A painter uses a brush to brief his imagination, a sculptor uses a hammer to give shape, an architect builds his dreams on his projects, and we at HUNGAMA MEDIA GROUP, open the Gateway to Bollywood,MARATHI,BHOJPURI,HOLLYWOOD and allow you to have a complete look into the actors lives, mahurats, films, premiers, parties,Birthday,movie, fashion & style, and all that happens in and around the entertainment industry.
Welcome on board the channel 'HUNGAMA MEDIA GROUP' and experience the fun of having everything at your fingertips, and take a glance into the real life of the Indian Film Industry, UNCUT and RAW, as it is......
Subscribe to HUNGAMA MEDIA GROUP and be a part of the exciting world of the Silver Screen and live your dreams with the Stars! You can ask us for more videos on your favorite Channel HUNGAMA MEDIA GROUP!
Be a part of the Screen world and know your Stars personally, their journey, be a part of their ups-downs, and enjoy the greatest film producing experience from
Hungama Media Group
1 week ago | [YT] | 2
View 0 replies
Hungama Media Group
आईआईटी बाबा के लिए दो शब्द 😜
6 months ago | [YT] | 0
View 0 replies
Hungama Media Group
https://youtu.be/Rmrl-O3Jk84?si=xKZQG...
11 months ago | [YT] | 0
View 0 replies
Hungama Media Group
आज मेरे अनमोल दूसरा पुत्र एक साल का हो गया है और आज हम श्रेयांश के जन्मदिन पे पटना में हू आप लोग अपना आशीर्वाद दीजिए मेरे छोटे बेटा श्रेयांश को। भगवान आपको दीर्घायु प्रदान करें और जीवन में सदा खुशहाली रखें। जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं श्रेयांश बेटा।
1 year ago | [YT] | 4
View 1 reply
Hungama Media Group
1 year ago | [YT] | 3
View 0 replies
Hungama Media Group
#rromeo #letmelove #rromeoletmelove #kyunhum #screenshotdigital
1 year ago | [YT] | 1
View 0 replies
Hungama Media Group
गुंजन पंत की फिल्म "प्यार भइल हिंदुस्तान से" जल्द होगी दर्शकों के बीच, पटना में आज ट्रेलर हुआ रिलीज़ .!
सामने अगस्त का महीना है और यह महीना हमारी आज़ादी के त्यौहार के तौर पर दुनियाभर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाता है । इस महीने में हमारे देश के युवाओं में देशभक्ति उफ़ान पर होती है , और इसी उफान को समेटकर एक फ़िल्म बनाई गई है :प्यार भइल हिंदुस्तान से"। इस फ़िल्म की अभिनेत्री गुंजन पंत ने पटना में ट्रेलर रिलीज़ के मौक़े पर जमकर पटनाइट्स की तारीफ़ किया , और उन्होंने कहा कि जब भी वे पटना आती हैं उन्हें यहां से जाने का मन ही नहीं करता। गुँजन कहती हैं कि - उनको लगता है कि पटना से उन्हें प्यार हो गया है और हां प्यार से याद आया कि हमारी फ़िल्म "प्यार भइल हिंदुस्तान से" एक बेहतरीन फ़िल्म बनी है जिसका सोल मोटिव प्यार ही है । मैंने अबतक सैकड़ों फिल्मों में काम किया है लेकिन इस देशभक्ति से लबरेज़ फ़िल्म में काम करने का मज़ा ही कुछ और था। फ़िल्म बेहद मनोरंजक बनी है और इसको आप अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर थियेटर में देख सकते हैं। गुँजन ने इस मौके पर फ़िल्म के संगीत की जमकर तारीफ़ किया और उन्होंने कहा कि गाने इस फ़िल्म की जान हैं । म्यूजिक डायरेक्टर ने इस फ़िल्म की म्यूजिक के लिए जो डेडिकेशन दिखाया है वह क़ाबिले तारीफ़ है । इस फिल्म के निर्देशक गोपल पाठक है ।
Link - https://youtu.be/UjEZnAbDxYM
