आसपास के तमाम खबरों से जुड़े रहने के लिए देखते रहे जीवन तक न्यूज़ अपने आसपास का खबर शेयर करें जीवन तक न्यूज़ व्हाट्सएप 9608788733#jeevantaknews #muzaffarpur #bihar #gaighat



Jeevan tak News

एम एस केशरी पब्लिकेशन द्वारा 20 दिसम्बर 2025 को कवि सम्मेलन का आयोजन डाइट काँलेज रामबाग मुजफ्फरपुर बिहार में किया जा रहा है।

#एम_एस_केशरी पब्लिकेशन को वर्तमान समय में पूरे भारत देश में सशक्त व विश्वनीय पब्लिकेशन के रूप में जाना जाता है। पब्लिकेशन द्वारा हर माह काव्यगोष्ठी, कवि सम्मेलन, कविता - विडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है वही ई पत्रिका, साझा संकलन, एकल पुस्तकें प्रकाशित किया जाता है। पब्लिकेशन की संस्थापिका मुस्कान केशरी का एकमात्र उद्देश्य है कि नवोदित व वरिष्ठों को एक मंच पर एक जैसा सम्मान मिले और हर किसी की प्रतिभा को निखारना का अवसर भी दिया जाए। इसी उद्देश्य के साथ पब्लिकेशन विगत कई वर्षो से सक्रिय रूप से कार्यरत हैं, साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक क्षेत्र में अपना बहूमूल्य योगदान दे रही है। इस #कवि_सम्मेलन में मुजफ्फरपुर से देवेंद्र कुमार, सुजाता शर्मा, स्वेता मौर्य, भावना भूषण, तुषार कुमार, मोतिहारी से डाॅ फैज़ शाकिर, चाँद कुमार और बेगूसराय से अवनीश कुमार आमंत्रित किए गए हैं। सम्मिलित होने के लिए सम्पर्क करें 6203124315

#Jeevantaknews #mskeshri #LatestNews #Muzaffarpur #MuzaffarpurNews

1 week ago | [YT] | 0

Jeevan tak News

गायघाट प्रखंड स्थित शुक्रवार को रवि महोत्सव का आयोजन हुआ। इस मौके पर प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इसका विधिवत उद्घाटन गायघाट विधायक कोमल सिंह, प्रमुख श्रवण सिंह, कृषि पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से किया। विधायक कोमल सिंह ने कहा कि किसानों के विकास के लिए सरकार काफी सक्रिय है। किसान कृषि वैज्ञानिकों की सलाह ले जैविक खेती कर अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने किसानों को देश की रीढ़ बताया तथा कृषि रोड मैप की चर्चा की। बीडीओ संजय राय ने कहा कि किसान अन्नदाता हैं। हमें किसानों का आदर करना चाहिए। कहा कि किसान एवं कृषि नहीं तो दुनिया नहीं।
जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के दौरान किसानों की समस्याओं और सुझावों को ध्यानपूर्वक सुनी गयी तथा त्वरित समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये ।इसके पश्चात खाद्य वितरण कार्यक्रम में भाग लेते हुये और खाद्य रिटेलर्स के साथ बैठक कर सुचारु वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिया गया ।कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहें।किसानों के हित और क्षेत्र के विकास के लिए हमारी प्रतिबद्धता निरंतर जारी है।
#gaighat #Jeevantaknews #gaighatnews

3 weeks ago | [YT] | 0

Jeevan tak News

बालिका शिक्षा एवं #बाल_विवाह को समाप्त करने के लिए
कठपुतली कला के माध्यम से जागरूकता


मुजफ्फरपुर के बंदरा प्रखंड के बरियारपुर माझी टोला, बड़गांव पंचायत के बगाही मध्य विद्यालय,तीन जगहों पर कार्यक्रम हुआ।
ज्योति महिला समाख्या एवं मंत्रा4चेंज के माध्यम से बालिका शिक्षा एवं बाल विवाह को लेकर कठपुतली कला के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कठपुतली ने बाल विवाह के मिटाव हो भईया बालिका शिक्षा के बढ़ाव को लेकर जागरूक किया।कठपुतली कलाकार #सुनील_सरला, अनिल कुमार ठाकुर, आदित्य सुमन द्वारा #कठपुतली कला,गीत संगीत, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शिक्षा
के महत्व को बताया और बालिका शिक्षा पर जोर देने के साथ ही
बाल विवाह को को जड़ से समाप्त करने के लिए कला के माध्यम से जागरूक किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से
प्रोफेसर संतोष सारंग, रागिनी कुमारी, रूपा कुमारी, लक्की,सुलेखा,प्रधानाध्यापक नवल किशोर मौजूद थे।

