नमस्कार दोस्तों,,
इस " ब्राह्मगीत चैनल " पर आपका स्वागत है..!
ब्राह्मगीत चैनल पर आप सभी के लिए हम भगवान जी के गाने, भजन, मंत्र और आरती एक नये अंदाज मे लेकर आए है जिसमे एक Background Video और साथ ही हिंदी Lyrical म्यूजिक जिससे आप भजन, आरती, मंत्र आसानी से याद कर सकते है..!
दोस्तों,, Video पसंद आए तो
Like Share or Subscribe अवश्य करे..!
धन्यवाद आपका 🙏
Brahmgeet
मची है दशहरा की धूम हर गली
रंगत रामलला की भी अद्भुत मनोहर है
मची है दशहरा की धूम हर गली
रंगत रामलला की भी अद्भुत मनोहर है
पापियों का विशाश करने हेतु
विष्णु के अवतार आए
देव लोक के धरोहर हैं
आप सभी को दशहरा पर्व पर
हार्दिक शुभकामनाएं
अनूप सुभाष तिवारी
भूषण प्रेस, संभाजी नगर
#happydassehra #jaishreeram #jailankesh #brahmgeet #youtubepost
1 year ago | [YT] | 2
View 0 replies
Brahmgeet
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 20 सितम्बर 2024*
🌤️ *दिन - शुक्रवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2081 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2080)*
🌤️ *शक संवत -1946*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु*
🌤️ *मास - अश्विन (गुजरात-महाराष्ट्र भाद्रपद)*
🌤️ *पक्ष - कृष्ण*
🌤️ *तिथि - तृतीया रात्रि 09:15 तक तत्पश्चात चतुर्थी*
🌤️ *नक्षत्र - अश्विनी 21 सितम्बर रात्रि 02:43 तक तत्पश्चात भरणी*
🌤️ *योग - ध्रुव शाम 03:19 तक तत्पश्चात व्याघात*
🌤️ *राहुकाल - सुबह 11:01 से दोपहर 12:32 तक*
🌤️ *सूर्योदय -06:28*
🌤️ *सूर्यास्त- 18:35*
👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा मे*
🚩 *व्रत पर्व विवरण - तृतीया का श्राद्ध,पंचक (समाप्त :प्रातः05:15)**
💥 *विशेष - तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷
👉 *21 सितम्बर 2024 शनिवार को संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 08:46)*
🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*
🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*
🌷 *ॐ सोमाय नमः ।*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *श्राद्ध विशेष* 🌷
🌞 *पूर्वजों को पितर पक्ष में इस मंत्र के द्वारा सूर्य भगवान को अर्ध्य देने से यमराज प्रसन्न होकर पूर्वजों को अच्छी जगह भेज देते हैं ।*
🌷 *ॐ धर्मराजाय नमः ।*
🌷 *ॐ महाकालाय नमः ।*
🌷 *ॐ म्रर्त्युमा नमः ।*
🌷 *ॐ दानवैन्द्र नमः ।*
🌷 *ॐ अनन्ताय नमः ।*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *पितृ पक्ष* 🌷
🙏🏻 *धर्म ग्रंथों के अनुसार, विधि-विधान पूर्वक श्राद्ध करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है। वर्तमान समय में देखा जाए तो विधिपूर्वक श्राद्ध कर्म करने में धन की आवश्यकता होती है। पैसा न होने पर विधिपूर्वक श्राद्ध नहीं किया जा सकता। ऐसे में पितृ दोष होने से कई प्रकार की समस्याएं जीवन में बनी रहती हैं। पुराणों के अनुसार, ऐसी स्थिति में पितरों के प्रति श्रद्धा व्यक्त कर कुछ साधारण उपाय करने से भी पितर तृप्त हो जाते हैं।*
➡ *न कर पाएं श्राद्ध तो करें इनमें से कोई 1 उपाय, नहीं होगा पितृ दोष*
🙏🏻 *जिस स्थान पर आप पीने का पानी रखते हैं, वहां रोज शाम को शुद्ध घी का दीपक लगाएं। इससे पितरों की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी। इस बात का ध्यान रखें कि वहां जूठे बर्तन कभी न रखें।*