एक तरफ़ जहां बॉलीवुड में भारत पाकिस्तान के रिश्तों पर आधारित सन्नी देओल की फ़िल्म ग़दर 2 रीलीजिंग के लिए तैयार है वहीं भोजपुरी में बनी फिल्म "प्यार भइल हिंदुस्तान से" भी रीलीजिंग के लिए तैयार है । फ़िल्म अगस्त के महीने में ही रिलीज़ भी की जाएगी । यह फ़िल्म भी भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर ही आधारित है । इस फ़िल्म का भव्य ट्रेलर पटना में आज रिलीज़ किया गया जिसमें फ़िल्म के कास्ट एवम तकनीशियन के अलावा मीडिया समूह से भी बड़ी मात्रा में लोग उपस्थित थे । ब्लूम लोट्स यूनिवर्सल प्राइवेट लिमिटेड प्रेजेंट्स इस फ़िल्म की टीआरपी आजकल बहुत हाई चल रही है क्योंकि पहली बार फ़िल्म डिस्ट्रीब्यूशन में उतरी इस कम्पनी ने फ़िल्म को एक बेहद बड़ी रकम देकर सारे राइट्स अपने नाम कराया है । जो कि यह भोजपुरी के बदलते दौर में एक बेहद चौंकाने वाला निर्णय दिखाई दे रहा है । ब्लूम लोट्स यूनिवर्सल प्राइवेट लिमिटेड के इस निर्णय की चर्चा चहुँओर सुनाई दे रही है । यह कम्पनी अबसे फ़िल्म निर्माण, संगीत और फ़िल्म के ऑल राइट्स खरीदने के लिए मार्केट में जानी जाएगी । इस फ़िल्म प्यार भइल हिंदुस्तान से में भोजपुरी फिल्मों के पुराने जमाने के एक्शन हीरो विराज भट्ट अपने एक्शन अवतार के साथ सिल्वर स्क्रीन पर दुबारा से वापसी करते हुए दिखाई देंगे । उनके साथ बतौर अभिनेत्री गुंजन पंत भी नज़र आने वाली हैं । पटना में आज इस फ़िल्म का ट्रेलर बेहद ही भय तरीके से ब्लूम लोट्स मुज़िक पर रिलीज़ किया गया जहाँ उपस्थित फ़िल्म तकनीशियन और क्रिटिक्स ने एक स्वर में फ़िल्म के ट्रेलर को सराहा और अपनी अपनी शुभकामनाएं दीं । इस फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है ।
2 years ago | [YT] | 0
View 0 replies
Hungama Media Group
प्रणव वत्स और त्रिधा चौधरी के सक्सेस पार्टी में जुटे सितारों ने जमकर किया धुआँ धुआँ .!
बॉलीवुड के फेमस गीतकार प्रणव वत्स लिखित वीडियो सॉन्ग ''धुआँ धुआँ'' ने सक्सेस पार्टी में भी जमकर सुर्खियां बटोरा। इस वीडियो सॉन्ग के सक्सेस पार्टी में इस गाने से जुड़े सभी कलाकार व तकनीशियनों ने जमकर मज़े किए व एक दूसरे को बधाई दिया। सक्सेस पार्टी में जमकर इस गाने पर ठुमके लगाए गए । इस ''धुआँ धुआँ'' गाने में नज़र आई बॉबी देओल की ''आश्रम'' वेब सीरीज फेम बबिता अभिनेत्री त्रिधा चौधरी ने अपने स्टनिंग लुक से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया । त्रिधा ने इस मौके पर उपस्थित मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि गाना सक्सेस होने की बहुत ख़ुशी है , इसे केवल क्लब सॉन्ग के तौर पर ना देखा जाए । इसे कहीं भी एंजॉय किया जा सकता है।आप ड्राइव करते हुए , मॉर्निंग वॉक करते हुए भी इस गाने को गुनगुना सकते हैं। त्रिधा ने यह भी बताया कि प्रणव के साथ बहुत पहले से वो गाने में काम करना चाहती थी लेकिन संयोग अब बना । त्रिधा से इस गाने के डांसिंग स्टेप के बारे में पूछने पर बताया कि वो बेसिकली क्लासिकल डांसर हैं यदि प्रैक्टिस का और समय मिला होता तो इससे भी बेहतर प्रदर्शन निकलकर सामने आ सकता था।फिर भी जितना मौका मिला उतने में भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिलना इस यूनिट के मनोबल को बढ़ाने का काम करेगा । गीतकार प्रणव वत्स पहलीबार इस वीडियो अल्बम में अभिनय करते नज़र आये है। मै खास कर प्रणव वत्स और विनोद पालीवाल को तहे दिल से धन्यवाद देता हु जिन की वजह से ये गाना सुपर हिट हो चुकी है उन के बगैर ये गाना फिल्माना मुश्किल था ।
