One Beat Hospital

One Beat is an N G O working for humanity especially for the weaker section of India. One Beat is running a hospital at Bhira Lakhimpur Kheri UP also an orphan home for the children who are neglected by the society or parent less children.


One Beat Hospital

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात – चार प्रमुख मुद्दों पर हुई चर्चा

लखनऊ, 19 नवम्बर 2025।
आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविन्दर सिंह, वन बीट मेडिकल ग्रुप के चेयरमैन सरदार बहादुर सिंह, जीएम राजदीप सिंह, ओर्नेट होटल के एस.पी. सिंह और व्यवसायी सरदार हरप्रीत सिंह ने सौजन्य मुलाकात की।

मुलाकात में चार प्रमुख विषयों पर चर्चा हुई—

1. जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम सिखों के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर रखने का अनुरोध, क्योंकि इस वर्ष उनकी 350वीं शहीदी वर्षगांठ है।

2. लखनऊ में प्रस्तावित ‘विरासत-ए-खालसा’ परियोजना का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने की मांग।

3. क्षेत्रीय विकास और पर्यटन को ध्यान में रखते हुए पलिया एयरपोर्ट को जल्द से जल्द संचालित करने का आग्रह।

4. तराई क्षेत्र की जल समस्याओं के समाधान हेतु शारदा नदी परियोजना को तुरंत शुरू कराने का अनुरोध।

मुख्यमंत्री जी ने सभी विषयों को ध्यानपूर्वक सुना और आवश्यक कार्रवाई के लिए सकारात्मक आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री जी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

1 month ago | [YT] | 13

One Beat Hospital

साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह सेवा समिति के पदाधिकारीयों व वन बीट मेडिकल ग्रुप भीरा खीरी का 13 सदस्यीय शिष्ट मंडल ने उत्तराखंड राज्य के महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल सरदार गुरमीत सिंह जी से उनके लखनऊ आगमन पर भेंट की।।

समिति के सदस्यों ने महामहिम राज्यपाल महोदय जी से निवेदन किया कि वर्ष 2025 में साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज जी को शहीद हुए 350 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में उत्तर प्रदेश का सिख समाज यह चाहता है कि जेवर नोएडा में नवनिर्मित जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखा जाए एवं यह एयरपोर्ट श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज जी को समर्पित किया जाए।।

शिष्टमंडल की अगुवाई कर रहे समिति के अध्यक्ष सरदार त्रिलोचन सिंह द्वारा माननीय राज्यपाल महोदय के संज्ञान में लाया कि समिति के सदस्यों ने पूर्व में उपरोक्त मांग के संबंध में उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल महोदया तथा माननीय मुख्यमंत्री जी को भी एक ज्ञापन सौंपा है।।

श्री सिंह ने उत्तराखंड के राज्यपाल महोदय जी को निवेदित होते हुए कहा कि आप सिख समाज का गौरव है एवं वरिष्ठ प्रतिनिधि हैं आप अपनी संस्तुति माननीय प्रधानमंत्री जी एवं राज्य सरकार उत्तर प्रदेश को भी प्रेषित करें ताकि यह कार्य संपन्न किया जा सके।।
महामहिम राज्यपाल महोदय जी ने सिख समाज के प्रस्ताव को सराहा एवं आवश्यक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।।
वन बीट संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष व जिला खीरी सिख समुदाय के प्रतिनिधि सरदार बहादुर सिंह ने बताया कि वह गुरु जिन्होंने अपने पूरे परिवार को इस वतन की खातिर न्योछावर कर दियाl ऐसे महापुरुष के नाम पर यदि जेवर एयरपोर्ट का नाम रखा जाता है तो वह केवल सिख समुदाय ही नहीं पूरे हिंदुस्तान समाज के लिए गर्व की बात होगी.

Hashtags:
#onebeathospital
#GuruTegBahadur
#SikhPride
#SikhHeritage
#SikhHistory
#UttarPradeshNews
#UttarakhandGovernor
#IndianSikhCommunity

5 months ago | [YT] | 3

One Beat Hospital

वन बीट मेडिकल ग्रुप के संस्थापक सरदार बहादुर सिंह को 12 जुलाई 2025 को चंडीगढ़ में आयोजित छठे एंटरप्रेन्योर एंड अचीवर अवॉर्ड 2025 में एक्सीलेंस इन फिलैंथ्रॉपी के लिए सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन्हें पंजाब के राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया और राज्यसभा सांसद सरदार सतनाम सिंह संधू द्वारा प्रदान किया गया।

Hashtags:
#ExcellenceInPhilanthropy
#SardarBahadurSingh
#onebeathospital
#EntrepreneurAward2025
#HealthcareForAll
#SocialImpactIndia
#ProudMomentIndia

5 months ago | [YT] | 3