आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से प्रथम दीक्षित दिगंबर मुनि परम पूज्य आचार्य श्री समयसागर जी महाराज के श्रीचरणों में अनंत नमोस्तु।
यह यूट्यूब चैनल उनके श्रद्धालु भक्तों द्वारा संचालित एक आधिकारिक माध्यम है, जिसका उद्देश्य है गुरुदेव की वाणी और चर्या को जन-जन तक पहुँचाना। जो भक्त प्रत्यक्ष दर्शन से वंचित हैं, वे यहाँ प्रतिदिन आहार, प्रवचन, विहार और कक्षा का लाभ ले सकते हैं।
आचार्य श्री, जिन्होंने गुरुदेव के स्वप्नों को साकार करने को जीवन समर्पित किया है, प्रतिभास्थली, चल चरखा, आरोग्य धाम, श्रमदान, गौशाला जैसे प्रकल्पों में साधना अर्पित कर रहे हैं।
यह चैनल केवल दर्शन नहीं, बल्कि आत्मा के भीतर प्रेरणा का दीप प्रज्वलित करने का माध्यम है।
सब्सक्राइब करें और बेल आइकन दबाएँ ताकि दैनिक झलकियाँ समय पर मिलें।
This channel shares spiritual discourses (pravachans) of Digambar Jain monks (Guru). Their renunciation includes non-possession of clothes, a practice rooted in deep religious tradition, not indecency. All content is respectful, spiritual, and educational.
आचार्य श्री 108 समयसागर जी महाराज samaysagarguruji
*PMO का नाम बदलकर रखा ’सेवा तीर्थ’*
*"अब गुलामी के सबसे बड़े प्रतीक ’इंडिया’ नाम को हटाकर ’भारत’ करने की तैयारी"*🇮🇳😊
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में देशभर में कई अहम नामों में बदलाव किए हैं.
पिछले कुछ सालों में भारत में कई सड़कों, सरकारी इमारतों, संस्थानों और शहरों के नाम बदले गए हैं *राजपथ* का नाम बदलकर *कर्तव्य पथ* करने से लेकर *योजना आयोग को नीति आयोग बनाने तक,* देशभर में नाम परिवर्तन की यह प्रक्रिया लगातार चर्चा का विषय रही है. अब इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक बदलाव यह हुआ है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) और उसके आसपास के प्रशासनिक ब्लॉक का नाम
*‘सेवा तीर्थ’* रखा गया है
यह नया परिसर पहले Executive Enclave के नाम से जाना जाता था और इसी नए भवन परिसर में प्रधानमंत्री कार्यालय, कैबिनेट सचिवालय और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय स्थित होंगे. नया नाम *सेवा तीर्थ* इसलिए चुना गया है क्योंकि यह सरकार के कामकाज में
*'सेवा की भावना'* को प्राथमिकता देने का प्रतीक है. यानी शासन केवल सत्ता और अधिकार के लिए नहीं, बल्कि जनता की सेवा और कल्याण के लिए है.
चर्चा में रहा नाम परिवर्तनपिछले कुछ वर्षों में भारत में कई सड़कों, सरकारी इमारतों, संस्थानों और शहरों के नाम बदले गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने इन बदलावों को *गुलामी के दौर की पहचान से बाहर निकलने और भारतीय संस्कृति, लोक भावना और कर्तव्य की सोच को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम बताया है.*
पिछले कुछ वर्षों में निम्नलिखित नाम बदले गए हैं
**1. राजपथ- कर्तव्य पथ (2022)*
**2. 7 रेस कोर्स रोड - लोक कल्याण मार्ग (2016)**प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास अब लोक कल्याण मार्ग के नाम से जाना जाता है.
**3. योजना आयोग - नीति आयोग (2015)**आजादी के बाद बना योजना आयोग समाप्त कर नीति आयोग बनाया गया. इसका उद्देश्य राज्यों को साथ लेकर नीति बनाना है.
**4. प्रधानमंत्री कार्यालय परिसर- सेवातीर्थ (2025–26)**पीएमओ के नए कॉम्प्लेक्स का नाम सेवातीर्थ (Seva Teerth) रखा गया. यह नाम सेवा भावना और सार्वजनिक जिम्मेदारी को दर्शाता है.
*5.केंद्रीय सचिवालय-* कर्तव्य भवनसेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत नए सचिवालय भवनों को कर्तव्य भवन कहा गया. यह बदलाव सरकारी कर्मचारियों के कर्तव्य बोध को दर्शाने के लिए किया गया.