''धुआँ धुआँ '' सांग को रिलीज़ हुए आज 3 दिन हुए और इस सॉन्ग ने दो मिलियन व्यूज़ पार कर दिया है । इस सॉन्ग के निर्माता विनोद पालीवाल, अनवर शेख व वृन्दा भंडारी हैं । इस गाने को प्रसिद्ध गायक नकाश अज़ीज़ ने अपनी आवाज़ दिया है वहीं इस धुआँ धुआँ को संगीत से विवियन रिचर्ड ने सजाया है। इस गाने को देव थापे व ऋषि कुमार ने कोरियोग्राफ़ किया है । धुआँ धुआँ के डीओपी अंकित मिश्रा और रवि पालीवाल हैं । धुआँ धुआँ को मनोज मगर द्वारा संपादित किया गया है । जबकि इस गाने के क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं श्रुति शुक्ला, कास्टिंग डायरेक्टर निखिल चौधरी, प्रोजेक्ट डिजाइनर संतोष कुमार सोनू हैं। गाने को कनिशा फिल्म्स क्रिएशन और वी बी इवेंट्स एंड प्रोडक्शंस के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। धुआँ धुआँ के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।
2 years ago | [YT] | 7
View 0 replies
Hungama Media Group
प्रणव वत्स का वीडियो ''धुआँ धुआँ'' हुआ वायरल 2 मिलियन व्यूज पार
हालिया रिलीज़ हुए सॉन्ग ''धुआँ धुआँ'' ने रिलीज़ के साथ ही अच्छे खासे व्यूज पाने शुरू कर दिए हैं। इसे दर्शकों का अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है । विदित हो कि सॉन्ग के रिलीज़ के अभी 72 घण्टे से भी कम समय हुआ है और व्यूज लगभग 2 मिलियन के आसपास पहुँच गया है । इस रिस्पॉन्स से इस गीत से जुड़े सभी कलाकार व तकनीशियन के बीच हर्ष की लहर दौड़ गई है । उम्मीद यही है कि अगले कुछ ही दिनों में इस सॉन्ग को और बेहतर व्यूज मिलेंगे और यह जल्द की व्यूज के मामले में कीर्तिमान स्थापित करेगी ।
www.instagram.com/p/Cr2xB61OHEK/
ज़ी म्यूज़िक प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुए प्रणव वत्स लिखित सॉन्ग ''धुआँ धुआँ'' में आवाज दिया है नकास अज़ीज़ ने वहीं संगीत से सजाया है विवियन रिचर्ड ने । वहीं इस सॉन्ग में आश्रम फेम त्रिधा चौधरी ने अपने नृत्य कला से बेहतरीन शमाँ बांध दिया है जिनके साथ नज़र आ रहे हैं प्रणव वत्स । दर्जनों फिल्मों व वेब सीरीज़ में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकी त्रिधा चौधरी ने इस गीत के हर स्टेप को , हर रिदम के साथ साथ अपने कदमताल मिलाए हैं । वहीं उनका बखूबी साथ दिए हैं प्रणव वत्स । अब देखना यह है की आने वाले समय मे प्रणव वत्स और त्रिधा चौधरी पर फिल्माए गए इस वीडियो सॉन्ग का रिस्पांस कैसा रहता है ।
www.instagram.com/p/Cr2kPyLBTYF/
https://www.youtube.com/watch?v=eCXqM...
''धुआँ धुआँ'' वीडियो अल्बम के निर्माता विनोद पालीवाल ,अनवर शेख और वृन्दा भंडारी है। वीडियो में प्रणव वत्स के साथ आश्रम फेम बॉलीवुड अभिनेत्री त्रिधा चौधरी हैं। प्रणव व त्रिधा के इस जोड़ी को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। इस गाने को प्रसिद्ध गायक नकाश अज़ीज़ ने गाया है, गीत प्रणव वत्स ने लिखे हैं, विवियन रिचर्ड द्वारा खूबसूरती से संगीतबद्ध, देव थापे द्वारा कोरियोग्राफ किया गया, देव थापे और ऋषि कुमार द्वारा निर्देशित, डीओपी अंकित मिश्रा और रवि पालीवाल हैं, मनोज मगर द्वारा संपादित, क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं श्रुति शुक्ला, कास्टिंग डायरेक्टर निखिल चौधरी, प्रोजेक्ट डिजाइनर संतोष कुमार सोनू हैं। गाने को विनोद पालीवाल, अनवर शेख और वृंदा भंडारी ने कनिशा फिल्म्स क्रिएशन और वी बी इवेंट्स एंड प्रोडक्शंस के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।
www.facebook.com/prannav7/videos/215405171247916
Ashram fame Babita with Pranav Vatsa earns 2 million views in just 2 days on "Dhuaan Dhuaan".!