🙏🏻 *सर्व पितृ अमावस्या के दिन चावल के आटे के 5 पिंड बनाएं व इसे लाल कपड़े में लपेटकर नदी में बहा दें।*
🙏🏻 *गाय के गोबर से बने कंडे को जलाकर उस पर गूगल के साथ घी, जौ, तिल व चावल मिलाकर घर में धूप करें।*
🙏🏻 *विष्णु भगवान के किसी मंदिर में सफेद तिल के साथ कुछ दक्षिणा (रुपए) भी दान करें।*
🙏🏻 *कच्चे दूध, जौ, तिल व चावल मिलाकर नदी में बहा दें। ये उपाय सूर्योदय के समय करें तो अच्छा रहेगा।*
🙏🏻 *श्राद्ध में ब्राह्मण को भोजन कराएं या सामग्री जिसमें आटा, फल, गुड़, सब्जी और दक्षिणा दान करें।*
🙏🏻 *श्राद्ध नहीं कर सकते तो किसी नदी में काले तिल डालकर तर्पण करें। इससे भी पितृ दोष में कमी आती है।*
🙏🏻 *श्राद्ध पक्ष में किसी विद्वान ब्राह्मण को एक मुट्ठी काले तिल दान करने से पितृ प्रसन्न हो जाते हैं।*
🙏🏻 *श्राद्ध पक्ष में पितरों को याद कर गाय को हरा चारा खिला दें। इससे भी पितृ प्रसन्न व तृप्त हो जाते हैं।*
🙏🏻 *सूर्यदेव को अर्ध्य देकर प्रार्थना करें कि आप मेरे पितरों को श्राद्धयुक्त प्रणाम पहुँचाए और उन्हें तृप्त करें।*
🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻
1 year ago | [YT] | 1
View 0 replies
Brahmgeet
कुछ अच्छे कुछ बुरे गुजरें पल थे कितने सुनहरे
दोस्ती की सुनहरी यादें पल पल बदलते जज़्बात हमारे
न मै कुछ कह पाया न तुम जज़्बात समझ पाई
तलाशता रहा तुम्हें हर गली नुक्कड़ चौराहे
#hindu #ganeshvisarjan #youtubepost
1 year ago | [YT] | 1
View 0 replies
Brahmgeet
आज से पितृपक्ष शुरू हो चुका है।
आज 18 सितंबर से आरंभ हुआ यह पक्ष 2 अक्टूबर तक रहेगा।
हिंदू मान्यताओं के अनुसार इन पंद्रह दिनों के दौरान हमें अपने पूर्वजों का पूरी श्रद्धा से स्मरण कर उनका तर्पण एवं श्राद्ध करना चाहिए।
पुराणों की मानें तो इन दिनों हमसे दूर गए हमारे पूर्वज हमारे पास आकर हमारे साथ ही रहते हैं।
न जाने क्यों इन मान्यताओं को लेकर अक्सर लोग सवाल करते पाए जाते हैं कि मरने के बाद भला कौन रहने-खाने आता है ?
सीधी सी बात है पूर्वज कभी कहीं नहीं जाते , वे सदैव हमारे साथ ही वास करते हैं।हर हाल में हमारी शुभेच्छा चाहने वाले हमारे पूर्वजों के लिए पितृपक्ष तो केवल बहाना है, वरना दिल में महसूस कर के देखिए तो उनकी पसंद का भोजन बनाकर जब आप किसी पंडित, या, जरूरतमंदों को, पशु पक्षियों को परोसते हैं तो अपने पूर्वजों की उपस्थिति का जो अहसास हम स्वयं दिल के भीतर तक महसूस कर पाते हैं उसका प्रमाण किसी और को देने की आवश्यक्ता ही नहीं ! 🙏🏻
शाम प्रसाद पाण्डेय, नाशिक
#pitrupaksh #पितृपक्ष
1 year ago | [YT] | 1
View 0 replies
Brahmgeet
धुलिया के गणेश विसर्जन यात्रा मे हादसा हो गया है,शहर के चितोड गांव के एकलव्य गणेश मंडल की विसर्जन यात्रा मे ट्रैक्टर के चपेट में आकर तीन बालकों की हादसे मे मौत हो गई है ६-जख्मियों को भाऊसाहेब हिरे शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय मे एडमिट कीया है।
#ganpativisarjan #dhuliahadsa #youtubepost
1 year ago | [YT] | 1
View 0 replies
Brahmgeet
गणेशोत्सव मे महाराष्ट्र के कोल्हापूर और सांगली में कुछ शहरों में हिंदू -मुस्लिम एकता का अनोखी मिसाल देखीजा रही है... मुस्लीम धर्मियों के मश्जिद मे पिछले 40 साल से गणेश जी की प्राण-प्रतिष्ठा की जा रही है..