#gaighatvidhansabha #MuzaffarpurNews #muzaffarpursmartcity #BandraNews

4 weeks ago | [YT] | 0

Jeevan tak News

जल्द होगा रतवारा ढोली घाट पुल का निर्माण
रतवारा ढोली पुल निर्माण की कवायद शुरू..! सर्वे टीम पहुंची रतवारा..
#MuzaffarpurNews #ratvara #gaighatvidhansabha #BandraNews

3 months ago | [YT] | 1

Jeevan tak News

गायघाट में रोजगार मेले का हुआ आयोजन, 16 कंपनियों ने लिया हिस्सा, कई युवाओं को मिला रोजगार
#gaighat #garang #MuzaffarpurNews #Jeevantaknews

3 months ago | [YT] | 0

Jeevan tak News

समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
#chhotatvnews #laxmankushwaha #15august #SwatantrataDiwas

4 months ago | [YT] | 0

Jeevan tak News

संत रविदास महासंघ की बैठक मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में कांटी प्रखंड के सदातपुर में हुई बैठक में अगले माह होने वाले रविदास सम्मेलन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय छायाकार ने किया बैठक में स्पष्ट निर्णय हुआ कि सम्मेलन बैरिया स्थित महेश भगत बनवारी लाल में होगा जिसमें जिला के सभी प्रखंड से लोग सम्मिलित हों इसको लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई और तदुपरांत पांच सदस्यीय टीम जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित हुआ टीम जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रत्येक प्रखंड का दौरा करेगा और सम्मेलन को लेकर लोगो को बताने के साथ-साथ सम्मेलन में उपस्थित होने को लेकर आमंत्रित भी करेगा सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए प्रदेश महासचिव जयमंगल राम , सचिव विजय राम विशेष रूप से नजर बनाए रखेंगे और जरूरत के अनुसार राष्ट्रीय टीम का सहयोग लेंगे कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव संतोष कुमार, सचिव राजेश कुमार रंजन, कोषाध्यक्ष संजय राम, प्रदेश महासचिव जयमंगल राम, सचिव विजय राम, जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष नरेश राम, मंतोष कुमार श्रीराम उमेश निराला राजा कुमार समोद राम सुरेन्द्र राम आदि लोग सम्मिलित huy

6 months ago | [YT] | 3

Jeevan tak News

मुख्यमंत्री, बिहार, Nitish Kumar के कर-कमलों द्वारा पुलिस की कार्यक्षमता में वृद्धि एवं पुलिस तंत्र को समृद्ध बनाने हेतु 520 चार पहिया वाहन एवं 98 दो पहिया वाहनों का #लोकार्पण किया गया।


#BiharPolice #Bihar #inauguration #vehicle #policevehicle #HainTaiyaarHum #Bihar

6 months ago | [YT] | 0

Jeevan tak News

एक प्रयास मंच के द्वारा पुरानी गुदड़ी अम्बेडकर नगर में भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की 134वी जयंती मनाई गई मंच के संस्थापक संजय रजक ने कहा की 14 अप्रैल 1891 के दिन भारत रत्न सविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी का जन्म हुआ .बाबा साहब ने शिक्षा को प्राथमिकता दी उन्होंने कहा कि धनसंपदा आनी जानी है लेकिन शिक्षा जैसा अनमोल धन कहीं और उपलब्ध नहीं .यानी जीवन मे पैसा, सम्पति सब आयेगा हर जगह मिल जायेगा लेकिन शिक्षा जैसा अनमोल धन कही जल्दी नही मिलेगा. बाबा साहब ने तीन संदेश दिये शिक्षित बनो, संगठित हो, संघर्ष करो सबसे पहले समाज को शिक्षित करना होगा फिर संगठित तब जाकर वो अपने अधिकार के लिए संघर्ष करेगा.आज इनकी 134 वी जयंती के अवसर पर मंच के द्वारा पुरानी गुदरी अम्बेडकर नगर में बाबा के प्रतिमा पर सभी लोगो ने पुष्प अर्पित कर शत-शत नमन किए . साथ ही मंच के द्वारा बाबा साहब के संदेश शिक्षित बनो,संघर्ष हो,संघटित करो पर शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया . जिसमे बच्चो के बीच पठन समाग्री वितरण किया. ताकि बच्चे पढ़े और अपने साथ अपने परिवार समाज का नाम रौशन कर सके.कार्यक्रम में जीत कुमार, शिवम कुमार,मेघा कुमारी, पायल कुमारी, अनुष्का कुमारी, आयुष राज,अंकुश कुमार,संजय रजक उपस्थित थे .

8 months ago | [YT] | 0

Jeevan tak News

गायघाट, पूर्व विधायक महेश्वर यादव नें पिलखी से तेपरी पथ की जर्जर स्थिति को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री को लिखा पत्र, वर्तमान विधायक निरंजन राय भी कर चुके हैं इस रोड को लेकर एक दिवसीय धरना

#jdu #gaighatvidhansabha #gaighat #vidhayakji #maheswarparsad #niranjanrai

10 months ago | [YT] | 0