Pranav Vatsa video "Dhuaan Dhuaan" goes viral, crosses 2 million views
The recently released song "Dhuaan Dhuaan" has started garnering good views as soon as its release. It is getting a good response from the audience. Be aware that less than 72 hours have passed since the release of the song and the views have reached around 2 million. Due to this response, a wave of happiness has spread among all the artists and technicians associated with this song. It is expected that in the next few days this song will get better views and it will set a record in terms of views soon.
The song "Dhuaan Dhuaan" written by Pranav Vats released on Zee Music platform, has been sung by Nakaas Aziz and composed by Vivian Richard. And in this song, Ashram fame Tridha Chowdhary has tied the best shaman with her dancing skills, with whom Pranav Vats is seen. Tridha Chowdhary, who has proved her mettle in dozens of films and web series, has matched every step of this song with every rhythm.At the same time, Pranav Vats has supported him very well. Now it remains to be seen how the response of this video song filmed on Pranav Vats and Tridha Chowdhary will be in the coming times.
www.instagram.com/p/Cr2kPyLBTYF/
https://www.youtube.com/watch?v=eCXqM...
"Dhuaan Dhuaan" video album is produced by Vinod Paliwal, Anwar Shaikh & Vrinda Bhandari . The video features Ashram fame Bollywood actress Tridha Choudhury with Pranav Vatsa. People are also asking this pair of Pranav and Tridha a lot.This song is sung by famous singer Nakash Aziz, Lyrics written by Pranav Vatsa, Beautifully composed by Vivian Richard , Choreographed by Dev Thape , Directed by Dev Thape & Rishi Kumar, DOP is Ankit Mishra & Ravi Paliwal, Manoj Magar Edited By, Creative Producer is Shruti Shukla , Casting Director is Nikhil Chaudhary , Project Designer is Santosh Kumar Sonu.The song is produced by Vinod Paliwal, Anwar Sheikh and Vrinda Bhandari under the banner of Kanisha Films Creations, and We Be Events & Productions . PRO Sanjay Bhushan Patiyala.
2 years ago | [YT] | 2
View 0 replies
Hungama Media Group
अब बटरफ्लाई मूवी वर्ल्ड म्यूजिक कंपनी के साथ जुड़ेगी भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री .!
भोजपुरी फिल्मों की दुबारा से दर्शकों के बीच मे बढ़ती लोकप्रियता आजकल नए मेकर लोगों में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है । अब एक अंतराल के बाद से भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में फिर से लोग जुड़ने लगे हैं और नए नए प्रयोग भी कर रहे हैं । इसी कड़ी में एक नई म्यूजिक कम्पनी बटरफ्लाई मूवी वर्ल्ड का आगाज़ जल्द ही होने जा रहा है । यह कंपनी मार्केट में आने से पहले ही अपने चैनल पर प्रसारण के लिए मैटेरियल का एक बैंक जमा कर चुकी है जिसमें लगभग 100 से अधिक गानों का अपना म्यूजिक बैंक ऑडियो और वीडियो फॉर्मेट के साथ तैयार कर रखा है । इन एल्बम में आज की तारीख के लगभग सभी गीतकार व संगीतकार सहित गायक के गीत मौजूद हैं। बटरफ्लाई मूवी वर्ल्ड ने " सपना कॉटेज" नाम से अपना वेब सीरीज भी तैयार कर रखा है । वहीं कम्पनी की तैयारी आने वाले दिनों मे जल्द ही फ़िल्म निर्माण मे भी उतरने की भी है। कंपनी बटरफ्लाई मूवी वर्ल्ड का हेड ऑफिस लखनऊ मे एवं कर्पोरेट ऑफिस अंधेरी ( मुंबई ) मे जल्द ही खुल रहा है । जिसकी सूचना जल्द ही सबके साथ साझा की जाएगी । भोजपुरी और हिंदी फिल्मों के ऑडियो वीडियो और सैटेलाइट राइट भी लेगी ये कंपनी। अधिक संभावना यही है कि इसी महीने में इस कंपनी की ग्रैंड ओपनिंग कर दी जाएगी।
बटरफ्लाई मूवी वर्ल्ड म्यूजिक कंपनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर लखनऊ के जैबियान ग्रुप के मशहूर बिल्डर मंजर खान एवं कंपनी के सी.ई.ओ भोजपुरी फिल्मों के जाने माने निर्देशक संजय वत्सल हैं । यह सब जानकारी प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दी एक प्रेस विज्ञप्ति में ।
2 years ago | [YT] | 1
View 0 replies
Load more