Trying to make things more real and clear.

Run & Managed By - Soniya Choudhary

Follow this channel for more regular videos update.

Soniya Choudhary Insta► www.instagram.com/soniyachoudhary1115/

Shankar Sesma ► www.instagram.com/mrtruetales/


Mr True Tales

BSF की वर्दी छोड़ दिल्ली पुलिस क्यों लौटा यह अफसर? फैसला जिसने सबको चौंका दिया
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए यह खबर किसी झटके से कम नहीं है। जिस मुकाम तक पहुंचने के लिए सालों की मेहनत, UPSC की कठिन परीक्षा और अफसर बनने का सपना होता है, उसी पद को एक युवक ने खुद छोड़ दिया।

दिल्ली पुलिस में हवलदार (मिनिस्टीरियल) के पद पर कार्यरत विवेक ने असिस्टेंट कमांडेंट बनने का लक्ष्य तय किया। UPSC की तैयारी की, परीक्षा पास की और BSF में असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में चयनित हो गए। ट्रेनिंग शुरू हुई और विवेक राजपत्रित अधिकारी बन गए।

लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती।
BSF की ट्रेनिंग के दौरान विवेक को यह महसूस हुआ कि जिस नौकरी को वे पीछे छोड़ आए थे, यानी दिल्ली पुलिस, वहीं उन्हें ज्यादा स्थिरता, पारिवारिक संतुलन और मानसिक संतोष मिल रहा था। बड़े पद, ऊंची वर्दी और अफसर की पहचान के बावजूद उनका मन वहां नहीं लग पा रहा था।
इसके बाद विवेक ने ऐसा फैसला लिया, जिसे लेने की हिम्मत बहुत कम लोग कर पाते हैं।

उन्होंने BSF के असिस्टेंट कमांडेंट पद से इस्तीफा दे दिया और दोबारा दिल्ली पुलिस जॉइन करने के लिए आवेदन किया। नियमों के तहत दिल्ली पुलिस ने उनके आवेदन पर विचार किया और 2 फरवरी 2023 को उन्हें फिर से हवलदार (मिनिस्टीरियल) के पद पर नियुक्त कर दिया गया।

इस तरह एक राजपत्रित अधिकारी ने स्वेच्छा से अफसर की नौकरी छोड़कर पुराने पद को अपनाया।
यह मामला इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि आज के समय में युवा ऊंचा पद और ज्यादा रुतबा पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं, लेकिन विवेक का फैसला बताता है कि नौकरी सिर्फ रैंक या पावर की नहीं होती, बल्कि संतोष, परिवार और जीवन की प्राथमिकताओं की भी होती है।
विवेक का यह कदम उन युवाओं के लिए बड़ा संदेश है, जो सिर्फ “अफसर” बनने को ही सफलता मानते हैं।

आप क्या करते अगर आप BSF असिस्टेंट कमांडेंट बन जाते?

1 week ago | [YT] | 114

Mr True Tales

कभी हार मानने का मन करे तो उन लोगो को याद कर लेना जिन्होंने कहा था, तुमसे नहीं होगा ! 🔥❤️🚨

Met so many folks who finally became part of Sarkari system … so happy for you guys … all the very best and best wishes to all those who are hustling hard for this day🔥🔥

9 months ago | [YT] | 252

Mr True Tales

किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता तुम किस हाल में रहते हो, कैसे खाना मैनेज करते हो, कैसे पैसे मैनेज करते हो, कम्पटीशन को देख के कितना प्रेशर फील करते हो, कितनी नेगेटिव फीलिंग आती है दिमाग में जब एग्जाम खराब हो जाता है या कम मार्क्स आते है तो । किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता मेरे दोस्त । तुम्हे कभी कभी लगता होगा लोग कितने सेल्फिश है आपकी कोई परवाह क्यों नहीं करता । answer to all these is pretty simple … your success matters to society not your efforts… सोसाइटी छोड़ो, आपका परिवार भी ऐसा ही बरताव करेगा … एक नंबर से फेल हो या 50 नंबर, they will judge you as a failed personality … so think again … are you working enough to be on the other side of the story?

