प्रिय मित्रों भाइयों और बहनों आपका स्वागत है हमारे इस प्लेटफार्म पर
सिर्फ सच ,न कोई मिलावट न कोई सजावट,बेरोजगारों की न्यूज़ प्रमुखता से उठेगी,सब्सक्राइब करके अपनी ताकत दुगुना करें,हम आपके हर मुद्दे को पूरी दुनिया के सामने रखेंगे।
(Bahujan vijay news network)
बहुजन महापुरुषों की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध
Bahujan Vijay
16 दिसंबर 12 बजे से.....
2 months ago | [YT] | 124
View 12 replies
Bahujan Vijay
एक आखिरी बार सब लोग ताकत लगा दीजिए ताकि 18 नवंबर को अभिषेक मनु सिंघवी साहब कोर्ट में हमारे मामले को लीड करें और जीत दिलाएं।🙏
2 months ago | [YT] | 82
View 30 replies
Bahujan Vijay
साथियों नमस्कार🙏
2020 से आंदोलन से शुरू होकर सिंगल बेंच में हार और डबल बेंच में जीत से शुरू सफर अब सुप्रीम कोर्ट में समापन की तरफ बढ़ चुका है।पूरी संभावना है कि 18 नवंबर को ये मामला सुनकर ऑर्डर रिजर्व हो जाये। अबतक जो हुआ उसे कोशिश मानकर प्रयास किया गया और सबने उस कोशिश को किया अब आखिरी वार की बारी है जिसमें एक तरफ वो लोग हैं जिनके पास असीमित संसाधन हैं,सरकार उनके साथ है और कोर्ट में भी उनके लोग बैठे हैं।सुनने में ये भी आ रहा है कि विपक्ष भारत सरकार के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को भी हमारे खिलाफ कोर्ट में बहस कराएगा।एक तरफ वकीलों की फौज है तो दूसरी तरफ हमारी तरफ से पटवालिया,कौल, गुप्ता जैसे वकील हैं तो हैं लेकिन एक टॉप मोस्ट सीनियर जिसकी फेस वैल्यू इतनी हो कि विपक्ष के सारे बड़े वकीलों को टक्कर दे सके।क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के सबसे बड़े अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी को टीम की तरफ से पहले ही 5 लाख टोकन मनी दिया जा चुका है इसलिए उनकी बकाया फीस देकर उन्हें लाने का प्रयास किया जाए इसके लिए आपके सहयोग की जरूरत पड़ेगी।
सामाजिक संगठनों से जिस मदद का भरोसा था आज उन्होंने आपको बेसहारा छोड़ दिया है।सबका कहना है कि हमारी सरकार होती तो हम आपकी मदद करते।
यदि आपसबकी सहमति हो तो एक संयुक्त खाते में सहयोग लेकर अभिषेक मनु सिंघवी सर को 18 तारीख को सुप्रीम कोर्ट में उपस्थित कराया जाय।
बाकी आपसब की इच्छा एक आख़िरी प्रयास जो हमारी नौकरी को सुरक्षित कर सकता है हमलोग करना चाहते हैं।🙏
लाठी,मुकदमें,जेल,अपनी की उपेक्षा से लड़कर इस मुकाम तक पहुंचें हैं कि एक मजबूत प्रयास और सरकारी नौकरी के साथ सारे सवालों के जवाब।
अबतक जितने लोगों ने प्रयास करना चाहा हमलोगों ने किसी का विरोध नहीं किया और न ही किसी को अपशब्द कहे ताकि इस लड़ाई को जीता जा सके।
अब आपकी बारी है एकजुट होकर सिंघवी साहब के लिए मदद करें और कराएं ताकि 18 नवंबर को हम कमजोर न पड़ें और इतिहास रचा जा सके।
अपना मत अवश्य दें।
2 months ago | [YT] | 145
View 48 replies
Bahujan Vijay
