news guide बुन्देलखण्ड


Our aim is to provide every small and big news related to Bundelkhand which is not seen in big news channels and newspapers, along with giving information about the politics and administrative programs of Bundelkhand, issues related to sports, education, health and versatile talents of the society. And we try to introduce people to tourism, support our channel News Guide Bundelkhand and subscribe to it as much as possible so that we can reach more and more people.


Contect us- www.facebook.com/profile.php?id=61555215201642&…


news guide बुन्देलखण्ड

छत पर अटका क्रैश विमान का हिस्सा, अंदर भारी तबाही... जिस मेडिकल कॉलेज से टकराया था विमान उसकी PHOTOS


#ahmdawad #plancress #viralpost

6 months ago | [YT] | 1

news guide बुन्देलखण्ड

साहब गांव की बेटियों महिलाओं का जीना हो गया दुश्वार, शराबियों से परेशान महिलाओं ने किया प्रदर्शन

यूपी के ललितपुर में गांव गांव से आकर महिलाएं कलेक्ट्रेट परिसर में लगातार प्रदर्शन कर शराब के ठेके को हटाने की मांग कर रही है,महिआये शराबियों से परेशान है जो शराब के नशे में गांव की महिलाओं से छेड़छाड़ और अश्लीलता करने से बाज नहीं आ रहे है।

कलैक्ट्रेट परिसर में हाथ में दफ्ती लेकर शराब के ठेके हटाए जाने के लिए प्रदर्शन कर रही ये महिलाएं गांव में शराबियों के आतंक से परेशान है,महिलाओं का आरोप है कि गांव में शराबी महिलाओं से छात्राओं से अश्लीलता करते है जिससे महिलाओं का गांव में रहना और छात्राओं का स्कूल जाना दुश्वार हो गया है,महिलाओं शराबियों और शराब के ठेके को हटाए जाने के लिए कलैक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया है।



कलैक्ट्रेट परिसर में महिलाओं द्वारा शराब के ठेके हटाए जाने को लेकर अलग अलग गांवों और मुख्यालय पर महिलाओं द्वारा प्रदर्शन और चक्का जाम करने की खबरें लगातार सामने आती रही है,,महिलाओं का आरोप है कि गांव में के लोग शराब पीकर महिलाओं और बेटियों से अश्लीलता कर रहे है,महिलाओं का नलों से पानी भरना और छात्राओं का स्कूल जाना और गलियों में निकलना मुश्किल हो गया, गांव में अवैध कच्ची शराब और देशी शराब बेखौफ होकर कर रहे शराब का कारोबार।

बताते चले कि यूपी के ललितपुर में अवैध कच्ची शराब का कारोबार उद्योग धंधे के रूप में किया जा रहा है,जिले के 10 ऐसे कुख्यात स्थान है जहां बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार किया जाता है,तीज त्योहारों पर पुलिस और आबकारी की टीमें अवैध कच्ची शराब के इन स्थानों पर दिखावे की कार्यवाही करती है,जिससे अवैध कच्ची शराब माफिया बेखौफ होकर खुलेआम कच्ची शराब बेचने और बनाने के काम को अंजाम दे रहे है।

#lalitpur #inligleliqar

10 months ago | [YT] | 0

news guide बुन्देलखण्ड

झांसी हादसा

#bundelkhand

1 year ago | [YT] | 0

news guide बुन्देलखण्ड

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि झांसी मंडल के कुलपहाड़ - महोबा खण्ड के मध्य दिनांक 08.06.24 & 09.06.24 को हाई स्पीड ट्रायल टेस्ट किया जाना है। अतः आम नागरिकों, वाहन चालकों, किसानों एवं चरवाहो को अवगत कराया जाता है कि उक्त खण्ड में लाइन के आस-पास जानवरों को न आने दे एवं रेल लाइन को पार करते समय उपरगामी । अधोगामी पुल से ही रेल लाइन पार करें एवं आवश्यक सावधानी बरतें। उक्त स्पीड ट्रायल के दौरान रेल लाइन पर यदि कोई दुर्घटना होती है तो रेल प्रशासन का कोई उत्तर दायित्व नहीं होगा।
#relway #mahoba #umr