*6.डलहौजी रोड-*
दारा शिकोह रोडब्रिटिश गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौजी के नाम पर बनी सड़क का नाम बदलकर मुगल राजकुमार दारा शिकोह के नाम पर रखा गया. दारा शिकोह को भारत की सांस्कृतिक एकता का प्रतीक माना जाता है.
**7. राजभवन- लोकभवन (कई राज्य)**कई राज्यों में राज्यपाल के आवास राजभवन को लोकभवन कहा जाने लगा. यह बदलाव पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम जैसे राज्यों में लागू हुआ.
*8.राज निवास-* लोक निवासलद्दाख जैसे केंद्र शासित प्रदेशों में राज निवास का नाम बदलकर लोक निवास किया गया.
शहरों और स्थानों के बड़े नाम परिवर्तन
**9. इलाहाबाद- प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)**ऐतिहासिक और धार्मिक पहचान को ध्यान में रखते हुए नाम बदला गया.
*10.फैजाबाद जिला- अयोध्या* जिलाराम जन्मभूमि से जुड़ी धार्मिक पहचान को प्रमुखता दी गई.
*11.मुगलसराय स्टेशन- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन* एक प्रमुख रेलवे स्टेशन का नाम बदला गया.
*12.औरंगाबाद- संभाजीनगर (महाराष्ट्र)*
*छत्रपति संभाजी महाराज के सम्मान में नाम बदला गया.
**13. उस्मानाबाद- धाराशिव (महाराष्ट्र)**प्राचीन भारतीय नाम को फिर से अपनाया गया.
Indian Penal Code का भी बदला नामभारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) का नाम बदल चुका है, लेकिन यह सिर्फ नाम नहीं बदलकर पूरी तरह नई संहिता में बदल गया है. पुरानी Indian Penal Code (IPC), 1860 जिसे ब्रिटिश शासन के समय बनाया गया था और आजादी के बाद भी लागू रहा. अब 1 जुलाई 2024 से यह हटकर नई संहिता में बदल गया है.
**नया नाम क्या है?**Indian Penal Code (IPC) की जगह अब Bharatiya Nyaya Sanhita (BNS), 2023 लागू हो गया है. New criminal law (Bharatiya Nyaya Sanhita) 1 जुलाई 2024 से लागू हो गया है और इससे IPC पूरी तरह बदल गया है. सरकार का कहना है कि पुराने IPC को आधुनिक समय के अनुसार बदलने और भारत की पहचान के हिसाब से नया नाम देने की जरूरत थी.
*नाम बदलने का महत्त्व*
केंद्र सरकार का कहना है कि देश में सड़कों, शहरों, सरकारी इमारतों और संस्थानों के नाम बदलने का निर्णय सिर्फ एक नाम बदलने तक सीमित नहीं है. इसके पीछे तीन बड़े उद्देश्य हैं.
1.गुलामी के प्रतीकों से मुक्ति कई पुरानी सड़कों, भवनों और संस्थानों के नाम ब्रिटिश शासन अधिकारी के नाम पर थे.
जैसे राजपथ, डलहौजी रोड, कुछ रेलवे स्टेशन आदि. सरकार का कहना है कि इन नामों से भारत की स्वतंत्रता और राष्ट्रीय पहचान को ठीक तरह से नहीं दिखाया जाता था. नाम बदलकर अब ये स्वदेशी और भारतीय प्रतीकों से जुड़े हुए हैं. जैसे- राजपथ का नाम कर्तव्य पथ, डलहौजी रोड का नाम दारा शिकोह रोड.
2.भारतीय इतिहास और संस्कृति का सम्माननाम बदलने का दूसरा उद्देश्य यह है कि इतिहास और संस्कृति को सही सम्मान मिले. पुराने नाम अक्सर उपनिवेशिक काल या विदेशी प्रभाव को दर्शाते थे. नए नाम ऐसे चुने गए हैं जो भारतीय संस्कृति, वीरता, लोककथा और राष्ट्रीय नेताओं को समर्पित हैं. जैसे-औरंगाबाद- छत्रपति संभाजीनगर, इलाहाबाद-प्रयागराज.