मान्यवर कांशीराम साहब की पुण्यतिथि पर आज की सबसे खूबसूरत तस्वीर👌
3 months ago | [YT] | 96
View 18 replies
Bahujan Vijay
ये दादा जी अपनी नेता बहन मायावती जी को सुनने पहुंचे हैं।
ये अपनी रोटी और पानी अपने साथ लेकर आएं हैं।
ये देखकर समझ सकते हैं कि इन्हें कोई भी खरीद नहीं सकता है, ये इतनी दूर तक अपने नेता को देखने अपनी मर्जी से आए हैं।
#बहनजी_का_संदेश
3 months ago | [YT] | 86
View 15 replies
Bahujan Vijay
बहुत दुखी मन से कहना पड़ रहा है कि सबको एक दिन पहले बताया गया था कि शुक्रवार को समय से मेंशनिंग एप्लीकेशन फ़ाइल कर दे जिससे सोमवार को लिस्ट हो सके
लेकिन दूसरों की एप्लिकेशन पर अपना नाम का स्टिकर लगाने से या समय पर फ़ाइल न करने से केस न लड़ा जाता
ये पूरी तरह से लापरवाही है चाहे टीमो की हो या उनके एडवोकेट की हो
सिर्फ आर के सिंह जी एडवोकेट के चैम्बर की एप्लिकेशन लिस्ट हुई है क्योंकि उन्होने समय पर सर्विस कराकर फ़ाइल की इसलिए
अगर ऐसे केस लड़ेंगे तो केस जीतना तो दूर सुनवाई न करा पायेंगे
अगर अब भी शर्म बची है तो सोमवार को सभी अपने एडवोकेट भेजे तभी डेट जल्दी लग पायेगी वरना कुछ न होगा।
4 months ago | [YT] | 60
View 44 replies
Bahujan Vijay
ज़िंदा रहना है तो हालात से डरना कैसा
जंग लाज़िम हो तो लश्कर नहीं देखे जाते।।
-मेराज फ़ैज़ाबादी
अधिकार मांगे नहीं जाते,छीनकर लिए जाते हैं।
18 अगस्त लखनऊ चलो।
5 months ago | [YT] | 270
View 35 replies
Bahujan Vijay
सूचना -
लाइव का समय रात 9 बजे है।
असुविधा के लिए माफी।🙏
6 months ago | [YT] | 79
View 9 replies
Bahujan Vijay
जय भीम साथियों💙
69000 शिक्षक भर्ती की आगामी सुनवाई संबंधित जानकारी के साथ आज रात 9 बजे लाइव रहेंगे।🙏
6 months ago (edited) | [YT] | 269
View 40 replies
Bahujan Vijay
प्रिय 69000 शिक्षकभर्ती के भाइयों और बहनों🙏
*1 जून 2020 को जिस निकम्मी सरकार ने इन पढ़े लिखे जागरूक बहुजन समाज के नौजवानों का सम्मान छीन लिया और हर मुमकिन कोशिश की कि उसकी चोरी पकड़ी न जाये लेकिन इसी पढ़े लिखे वर्ग के कुछ नौजवान भाई बहनों ने इस सरकार को अपने आन्दोलन के दम पर चोर साबित कर दिया और चोर सरकार को अपनी गलती मानते हुए दुबारा लिस्ट निकालने को मजबूर कर दिया......*
*दुर्भाग्य से आज वही लोग उन योद्धाओं को जिन्होंने उनके सम्मान की लड़ाई लड़ी उन्हें अपमानित करने का आत्मघाती कदम उठा रहे हैं औऱ भूल जा रहे हैं कि कैसे इस निकम्मी सरकार ने उनका सम्मान 1 जून 2020 को लूटा!!!!!*
*कोर्ट कचहरी में क्या हो रहा है उसको देखकर भी पढ़े लिखे लोग ये आत्मघाती कदम उठाकर किसका नुकसान कर रहे हैं ये समझ आते आते शायद सबकुछ खत्म हो चुका होगा।*
अपने दुश्मन को पहचानिए और उससे एक होकर लड़िये नहीं तो आपका दुश्मन इतना ताकतवर है कि एक झटके में ही सारी उम्मीदें बहा ले जाएगा।🙏
8 months ago (edited) | [YT] | 346
View 41 replies
Load more