सांगलीके वालवा तालुका ,गोटखिंडी गांव के झुझार चौक मश्जीद मे न्यू गणेश मंडल द्वारा हर साल गणेश जी की प्राण-प्रतिष्ठा की जा रही है .
बहुसंख्यक हिन्दू -मुस्लिम दर्शन के लिए आते है.
1961 साल में अतिवृष्टि से स्थापित गणेशजी भीग गए.
गांवके एक मुस्लीम व्यक्ती ने , सभी भक्तों को बुलाकर बारिश रुकने तक मश्जिद मे जगह देने की बात कही.. लेकिन गणेश जी की महा कृपा बरसते ही मुस्लिम समुदाय ने गणेश मुर्ती को वहां पर स्थापित करते हुए हर साल का यह प्रचालन ही बना लिया जो आज तक चलता आ रहा है
#ganpati #hindumuslim #youtubepost
1 year ago | [YT] | 1
View 0 replies
Brahmgeet
ईच्छापूर्ती गणेश,चांदवड
गणेश भक्तों की ईच्छा पुर्ती करने वाले, सह्याद्री पर्वत शृंखला का हिस्सा सातमाला पर्वत,मे बसें हुए कुल स्वामिनी, रेणुका माता मंदिर के सामने,यह पुरातन मंदिर,चांदवड सरकारी अस्पताल के वैद्यकीय अधिकारी गणेश भक्त डॉ विश्वनाथ सालगांवकर के प्रेरणा से बना हुआ है,शिवराम जाधव ने ईस मंदिर के लिए जगह दान करते हुए ट्रस्ट द्वारा मंदिर का निर्माण किया, मुंबई के सरदार नामदेव जाधव उद्योगपती ने आर्थिक अनुदान देते हुए मंदिर विकास कार्य शुरू किया है..श्री विपुल भाई कंसारा बड़ोदा, नियंत्रण में, गर्भ-गृह का गोल्ड प्लेटेड कार्य शुरू है
हर माह के संकष्टी चतुर्थी पर ट्रस्ट द्वारा महाभिषेक पुजा संपन्न की जाती है..
ईस जागृत तथा मनोकामनाएं पूर्ण करने वाले गणेशजी के दर्शन के लिए जरूर अपनी यात्रा का नियोजन करे .
#Ganpati #sambhajinagar #ichhapurtiganpati #ganpatibappamorya #youtubepost
1 year ago | [YT] | 1
View 0 replies
Brahmgeet
पावन गणपति यह गणेश जी महाराष्ट्र के संभाजीनगर में विराजित है! इनका शहर मे आगमन भी एक ऐतिहासिक क्षण से कम नहीं! पावन गणेश जी तक़रीबन 25 वर्ष पहले शहर में विराजित हुए थे
विशेष बात यह है उनका मंदिर केवल एक रात में बना है! सम्भव हुआ तो हम इसपर एक संक्षिप्त वीडियो बनाएंगे!
#पावन_गणपति #sambhajinagar #maharashtra
1 year ago | [YT] | 1
View 0 replies
Brahmgeet
Sukh Karta Dukh Harta Ganpati Aarti सुखकर्ता दुखहर्ता आरती Lyrical Aarti
#sukhkartadukhharta #ganpatiaarti #bhajan #bhaktigeet #sandhyaaarti #brahmgeet
1 year ago | [YT] | 0
View 0 replies