धरती आबा बिरसा मुंडा की पावन भूमि झारखंड आगमन पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिरसा मुंडा हवाई अड्डा, रांची में अभिवादन, अभिनंदन और स्वागत करते हुए माननीय राज्यपाल सी०पी० राधाकृष्णन एवं माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन।
#IndigenousPeoplesDay पर, Loktantra19 उन सभी आदिवासी भाइयों और बहनों को शुभकामनाएं देता है, जो हमारी संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।
आज का दिन हमारी विविधता और उपलब्धियों का जश्न मनाने का दिन है।
BIG BREAKING : डुमरी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को उपचुनाव होगा. डुमरी उपचुनाव के नतीजे 8 सिंतबर को घोषित किए जाएंगे. जेएमएम विधायक जगरनाथ महतो के निधन के बाद सीट खाली है. ये सीट जेएमएम विधायक जगरनाथ महतो के निधन के बाद खाली हुई है.
भारतीय निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी अधिसूचना में उपचुनाव के लिए पर्चा भरने की आखिरी तारीख 17 अगस्त है. उम्मीदवारों के नॉमिनेशन की स्क्रूटनी 18 अगस्त को पूरी कर ली जाएगी. 21 अगस्त तक उम्मीदवार अपना नाम 21 अगस्त तक वापस ले सकते हैं. इसके बाद 5 सितंबर को वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 8 सितंबर को होगी. 10 सितंबर तक उपचुनाव की पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
मुख्यमंत्री आवास, रांची में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने औपचारिक मुलाकात की।
इस अवसर पर झारखंड से राज्यसभा सांसद महुआ माजी, दिल्ली से राज्य सभा सांसद संजय सिंह एवं राघव चड्डा, दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना एवं दिल्ली विधानसभा के सदस्य विनय मिश्र मौजूद रहे।
Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोकप्रिय नेता रहे जगरनाथ महतो की राजनीतिक विरासत को अब कौन संभालेगा, इसको लेकर अभी से मरमरिंग शुरू हो गयी है। चार भाईयों में जगरनाथ महतो सबसे बड़े थे। इनका गुरुवार को निधन हो गया, जो परिवार वालों के लिए काफी चौंकानेवाला और राज्यवासियों के लिए हतप्रभ करनेवाला था।
इनके भाई वासुदेव महतो का निधन कोरोना काल में हो गया था, वह तारमी पंचायत के मुखिया हैं। चौथे भाई गणेश महतो की हत्या हो गयी थी। एक भाई आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। खुद शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की चार बेटियां और एक बेटा अखिलेश कुमार उर्फ राजू है। चारों बेटियां ब्याही जा चुकी हैं। राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा है कि चुनाव लड़ने की उम्र अखिलेश की अभी नहीं है।
ऐसे में डुमरी विधानसभा चुनाव के लिए होनेवाले उप चुनाव में झारखंड मुक्ति मोरचा की तरफ से स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी को टिकट दिया जा सकता है। हालांकि इस संबंध में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि उप चुनाव की घोषणा निर्वाचन आयोग को छह माह के अंदर करनी होगी।
उसके बाद झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को इस बाबत निर्णय लेना होगा। वैसे भी पूर्व मंत्री रहे हाजी हुसैन अंसारी के निधन पर उनके बेटे हफीजुल हसन अंसारी को पहले मंत्री बनाया गया, बाद में मधुपुर विधानसभा से झामुमो की टिकट से उन्होंने चुनाव जीता। ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है कि स्वर्गीय जगरनाथ महतो के सिलसिले में भी पार्टी ऐसा ही कुछ निर्णय लेगी। जगरनाथ महतो 2014 में झामुमो से चुनाव लड़े और भाजपा के लालचंद महतो को परास्त किया था। 2019 में आजसू की यशोदा देवी को हरा कर जगरनाथ महतो झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री बने थे और उन्हें स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग मिला।
L19/RANCHI : एदलहातू से अपहरण कर मासूम शौर्य की हत्या के आरोपी संजू पांडा को जयनगर से गिरफ्तार कर लिया गया है। संजू पांडा शौर्य के घर में ही बतौर किरायेदार रहता था। कर्ज चुकाने के लिए बच्चे का अपहरण किया था लेकिन जब बच्चा शोर मचाने लगा तो उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। गुरुवार को पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करेगी।
आपको बताते चलें कि रांची एदलहातू के रहने वाले राजू यादव के 5 वर्ष के बेटे शौर्य का अपहरण बीते शुक्रवार की शाम किया गया था और मंगलवार को उसका शव नगड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सपारोम गांव के पास एक तालाब से मिला। बच्चे की हत्या की खबर फैलते ही परिवार समेत आसपास के लोग गुस्से में थे। मंगलवार की शाम सैकड़ों लोगों ने बरियातू थाने का घेराव करते हुए राजभवन-बूटी रोड को घंटों जाम रखा था।
The Gramsabha
धरती आबा बिरसा मुंडा की पावन भूमि झारखंड आगमन पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिरसा मुंडा हवाई अड्डा, रांची में अभिवादन, अभिनंदन और स्वागत करते हुए माननीय राज्यपाल सी०पी० राधाकृष्णन एवं माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन।
2 years ago | [YT] | 0
View 0 replies
The Gramsabha
#IndigenousPeoplesDay पर, Loktantra19 उन सभी आदिवासी भाइयों और बहनों को शुभकामनाएं देता है, जो हमारी संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।
आज का दिन हमारी विविधता और उपलब्धियों का जश्न मनाने का दिन है।
#विश्वआदिवासीदिवस
2 years ago | [YT] | 1
View 0 replies
The Gramsabha
BIG BREAKING : डुमरी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को उपचुनाव होगा. डुमरी उपचुनाव के नतीजे 8 सिंतबर को घोषित किए जाएंगे. जेएमएम विधायक जगरनाथ महतो के निधन के बाद सीट खाली है. ये सीट जेएमएम विधायक जगरनाथ महतो के निधन के बाद खाली हुई है.
