About Us
Welcome to NEWS TIMES JHARKHAND, your definitive source for the latest news and updates from the heart of Jharkhand. We bring you in-depth, reliable coverage on everything that matters—from local events and community stories to significant political developments and breaking news. Our mission is to keep you informed and connected to the pulse of Jamshedpur and the entire state.
Connect With Us
Email: newstimesjharkhand@gmail.com
Phone: +91 7004779409
Facebook: newstimesjharkhandthemirror
Location: Jamshedpur, Jharkhand
News Times Jharkhand The Mirror
न लगेगी डिग्री न इंटरव्यू! झारखंड में अब सिर्फ 7वीं पास वालों के लिए निकली सरकारी वर्दी की भर्ती...
झारखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। झारखंड होम गार्ड विभाग ने वर्ष 2025 के लिए 1614 पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। सबसे खास बात यह है कि इस भर्ती में न कोई इंटरव्यू लिया जाएगा और न ही बड़ी डिग्री की जरूरत है। केवल 7वीं या 10वीं पास उम्मीदवार भी इस सरकारी वर्दी को पहनने का सपना पूरा कर सकते हैं।
इस भर्ती के अंतर्गत कुल 1614 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें—
•1276 पद रूरल होम गार्ड (ग्रामीण क्षेत्र – रांची) के लिए
•169 पद अर्बन होम गार्ड (शहरी – पुरुष) के लिए
•169 पद अर्बन होम गार्ड (शहरी – महिला) के लिए निर्धारित हैं।
शैक्षणिक योग्यता:
•रूरल होम गार्ड: न्यूनतम 7वीं पास
•अर्बन होम गार्ड: न्यूनतम 10वीं पास
आवेदन की तिथि व प्रक्रिया:
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जून 2025 से शुरू होगी और अंतिम तिथि 30 जून 2025 रखी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी झारखंड पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट jhpolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा:
1 जनवरी 2025 की स्थिति में—
•न्यूनतम आयु: 19 वर्ष
•अधिकतम आयु: 40 वर्ष
सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु में छूट दी जाएगी।
कैरेक्टरिस्टिक्स:
•पुरुष (जनरल, ओबीसी, बीसी):
•लंबाई: 162 सेमी, सीना: 79 सेमी (फुलाकर 84 सेमी)
•(एससी, एसटी):
•लंबाई: 157 सेमी, सीना: 76 सेमी (फुलाकर 81 सेमी)
महिला (सभी वर्गों के लिए):
•लंबाई: न्यूनतम 148 सेमी
सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹200 रखा गया है। इस भर्ती में केवल शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Test) के आधार पर चयन होगा। किसी भी प्रकार का साक्षात्कार (Interview) नहीं लिया जाएगा।
7 months ago | [YT] | 0
View 0 replies
News Times Jharkhand The Mirror
पलामूः जिला पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों युवकों के पास से दो देसी कट्टा और गोली बरामद किया है.
दरअसल, पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि लेस्लीगंज के थाना क्षेत्र के भकासी के रहने वाले सुनील कुमार के पास अवैध हथियार मौजूद हैं और उसकी गतिविधि संदिग्ध है. इसी सूचना का आलोक में लेस्लीगंज थाना की पुलिस सुनील कुमार के घर पर सर्च अभियान के लिए पहुंची थी.
पुलिस को देख सुनील कुमार भागने लगा पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ा और उसके पास से एक देसी कट्टा और गोली को बरामद किया. गिरफ्तार सुनील कुमार ने लेस्लीगंज थाना की पुलिस के बाद बताया कि उसके एक दोस्त के पास भी अवैध हथियार मौजूद है.
सुनील कुमार द्वारा मिली जानकारी के बाद पुलिस ने लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के चनैगिर में छापेमारी की और मौके से करण कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया. करण कुमार के पास से पुलिस ने देसी कट्टा और गोली को बरामद किया. पूछताछ के दौरान दोनों ने पुलिस को कई जानकारी दी है जिसके बाद पुलिस आगे के सर्च अभियान चला रही है. पुलिस दोनों दोस्तों को हथियार सप्लाई करने वाले व्यक्ति की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस के अनुसार दोनों युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे.
लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों दोस्तों के पास से हथियार बरामद हुआ है. पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इधर पलामू की छतरपुर थाना की पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए फोटो पोस्ट करने को लेकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
7 months ago | [YT] | 0
View 0 replies
News Times Jharkhand The Mirror
जमशेदपुर में महुवा शराब की सप्लाई को ले कर हो सकती है बड़ी घटना
झारखंड जमशेदपुर में दिनांक 17 फरवरी 24 को टूइला डूंगरी में रवि खेड़ा के घर पर नुंजे काले द्वारा जो बिरशानगर से महुवा शराब का कारोबारी है के द्वारा रवि खेड़ा के घर पर जा कर धमकी दी जिसके बाद दोनो पक्षों में मार पीट हुई और दोनो पक्षों को चोट लगा मगर मामला एम जी एम हॉस्पिटल से थाने तक नहीं पहुंचा, सूत्रों ने बताया नूंजे काले द्वारा हर रोज टूइला डूंगरी में महुवा शराब का सप्लाई गोलमुरी में
किया जाता है जिसका विरोध रवि खेड़ा के द्वारा किया गया जिसके बाद मार पीट की घटना हुई , गोलमुरी थाने की भूमिका संदिग्ध हो सकती है बड़ी गैंगवार
1 year ago | [YT] | 1
View 0 replies
News Times Jharkhand The Mirror
अयोध्या मे भगवान श्री राम की मूर्ति
2 years ago | [YT] | 5
View 0 replies
News Times Jharkhand The Mirror
न्यूज़ सेवन बिहार झारखंड के पत्रकार स्व सुनील कुमार ने अपने जीवन में सभी को हँसाते रहे और आज वो हमारे बिच नहीं है! भगवान इस दुख की घड़ी में परिवार के सदस्यों को हिम्मत दे, और सुनील जी की आत्मा को शांति प्रदान करें, न्यूज़ टाइम्स झारखंड की टीम की तरफ से श्रद्धा सुमन अर्पित!
3 years ago | [YT] | 1
View 0 replies