बीमा योद्धा महिलाओं एवं बच्चों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करें - राज्यपाल आनंदीबेन पटेल लखनऊः 17 जनवरी, 2021 देश को जब भी किसी आपदा या महामारी का सामना करना पड़ा है, उस कठिन समय में एल0आई0सी0 ने सदैव आगे आकर देश और समाज को सहयोग देने के अपने दायित्व का पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन किया है। एल0आई0सी0 ने कोरोना महामारी के कारण काल-कालवित हुए अपने पाॅलिसीधारकों के परिजनों को त्वरित मृत्यु दावा का भुगतान सुनिश्चित कर पीड़ित परिवारों को सहारा देने का सराहनीय कार्य किया है। ये विचार उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन में एल0आई0सी0 द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘बीमा योद्धा सम्मान समारोह’ को सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में जहां लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गये थे, वहीं एल0आई0सी0 के अभिकर्ताओं ने लोगों को न केवल बीमा सुरक्षा के विषय में जागरूक किया बल्कि उन्हें अपनी जरूरत के अनुसार बीमा सुरक्षा लेने में सहायता भी की। इनके संयुक्त प्रयासों से ही आज आम जन-मानस भी जीवन बीमा के महत्व को समझ सका है। एल0आई0सी0 के नव व्यवसाय मे वृद्धि भी इस तथ्य की ओर इशारा करती है कि इन कर्मवीर बीमा योद्धाओं ने बीमा जागरूकता बढ़ाने में कितना महत्वपूर्ण कार्य किया है।
उन्होंने ग्राहक सेवा के लिए उठाये जा रहे कदमों के लिए एल0आई0सी0 के प्रयासों की सराहना की। राज्यपाल ने कहा कि प्रीमियम भुगतान एवं पाॅलिसी दावा भुगतान जैसे तमाम लेन-देन डिजिटल आन-लाइन माध्यमों से ग्राहकों को सुनिश्चित किए जा रहे हैं।
राज्यपाल ने बीमा योद्धा सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड से आये बीमा योद्धाओं को बधाई देते हुए कहा कि आप बीमा करने का जो कार्य कर रहे हैं, वह समाज के लिये आवश्यक तो है ही। इसके साथ कुछ और ऐसे सामाजिक कार्य हैं, जिन्हें आपको करने से खुशी मिलेगी।
उन्होंने कहा कि आप सभी 2025 तक टी0बी0 मुक्त भारत बनाने के सरकार के प्रयासों में सहयोग कर सकते हैं। टी0बी0 से ग्रस्त 18 वर्ष से कम के एक-एक बच्चे को गोद लें और उसे नियमित दवाई और पोषक आहार दें। इससे बच्चा बहुत शीघ्र ही ठीक हो जायेगा। उसका पूरा परिवार आपको आशीर्वाद ही देगा।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बीमा योद्धाओं को बताया कि कुपोषण जैसी समस्या के समाधान के लिए देश में बड़े स्तर पर आंगनवाडी केन्द्र और मिड-डे-मील कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की पहल पर भारत को कुपोषण से मुक्त बनाने के उद्देश्य से महिलाओं और बच्चों के पोषण स्तर को सुधारने पर जोर दिया जा रहा है। कुपोषण को दूर करने के लिए यह आवश्यक है कि हमें गर्भवती महिलाओं, बच्चों और किशोरियों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना होगा।
राज्यपाल ने कहा कि आप सभी गांव-गांव जाते होंगे। आपको अगर वहां कोई कुपोषत बच्चा दिखे तो कुपोषित बच्चों को अतिरिक्त पोषण और ऊर्जा से भरपूर भोजन तथा गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं और किशोरियों को पोषक उपलब्ध कराने की दिशा में योगदान कर सकते हैं।
इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता, एल0आई0सी0 उत्तर मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबन्धक ए0के0शर्मा, प्रादेशिक प्रबन्धक (विपणन) कुलदीप टिक्कू, लखनऊ मण्डल के वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक राजवीर सिंह सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
National Watch
Shree Dharmendra Deol ji ko humare parivar NATIONAL WATCH ke parivar ki taraf se bhav purvak shradhanjali 🙏🏻✨
3 weeks ago | [YT] | 4
View 2 replies
National Watch
