दोस्तो मेरे चैनल Bitter Truth पर आपका स्वागत है। इस चैनल पर समाज में घटित जो कड़वे सत्य हैं उन पर आधारित व्यंग्य मिलेंगे |
समाज, परिवार व रिश्तेदारी में जो होना चाहिए वो न होकर और जो नहीं होना चाहिए जब वो होता है तो उसे व्यंग्य कहते हैं। वैसे अधिकतर व्यंग्य हास्यप्रद होते हैं लेकिन कभी कभी कोई व्यंग्य किसी दर्द को भी याद करवा देता है।
मेरा उद्देश्य केवल इतना है कि आपको समाज की कुरीतियों से अवगत करवाऊँ। किसी भी व्यंग्य से आपको आहत या ठेस पहुंचाना नहीं है। अगर कोई व्यंग्य आपकी जिन्दगी से मेल खाता है तो उसे मात्र एक संयोग कहा जाएगा।
अगर आपको वीडियो पसंद आ रहे हों तो चैनल को Subscribe कर लें ताकि आपका व मेरा संपर्क बना रहे।