Welcome to my channel wayfinding – Your Gateway to Global Affairs
Stay informed with crisp, insightful, and unbiased analysis of world politics, international relations, and current global events. From major geopolitical shifts to diplomatic developments and historical context, we break down complex topics so you can understand the world better.
Whether you’re a student of politics, a curious mind, or someone who wants to stay ahead of global trends – this channel is for you.
Subscribe for:
Deep dives into global conflicts and alliances
Analysis of major political decisions and elections
Weekly updates on international affairs
Explainers on global organizations and treaties
Stay aware. Stay informed. Stay ahead.
Wayfinding
Aravali…
एक ऐसा नाम, जो सिर्फ पहाड़ों की श्रृंखला नहीं, बल्कि भारत की आत्मा है।
ये पहाड़ तब खड़े थे, जब इंसान ने खेती करना भी नहीं सीखा था।
हज़ारों सालों से अरावली ने हमें रेगिस्तान से बचाया,
हवाओं को थामा,
नदियों को ज़िंदा रखा,
और जंगलों को सांस दी।
लेकिन आज…
यही अरावली खुद सांस लेने के लिए तड़प रही है।
दिन-रात चलती खनन मशीनें
इसके सीने को छलनी कर रही हैं।
जहाँ कभी हरियाली थी,
आज वहाँ खामोश पत्थर और उड़ती धूल है।
अरावली रो रही है…
क्योंकि जब ये टूटेगी,
तो रेगिस्तान आगे बढ़ेगा,
पानी सूख जाएगा,
तापमान बढ़ेगा,
और सबसे ज़्यादा नुकसान
हम इंसानों को ही होगा।
ये लड़ाई सिर्फ पहाड़ों की नहीं है,
ये लड़ाई है
हमारे भविष्य की।
अगर आज हमने अरावली को नहीं बचाया,
तो कल
हमारी आने वाली पीढ़ियाँ
हमसे सवाल करेंगी—
“जब सब कुछ टूट रहा था,
तब तुम चुप क्यों थे?”
🛑 अरावली को बचाओ,
क्योंकि अरावली बचेगी
तो हम बचेंगे।
#SaveAravali
#SaveAravaliHills
#AravaliIsCrying
#StopIllegalMining
#ProtectNature
#SaveMountains
#SaveEnvironment
#EnvironmentalCrisis
#NatureUnderThreat
#ClimateChangeIndia
#GreenIndia
#NoMining
#EarthNeedsUs
#FutureInDanger
#ActNow
#EnvironmentAwareness
#EcoWarriors
#SaveOurPlanet
3 weeks ago | [YT] | 3
View 0 replies
Wayfinding
Thanks to my friends ,it means a lot ❤️
1 month ago | [YT] | 3
View 0 replies
Wayfinding
अगर दुनिया को एक आंख से देखो , तो हॉफ सच दिखता है,
अगर दोनों आंख बंद कर लो, तो पूरा सच गायब हो जाता है,
बिहार की opposition पार्टियों का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा।
Congress, RJD, और बाकी छोटी पार्टियाँ…
इन सबको लगा कि राजनीति घोड़े की दौड़ है—
बस दौड़ेंगे, चिल्लाएँगे, बड़े वादे कर देंगे… और जीत जाएंगे।
पर राजनीति सिर्फ सीधी रेस नहीं है ,यहां मुंडी चारों तरफ घुमानी पड़ती है।
यहाँ हर गलियारे में घूमना पड़ता है, हर घर, हर जाति, हर वर्ग को समझना पड़ता है।
पर सबने अपनी ही पार्टी की कलह और गुटबाज़ी में फँसकर अपनी ही लुटिया डुबो ली।
सबने
बड़े-बड़े वादे किए—
जिनका ground पर उतारना मुश्किल था।
पार्टियों के अंदर मनमुटाव…
नेतृत्व में तालमेल की कमी…
ये सब मिलकर महागठबंधन की नाव को बीच नदी में ही डुबो गए।
दूसरी तरफ NDA कमाल कर गया ,नीतीश कुमार ने quietly अपना काम किया—
• Jivika Didis से महिलाओं तक direct लाभ पहुंचाया
• उनका शांत और ईमानदार व्यक्तित्व फिर से connect कर गया,
• और PM Modi का trust factor अलग ही लेबल पर काम कर गया।
इन तीनों ने मिलकर ground पर ऐसा माहौल बनाया, जिसकी किसी को उम्मीद शायद किसी को न थी—
यहाँ तक कि खुद NDA को भी नहीं।
Home Minister Amit Shah भी 160 सीट तक ही बोल रहे थे…
पर जनता का mood कुछ और ही निकला।
यह चुनाव एक गहरी सीख भी देता है और बताता है कि
चाणक्य खुद राजा नहीं बनते
वो strategy बनाते हैं, राजा बनाते हैं।
यही गलती प्रशांत किशोर ने दोहराई।
दूसरों को CM बनवाया…
लेकिन जब खुद उतरने की कोशिश की,