Think again !

Regards,
Shankar Sesma

1 year ago | [YT] | 702

Mr True Tales

CGL mains ki Dates aagyi hai… kuch mokke life me baar baar nhi aate hai… yh simit samay hai iska ek ek minute behad kimti ho jati hai… iska upyog karo calculation speed badhane me, knowledge enrich karne me… elimination mastry karne me… mock practice me… exam environment me kaise best dena hai yh sab par mastery kro…
Rojgar chaiye yh man me rhkhna hai… yhi sab kuch hai yh soch ke exam me mat bethna … apna best dena hai bas .. 👍🙏🏻❤️

Jinka pre nahi hua tha… 2025 is all yours ❤️‍🔥

1 year ago | [YT] | 382

Mr True Tales

This shows, agar lage rhoge to kahin na kahin jhande gaad hi doge 🔥 … and I’m again saying you can’t replace self study with any batch or gurugyan… tumhe khud beth ke padhna hi pdega ✅

1 year ago | [YT] | 200

Mr True Tales

हाँजी, हो गया दिवाली सेलब्रेशन ख़त्म? सच बताऊ तो बेरोज़गारों की कोई दिवाली नहीं होती। जब जेब में पैसा होगा वो दिवाली अलग ही फील देगी।अब जो दिवाली पर पढ़ने के लिए जो किताबें लेके आये थे उनको बैग में डालके अपने कोचिंग शहर में आ जाओ । पूरी उम्मीद
है कि किताबें पूरे जोश में ही लेके गये होंगे लेकिन पढ़ाई शायद नहीं हुए होगी ।। ख़ैर उस बात का कोई गम मत रखना यह पाप हमने भी खूब किए है ।।

अब बात आती है असली मुद्दे की - पढ़ाई तो करनी पड़ेगी, जो भी मन में छोटे मोटे, ना पढ़ने के excuse बनाने में मदद करने बहाने है उनको त्याग कर दो और लग जाओ । समय मत गिनो की इतने घंटे पढ़ना है इतने घंटे का टाइम टेबल होगा । जितना हो सकता है उतना पढ़ो। जब information दिमाग में घुसना बंध हो जाये उस लिमिट तक पढ़ो। उसके बाद लिमिट को quiz mock लगाके stretch करो। बहाने मारोगे तो result बताने में भी बहानों की ज़रूरत पड़ेगी।

आशा करता हूँ अगली दिवाली एक सरकारी कर्मचारी बन के ही मनाओगे 🎉

All the best,
शंकर शेषमा

1 year ago | [YT] | 577

Mr True Tales

आपको दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।💐💐🪔🪔

1 year ago | [YT] | 137

Mr True Tales

1 year ago | [YT] | 1,235

Mr True Tales

SSC Students Right Now: में तब तक cut off के videos देखता रहूँगा, जब तक कि cut off मेरे favour में ना बताई जाये ✅😂

1 year ago | [YT] | 550

Mr True Tales

SSC CGL 2024 🔥
बहुत इंतज़ार होता है इस पल का, पढ़ते पढ़ते थक जाते है तो लगता है आज ही एग्जाम हो जाये तो टेंशन फ्री हो जाये। आख़िरकार वो समय आ गया है । अपना बेस्ट दे, फालतू के आनलाइन ज्ञान से बचे। और आखिरी समय में कोई भी ऐसी बात पर ध्यान ना दें जिससे प्रेशर बने। अब चाहो तो किताबें साइड में रख दो, भर पेट खाना खाओ और मस्त नींद लेना। समय से सेंटर पर जाना और आत्मविस्वास रखना और अपना बेस्ट देना । मन में पहले से कोई तय स्कोर का नंबर मत लेके चलना। मेरा विश्वास करो, सारी साल करी हुए मेहनत, आपको धोखा नहीं देगी।

ALL THE BEST ❤️

YOUR EVER WELL-WISHER,
Shankar Sesma 🫡

1 year ago | [YT] | 743