आदरणीय साथियों नमस्कार,
मेरे यूट्यूब चैनल में आप सभी का हदय से अभिनन्दन है ,मेरे यूट्यूब पर क्रिकेट के सम्बन्धित एंव अन्य खेलों के विषय में दिये जाने वाले सभी आकड़े व रिकॉर्ड संकलित, स्वरचित एंव स्व एकत्रित है ,जो पुराने खेल पत्रिका, समाचार पत्रों में दिये गये खेल समाचारों का संकलन किया गया उसे आधार बनाकर आप खेल प्रेमियों के श्री चरणों में समर्पित करता हूँ, मैं आप सभी से निवेदन करता हूँ कि मेरे यूट्यूब चैनल को उचित मान सम्मान प्रदान कर नये नये रिकार्ड और कीर्तिमानों से रूबरू होवे ।
Shared 1 year ago
170 views