तो जमीन ही पैर के नीचे से खिसक गई।
राजनीतिक जमीन बनानी पड़ती है—
और जहाँ जाति का मजबूत वर्चस्व हो, वहाँ तो ये और भी मुश्किल है।
लोग अच्छे लोगों को पसंद तो करते हैं…
पर वोट हमेशा पसंद से नहीं, equation से देते हैं।
ये बिहार की राजनीति की सबसे बड़ी हकीकत है।
2010 के बाद RJD की सबसे बड़ी हार है—
जिसकी उम्मीद शायद किसी को नहीं थी।
जहाँ लोग जीत की हवा देख रहे थे,
वहाँ जनता ने सुनामी ला दी।
ये चुनाव सिर्फ बिहार के लिए नहीं,
आने वाले बड़े राज्यों की राजनीति का direction सेट कर गया है।
इसलिए ममता दीदी हों या अखिलेश भैया—
सबकी
धड़कनें बढ़ना लाजिमी है।
#BiharElection2025
#BiharPolitics
#BiharResult
#Mahagathbandhan
#NDAVictory
#NitishKumar
#PMModi
#AmitShah
#TejashwiYadav
#PrashantKishor
#PK
#BiharNews
#PoliticalAnalysis
#GroundReality
#ElectionAnalysis
#IndianPolitics
#PoliticalFacts
#BiharUpdates
#Election2025
#BiharMatters
#PoliticsExplained
#PoliticalStory
#BiharOpinion
#ElectionResult
🎯
#ViralVideo
#TrendingNow
#MustWatch
#OpinionMatters
#TruthOfPolitics
#RealityCheck
#PoliticalTalk
1 month ago | [YT] | 3
View 0 replies
Wayfinding
कोई हारता है तो कोई जीतता है, कोई हंसता है तो कोई रोता है,
ऐसा ही रहा कल विमेंस World Cup का नतीजा ।
अगर ये मैच भारत से न होता तो हर भारतीय साउथ अफ्रीका की जीत के लिए दुवाएं जरूर करता , पर अब संवेदनाएं ही उस टीम के साथ है क्योंकि World Cup हमने जीत लिया है ,भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया है ।
यह उस टीम की उपलब्धि है जो शुरुवात में लड़खड़ाई, लगातार तीन मैच हारने के बाद कई लोगों ने क्रिटिसाइज करना शुरू कर दिया , कइयों ने उम्मीदें छोड़ दी , लेकिन अंततः टीम 4th पोजिशन पाने में कामयाब रही
यानी अगला मुकाबला सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम से था जो 7 बार वर्ल्ड cup जीत चुकी थी ,पर भारत की शेर बेटियों ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को रिकॉर्ड रन चेज़ करके उनके सपने को चकनाचूर कर दिया ।
सेमीफाइनल की जीत किसी वर्ल्ड cup की जीत से कम नी थी पर वर्ल्ड का असली मुकाबला उस टीम से था जो 4 बार की चैंपियन इंग्लैंड की टीम को हराकर वर्ल्डकप में पहुंची थी।
साउथ अफ्रीका की महिला टीम पहली बार वर्ल्ड के फाइनल में पहुंची थी,वहीं भारत का सपना दो बार 2005 ,2017 में टूट चुका था ,यानी भारतीय टीम का पलड़ा थोड़ा भारी तो पहले से ही था पर जीत की भूख दोनों टीमों में बराबर थी।
साउथ अफ्रीका की टीम 1997 से लगातार one day मैच खेल रही है वहीं भारत 1978 से ,दोनों टीमों का कप जीतने का सपना काफी लंबे समय से अधूरा था अब बारी थी दोनों टीमों को खुद को साबित करने की ।
खेल शुरू होने से पहले बारिश ने थोड़ी खलल जरूर डाली फिर साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया ।
भारतीय टीम ने सधी शुरुवात की और सभी खिलाड़ियों के महत्वपूर्ण योगदान की बदौलत 298 का स्कोर खड़ा किया जो हाईटेक मुकाबले में काफी बड़ा स्कोर था । लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम जब खेलने आई तो बिलकुल सधी शुरुवात दी और 50 रन बिना विकेट खोए बना लिए लेकिन उसके बाद भारतीय टीम ने वापसी की और एक के बाद एक एक विकेट एक तरफ गिरते गए पर अफ्रीकी टीम की कप्तान इकलौती उम्मीद के साथ खेलती रही और भारतीय टीम प्रेशर लगातार बनाती रही ।
अफ्रीकी कप्तान Laura Wolvaardt (c) का कैच जब अमनजोत कौर ने पकड़ा तो मानो उसने world cup ही कैच कर लिया हो, खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना न रहा , अब जीत की औपचारिकता मात्रा बाकी थी , बाकी का काम ऑल राउंडर दीप्ति शर्मा ने पूरा कर दिया । भारतीय टीम वर्ल्ड cup जीत गई । हर भारतीय खुशी के ग़म में डूब गया । मिताली राज , झूलन गोस्वामी जिन खिलाड़ियों ने भारतीय टीम को इस मुकाम तक पहुंचाया था । उनकी खुशी का ठिकाना न रहा । Men's team के कप्तान Rohit Sharma का ग़म भी थोड़ा हल्का जरूर हुआ होगा। इसी के साथ 2027 के लिए एक नया जोश और उम्मीद भी।