धनतेरस की सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🏻🚩✨।
जय श्री राम 🙏🏻🚩
2 months ago | [YT] | 6
View 2 replies
National Watch
बीमा योद्धा महिलाओं एवं बच्चों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करें - राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
लखनऊः 17 जनवरी, 2021
देश को जब भी किसी आपदा या महामारी का सामना करना पड़ा है, उस कठिन समय में एल0आई0सी0 ने सदैव आगे आकर देश और समाज को सहयोग देने के अपने दायित्व का पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन किया है। एल0आई0सी0 ने कोरोना महामारी के कारण काल-कालवित हुए अपने पाॅलिसीधारकों के परिजनों को त्वरित मृत्यु दावा का भुगतान सुनिश्चित कर पीड़ित परिवारों को सहारा देने का सराहनीय कार्य किया है। ये विचार उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन में एल0आई0सी0 द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘बीमा योद्धा सम्मान समारोह’ को सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में जहां लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गये थे, वहीं एल0आई0सी0 के अभिकर्ताओं ने लोगों को न केवल बीमा सुरक्षा के विषय में जागरूक किया बल्कि उन्हें अपनी जरूरत के अनुसार बीमा सुरक्षा लेने में सहायता भी की। इनके संयुक्त प्रयासों से ही आज आम जन-मानस भी जीवन बीमा के महत्व को समझ सका है। एल0आई0सी0 के नव व्यवसाय मे वृद्धि भी इस तथ्य की ओर इशारा करती है कि इन कर्मवीर बीमा योद्धाओं ने बीमा जागरूकता बढ़ाने में कितना महत्वपूर्ण कार्य किया है।
उन्होंने ग्राहक सेवा के लिए उठाये जा रहे कदमों के लिए एल0आई0सी0 के प्रयासों की सराहना की। राज्यपाल ने कहा कि प्रीमियम भुगतान एवं पाॅलिसी दावा भुगतान जैसे तमाम लेन-देन डिजिटल आन-लाइन माध्यमों से ग्राहकों को सुनिश्चित किए जा रहे हैं।
राज्यपाल ने बीमा योद्धा सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड से आये बीमा योद्धाओं को बधाई देते हुए कहा कि आप बीमा करने का जो कार्य कर रहे हैं, वह समाज के लिये आवश्यक तो है ही। इसके साथ कुछ और ऐसे सामाजिक कार्य हैं, जिन्हें आपको करने से खुशी मिलेगी।
उन्होंने कहा कि आप सभी 2025 तक टी0बी0 मुक्त भारत बनाने के सरकार के प्रयासों में सहयोग कर सकते हैं। टी0बी0 से ग्रस्त 18 वर्ष से कम के एक-एक बच्चे को गोद लें और उसे नियमित दवाई और पोषक आहार दें। इससे बच्चा बहुत शीघ्र ही ठीक हो जायेगा। उसका पूरा परिवार आपको आशीर्वाद ही देगा।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बीमा योद्धाओं को बताया कि कुपोषण जैसी समस्या के समाधान के लिए देश में बड़े स्तर पर आंगनवाडी केन्द्र और मिड-डे-मील कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की पहल पर भारत को कुपोषण से मुक्त बनाने के उद्देश्य से महिलाओं और बच्चों के पोषण स्तर को सुधारने पर जोर दिया जा रहा है। कुपोषण को दूर करने के लिए यह आवश्यक है कि हमें गर्भवती महिलाओं, बच्चों और किशोरियों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना होगा।
राज्यपाल ने कहा कि आप सभी गांव-गांव जाते होंगे। आपको अगर वहां कोई कुपोषत बच्चा दिखे तो कुपोषित बच्चों को अतिरिक्त पोषण और ऊर्जा से भरपूर भोजन तथा गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं और किशोरियों को पोषक उपलब्ध कराने की दिशा में योगदान कर सकते हैं।
इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता, एल0आई0सी0 उत्तर मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबन्धक ए0के0शर्मा, प्रादेशिक प्रबन्धक (विपणन) कुलदीप टिक्कू, लखनऊ मण्डल के वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक राजवीर सिंह सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
4 years ago | [YT] | 4
View 1 reply