1 year ago | [YT] | 0

news guide बुन्देलखण्ड

आप सभी को मातृ दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं
#happymathersdayday #happy #mom

1 year ago (edited) | [YT] | 0

news guide बुन्देलखण्ड

मानसिक रूप से परेशान लोगों की मदद करें और पीड़ित स्वयं ले सकता है सुझाव ताकि सुरक्षित रहे आपका और आपके अपनो का भविष्य .....

#police #lalitpur #followers #UPGovt #bundelkhand #news #letestnews #diolalitpur #news #MadhyaPradesh #humenrights

1 year ago | [YT] | 6

news guide बुन्देलखण्ड

#बिना_दुल्हन_के_लौटी_बारात

#ललितपुर के थाना जखोरा क्षेत्र के #बांसी कस्वे से दहेज की मांग पूरी न होने पर बिना #दुल्हन के ही #बारात बापिस लौटाने का मामला सामने आया है.

दुल्हन पक्ष का आरोप है कोतवाली #तालबेहट क्षेत्र के खांदी मजरा नाटी चक्क निवासी रामसिंह पुत्र मखन कुशवाहा से उनकी बेटी मंजू का विवाह तय हुआ था साथ ही तय कार्यक्रम के अनुसार वह 23-4-2024 को वह अपनी बेटी का तिलक करने वर पक्ष के गांव खांदी के मंजरा नाटी चक्क पहुचे जहां उन्होंने 50 हजार नगद और एक पल्सर मोटरसाइकिल तिलक समारोह में वर पक्ष को दी,जिसके बाद 24-4-2024 को वर पक्ष बारात लेकर बांसी आया जहां बारात का स्वागत के दौरान दूल्हे के 10 हजार रुपए से तिलक किया लेकिन वर पक्ष के लोग पांच लाख रुपए की अतिरिक्त मांग करने लगे जब दुल्हन पक्ष ने अपनी असर्थता जताई तो वर पक्ष के लोग उग्र हो गए और मारपीट पर आमादा हो गए,

सूचना के बाद मौके पर थाना बांसी पुलिस और 112 पुलिस पहुची लेकिन दोनो पक्षो को समझा न सकी जिसके बाद बारात बिना दुल्हन के ही बापिस लौट गई,

सुबह दुल्हन शादी के जोड़े में ही परिजनों संग पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुची जहां उसने बताया कि रात में वर पक्ष के लोगो ने दहेज न मिलने के कारण उसके परिजनों रिश्तेदारो से मारपीट की और उसे भी धमकाया और कहा कि यदि हम यह शादी कर भी ले तो उसे शादी के बाद छोड़ देंगे,

ससुरालियों कि यह धमकी उसे रास नही आई जिसके बाद दुल्हन ने भी यह शादी नही करने का फैसला करते हुए वर पक्ष पर कार्यवाई की मांग की,

पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दूल्हे और उसके परिजनों पर मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है,

इस पूरे मामले में शादी अपनी जगह जगह है और पुलिस की कार्यवाई अपनी जगह लेकिन सबाल यह है कि आज भी पुरानी कुप्रथाएं समाज के भीतर अपनी जड़ें जमाएं हुए रश्मों की आड़ में जीवित है और खुलकर अपना भरण पोषण कर रही है,बहरहाल अब देखना होगा कि पुलिस कार्यवाई और समाज की खोखली निंदा किसे कसूरवार साबित करेगी।

ऐसी घटनाओं पर आप सब की क्या राय है कराया कमेंट बॉक्स में बताए

पूरी खबर का वीडियो देखने के लिए

इस लिंक पर क्लिक करे-

https://youtu.be/urys6D50rnA

#hindinews #letestnews #breakingnews #upnews #bundelkhnd #madhypradesh

1 year ago | [YT] | 0