ㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤ • 🩶𖡴𖤇𔘜 ARUSHI𔘜᚜᚛᚛ᚒᚖᚑㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤ

هه⸺̥̊͟🤍𓆩༐͢⃝᭄ ͟•ᚐRadhey𓆩ᚐ Krishna 🦋⃟ᚐ 𓆪 ⸼꯭᪳ᄂ⸼ 𓆩⃪〭〬






ㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤ • 🩶𖡴𖤇𔘜 ARUSHI𔘜᚜᚛᚛ᚒᚖᚑㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤ

सच सच बताना
क्या आप मेरे बिना रह लोगे
यूं तो कभी कहते है आपकी जान हु मैं
फिर क्यों ऐसे पराए कर देते हो अप शब्द बोलके
सच सच बताना
क्या आप मेरे बिना रह लोगे
जब मिले थे तब तो ऐसे प्यार जताए थे जैसे
पूरी दुनिया की खुशी मिल गई हो आपको
अब वह प्यार इच्छा जुनून सुकून खुशी
हमसे बात करने की लालसा कहा खो गई
सच सच बताना
क्या आप मेरे बिना रह लोगे
हमने तो कई अरमान जगाए थे
क्या उस अरमान का अब कोई वजूद नहीं
क्या हमारी मोहब्बत का सफर इतना तक ही था
सच सच बताना
क्या आप मेरे बिना रह लोगे
यूं तो आपके इश्क की बातें सबको बताए थे
क्या कहेंगे उनसे की हमारे बीच अब कुछ भी नहीं रहा
सच सच बताना
क्या आप मेरे बिना रह लोगे
मोहब्बत करने की सजा दूरियां होती है
तो क्यों अरमान जगाए जाते है जैसे
वह हमारे लिए अब कुछ है
सच सच बताना
क्या आप मेरे बिना रह लोगे
क्यों सपने दिखा के एक पल में ही
छोटी मोटी बातों को लेके दरारें पैदा हो जाती है
क्या प्यार से ज्यादा बाते जरूरी है
अगर बाते जरूरी नहीं तो
अपने प्रेमिका को खुद से दूर तो मत करो
सच सच बताना
क्या आप मेरे बिना रह लोगे

रचित - आरुषि 🌸

7 months ago | [YT] | 2

ㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤ • 🩶𖡴𖤇𔘜 ARUSHI𔘜᚜᚛᚛ᚒᚖᚑㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤ

मेरे द्वारा लिखी ये कविता कैसी लगी बताना जरुर ? 🙏☺️


कुछ ख्वाहिश है
अरमान जगाने की
कुछ पाने की कुछ खोने की
यूं तो नहीं मिलती मंजिले एक बार में
मेहनत करने की कोशिश ही मिलाती है हमें मंजिल से
ऐ वक्त जरा ठहर जा
मैं भी आ रही अच्छे उम्मीदें लेके
कुछ ख्वाहिशें है
अरमान जगाने की
कुछ पाने की कुछ खोने की
यूं मिल जाती मंजिले आसानी से
तो यूं ना सबक मिलती अच्छी जिंदगी जीने की
कुछ कठिनाइयां है जो
मजा देती है जिंदगी जीने में
और उस मजा का आनंद ही बेशुमार होती है
कुछ ख्वाहिशें है
अरमान जगाने की
कुछ पाने की कुछ खोने की
तुझे पाने के लिए मैने रात दिन एक की है
एक वक्त तू भी मेरी वक्त को समझ
मैने हर वक्त को कीमती से संजोया है
मेरी ख्वाहिशों को यूं खोने मत दे
मेरी आंखों ने हर एक सपना तीर तीर कर संजोया है
यूं अब ना उस मेहनत को ऐसे गंवाने ना दें
कुछ ख्वाहिशें है
अरमान जगाने की
कुछ पाने की कुछ खोने की

रचित - आरुषि🌸

7 months ago | [YT] | 2