47 साल बाद विमेंस world cup जीतने के लिए हर खिलाड़ी को बधाई, हर क्रिकेट प्रेमी को बधाई । उन माता पिता को बधाई और धन्यवाद जिन्होंने अपनी बेटियों को पर दिए ,उन्हें उड़ना सिखाया और इस मुकाम पर पहुंचाया की वो देश का गौरव बढ़ा सके ।
Thank you
@Jay karan yadav
#wayfinding youtube.com/@wayfinding-7?si=2jouB2lHWsyjILmR
2 months ago | [YT] | 4
View 0 replies
Wayfinding
कौन कहता है कि आसमां में सुराग हो नही सकता,एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो।
दोस्तों इतिहास बनते हैं, सिर्फ टूटने के लिए, और शेर लड़ते हैं सिर्फ जितने के लिए। यह कहानी एक बार फिर कल सच साबित हुई।
ऑस्ट्रेलिया को 2017 के बाद वर्ल्ड cup में न हारने का गुरूर था , तो 2017 में भारत से सेमीफाइनल में हारने का डर भी । वहीं भारतीयों का हौसला बुलंद सिर्फ इस बात का ही था कि जब तब कर सकते थे तो अब भी और कल हौसला ,गुरूर और डर पर दोनों पर भारी पड़ा ।
पर यह हौसला कई लोगों का तो पहले से ही टूटा हुआ था और जब 338 रनों का पहाड़ ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया तो कई और भारतीयों का दिल टूट सा गया था कि अब ना हो पाएगा , लगभग लोगों ने हार मान ही ली थी । वहीं ऑस्ट्रेलिया का घमंड बढ़ गया था कि अब तो जीत हमारी ही होगी।
जब सैफाली वर्मा और Smiriti Mandhana के wicket जल्दी गिर गए तो बाकी बचे लोगों की धड़कनें बढ़ना तो स्वाभाविक थी । पर धड़कनों को कंट्रोल कर रखा था मैदान में भारत की दो बेटीयों ने , जब धीरे धीरे स्कोर बढ़ने लगा तो बड़ी हुई भारत की धड़कनें फिर से थमने लगी , उम्मीद की किरण जगने लगी ।
पर सफर अभी काफ़ी लंबा था , पर अब चिंता और खामोशी ऑस्ट्रेलिया के खेमे में बढ़ने लगी थी । दोनों खिलाड़ियों ने 50 कंपलीट किया पर कोई सेलिब्रेशन न था क्योंकि लक्ष्य अभी बहुत दूर था । दोनों ने शांति के साथ खेलना जारी रखा ,जब 89 के स्कोर पर Harmanpreet Kaur (c) का विकेट गिरा तो ,एक धक्का जरूर लगा , क्योंकि सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम थी कभी भी कुछ भी हो सकता था पर अभी हमारे पास बेस्ट ALL Rounder DEEPTI SHARMA, और बिग हिटर Richa Ghosh मौजूद थी दोनों ने अपना अपना रोल बखूबी निभाया , बीच बीच में विकेट तो गिरे पर , ईश्वर की आशीर्वाद लेकर आई Jemimah Rodrigues लास्ट तक विकेट पर खड़ी रही । हर भारतीय को यही लग रहा था साक्षात ईश्वर का रूप ही है मैदान में शेर की तरह लड़ने वाली यह खिलाड़ी । और जैसे ही अमनजोत कौर ने विजयी चौका लगाया, पूरा भारत खुशी से झूम उठा क्योंकि भारत की बेटियों ने असंभव को भी संभव कर दिया था । मैदान में इतने आंसू गिरे शायद मैच हारने के बाद भी न गिरते , पर ये खुशी के 😭आंसू थे ,ये उन भावनाओं के आंसू थे जिसकी उम्मीद हर खिलाड़ी करता है ।
Jemimah Rodrigues की शतकीय पारी इतिहास में तो लिख ही गई साथ करोड़ों फैन्स और भारतीयों के दिलों में भी जो शायद कोई भी क्रिकेट प्रेमी न भूल पाएगा और भूल तो हर ऑस्टेलियाई भी नहीं पाएगा जिसने भी यह मैच देखा होगा ।
पर ये जश्न और ये जीत बहुत कुछ दिखाता है और सिखाता है।
ये भारत देश की लड़कियों की बहादुरी और वीरता का प्रमाण है ,ये नए भारत की उड़ती हुई नारियों का प्रमाण है। और कई लोगों के लिए छोटी मानसिकता पर तमाचा भी है । और यह प्रमाण भी है कि Girls are always equals to mens or we can says that are better in many fields.
A big salute to all players of team India
Jai hind 🙏
Jay karan yadav
#wayfinding
youtube.com/@wayfinding-7?si=XGHbwDs4cdRiurDj
2 months ago | [YT] | 1
View 0 replies
Wayfinding
3 months ago | [YT] | 2
View 0 replies
Wayfinding
British Empire
5 months ago | [YT] | 2
View 0 replies