भारतीय निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी अधिसूचना में उपचुनाव के लिए पर्चा भरने की आखिरी तारीख 17 अगस्त है. उम्मीदवारों के नॉमिनेशन की स्क्रूटनी 18 अगस्त को पूरी कर ली जाएगी. 21 अगस्त तक उम्मीदवार अपना नाम 21 अगस्त तक वापस ले सकते हैं. इसके बाद 5 सितंबर को वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 8 सितंबर को होगी. 10 सितंबर तक उपचुनाव की पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
#jagarnathmahto
#dumrielection
#dumri
2 years ago | [YT] | 1
View 0 replies
The Gramsabha
मुख्यमंत्री आवास, रांची में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने औपचारिक मुलाकात की।
इस अवसर पर झारखंड से राज्यसभा सांसद महुआ माजी, दिल्ली से राज्य सभा सांसद संजय सिंह एवं राघव चड्डा, दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना एवं दिल्ली विधानसभा के सदस्य विनय मिश्र मौजूद रहे।
2 years ago | [YT] | 10
View 3 replies
The Gramsabha
जगरनाथ महतो की राजनीतिक विरासत को संभालेगा कौन?
Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोकप्रिय नेता रहे जगरनाथ महतो की राजनीतिक विरासत को अब कौन संभालेगा, इसको लेकर अभी से मरमरिंग शुरू हो गयी है। चार भाईयों में जगरनाथ महतो सबसे बड़े थे। इनका गुरुवार को निधन हो गया, जो परिवार वालों के लिए काफी चौंकानेवाला और राज्यवासियों के लिए हतप्रभ करनेवाला था।
इनके भाई वासुदेव महतो का निधन कोरोना काल में हो गया था, वह तारमी पंचायत के मुखिया हैं। चौथे भाई गणेश महतो की हत्या हो गयी थी। एक भाई आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। खुद शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की चार बेटियां और एक बेटा अखिलेश कुमार उर्फ राजू है। चारों बेटियां ब्याही जा चुकी हैं। राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा है कि चुनाव लड़ने की उम्र अखिलेश की अभी नहीं है।
ऐसे में डुमरी विधानसभा चुनाव के लिए होनेवाले उप चुनाव में झारखंड मुक्ति मोरचा की तरफ से स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी को टिकट दिया जा सकता है। हालांकि इस संबंध में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि उप चुनाव की घोषणा निर्वाचन आयोग को छह माह के अंदर करनी होगी।
उसके बाद झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को इस बाबत निर्णय लेना होगा। वैसे भी पूर्व मंत्री रहे हाजी हुसैन अंसारी के निधन पर उनके बेटे हफीजुल हसन अंसारी को पहले मंत्री बनाया गया, बाद में मधुपुर विधानसभा से झामुमो की टिकट से उन्होंने चुनाव जीता। ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है कि स्वर्गीय जगरनाथ महतो के सिलसिले में भी पार्टी ऐसा ही कुछ निर्णय लेगी। जगरनाथ महतो 2014 में झामुमो से चुनाव लड़े और भाजपा के लालचंद महतो को परास्त किया था। 2019 में आजसू की यशोदा देवी को हरा कर जगरनाथ महतो झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री बने थे और उन्हें स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग मिला।
2 years ago | [YT] | 10
View 1 reply
The Gramsabha
शौर्य की हत्या का आरोपी संजू पांडा गिरफ्तार
L19/RANCHI : एदलहातू से अपहरण कर मासूम शौर्य की हत्या के आरोपी संजू पांडा को जयनगर से गिरफ्तार कर लिया गया है। संजू पांडा शौर्य के घर में ही बतौर किरायेदार रहता था। कर्ज चुकाने के लिए बच्चे का अपहरण किया था लेकिन जब बच्चा शोर मचाने लगा तो उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। गुरुवार को पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करेगी।
आपको बताते चलें कि रांची एदलहातू के रहने वाले राजू यादव के 5 वर्ष के बेटे शौर्य का अपहरण बीते शुक्रवार की शाम किया गया था और मंगलवार को उसका शव नगड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सपारोम गांव के पास एक तालाब से मिला। बच्चे की हत्या की खबर फैलते ही परिवार समेत आसपास के लोग गुस्से में थे। मंगलवार की शाम सैकड़ों लोगों ने बरियातू थाने का घेराव करते हुए राजभवन-बूटी रोड को घंटों जाम रखा था।
2 years ago | [YT] | 17
View 0 replies