3.लोककल्याण और सेवा की भावना को बढ़ावा देनासिर्फ जगह का नाम बदलना ही नहीं, बल्कि सरकारी संस्थानों और भवनों के नाम बदलकर कर्तव्य और सेवा का संदेश दिया गया, जैसे 7 रेस कोर्स रोड का नाम बदलकर लोक कल्याण मार्ग, राजभवन का नाम बदलकर लोक भवन, राज निवास का नाम बदलकर लोक निवास हो गया।
2 hours ago | [YT] | 187
View 2 replies
आचार्य श्री 108 समयसागर जी महाराज samaysagarguruji
जय हो
1 day ago | [YT] | 633
View 8 replies
आचार्य श्री 108 समयसागर जी महाराज samaysagarguruji
*☀️रेल मंत्रालय की बड़ी घोषणा☀️*
*_मूकमाटी एक्सप्रेस_*
_जबलपुर रायपुर इंटरसिटी अब आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज द्वारा रचित *"मूकमाटी महाकाव्य"* के नाम पर मूकमाटी एक्सप्रेस नाम से चलेगी।_
6 days ago | [YT] | 341
View 3 replies
आचार्य श्री 108 समयसागर जी महाराज samaysagarguruji
निर्दोष शरण #vidhyasagar #samaysagarjimaharaj
1 week ago | [YT] | 1,171
View 6 replies
आचार्य श्री 108 समयसागर जी महाराज samaysagarguruji
*समाधि मरण सूचना*
युगश्रेष्ठ संत शिरोमणी आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज जी एवं विद्या शिरोमणी आचार्य श्री समयसागर जी महाराज जी के *परम प्रभावी शिष्य क्षुल्लक १०५ श्री प्रशमसागर जी महाराज का समाधि मरण* मुनि श्री निर्दोषसागर जी महाराज (ससंघ) के सान्निध्य में शाम 9.30 मिनिट पर णमोकार मंत्र का वाचन करते हो गया है, कल प्रातः 7:30 पर निर्धारित समय पर डोला निकलेगा... स्थान दयोदय तीर्थ, तिलवारा घाट, जबलपुर
🙏🙏🙏
_कुछ दिन पूर्व की स्मृति-_
youtube.com/shorts/x5Nv1pWeXx...
1 week ago | [YT] | 510
View 13 replies
आचार्य श्री 108 समयसागर जी महाराज samaysagarguruji
_जिसके सिर पर हाथ है तेरा, वो कैसे दुख पाए_
✨✨✨
*ते गुरु मेरे मन बसो,*
*जे भवजलधि जिहाज।*
*आप तिरहिं पर तारहिं,*
*ऐसे श्री ऋषिराज।*
#vidhyasagar #samaysagarjimaharaj
1 week ago | [YT] | 1,736
View 25 replies
आचार्य श्री 108 समयसागर जी महाराज samaysagarguruji
*विहार के दौरान विश्राम के कुछ पल*
🙏🙏🙏⭐⭐🙏🙏🙏
स्वामी! अनन्त-गुण-धाम बने हुए हो,
शोभायमान निज की घुति से हुए हो।
मृत्युंजयी सकल-विज्ञ विभावनाशी,
वंदूँ तुम्हें, जिन बनूँ सकलावभासी ॥२॥
📘 *निरंजन शतक* 📘
आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज
1 week ago | [YT] | 1,490
View 8 replies
आचार्य श्री 108 समयसागर जी महाराज samaysagarguruji
शिव पथ चलते और चलाते.....🙏🙏🙏⭐⭐🙏🙏🙏नरसिंहपुर की ओर विहार.... #samaysagarjimaharaj
1 week ago | [YT] | 644
View 2 replies
आचार्य श्री 108 समयसागर जी महाराज samaysagarguruji
💐🇮🇳🙏
2 weeks ago | [YT] | 101
View 4 replies
आचार्य श्री 108 समयसागर जी महाराज samaysagarguruji
*समाधि मरण सूचना*
युगश्रेष्ठ संत शिरोमणी आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज जी एवं विद्या शिरोमणी आचार्य श्री समयसागर जी महाराज जी के *परम प्रभावी शिष्य क्षुल्लक १०५ श्री परमसागर जी महाराज का समाधि मरण* शाम 7:12 मिनिट पर णमोकार मंत्र का वाचन करते हो गया है, कल प्रातः 7:30 पर निर्धारित समय पर डोला निकलेगा... स्थान दयोदय तीर्थ, तिलवारा घाट, जबलपुर
🙏🙏🙏
2 weeks ago | [YT] | 566
View 19 replies
Load more