकट तो मिल सकता है लेकिन आत्मसम्मान बाहर रखकर जाना पड़ता है।
👇अब तो टीवी अखबार वाले भी मजबुरी में ही सही मगर बसपा की बात करनी पड़ ही रही हैं। पुष्पा फिल्म का डॉयलाग " झुकेंगा नही" बसपा के लिए फिट बैठता हैं। ‪@mayawatifansclub9893‬ ‪@Aradhyasingh-y3x‬ ‪@poojatvnews‬

2 weeks ago | [YT] | 2,755