संपूर्ण भक्ति ज्ञान bhakti status

🙏 संपूर्ण भक्ति ज्ञान 🙏
यह चैनल आपके जीवन में भक्ति, शांति और सकारात्मकता लाने के लिए समर्पित है छोटे छोटे उपायों के साथ बड़े बदलाव और ईश्वर ही एकमात्र साधन है जीवन को सुंदर बनाने का

यहां आपको मिलेगा:
🕉️ देवी-देवताओं की कहानियाँ
📿 मंत्र, भजन, कीर्तन
🪔 ध्यान, साधना और आस्था की गहराई
📖 प्रेरणादायक आध्यात्मिक ज्ञान
छोटे छोटे उपाय बड़े बदलाव के साथ
ईश्वर ही सब है प्रेरणादायक बाते आदि

✨ रोज़ाना भक्ति से जुड़े नए वीडियो पाएं और अपने जीवन में दिव्यता का अनुभव करें।
🔔 सब्सक्राइब करें और नोटिफिकेशन ऑन करें।

#भक्ति #संपूर्णभक्तिज्ञान #bhakti #spirituality #devotion #upay #उपाय #भजन #bhajan #कीर्तन #kirtan #live #गीता #रामायण #सत्संग #मंदिरदर्शन #mandirdarshan #पूजा #puja #artiya #आरतियां


bhakti status
devotional video
hindi bhakti song
bhajan video
aartiyan
short bhakti video
sanatan dharm
hindu religion videos
god status video
spiritual videos in hindi



संपूर्ण भक्ति ज्ञान bhakti status

बाबा नीम करोली जी महाराज के भक्त है तो जरूर पढ़े
🪔🙏
नारायण बाबा ने जुगल किशोर बिरला जी की नौकरी छोड़ दी और नीम करोली बाबा के कहने पर नई दिल्ली का बिरला मंदिर छोड़ कर मेहरौली गांव के एक छोटे से मंदिर में रहना शुरू कर दिया। 350 रुपए की नौकरी गई सो गयी लाला जी की बाकी सुविधाएं भी चली गयीं। लेकिन नारायण बाबा को तो जैसे ब्रह्माण्ड मिल गया हो। बिना विचार किये वो तो लग गए हनुमान जी में। नीम करोली बाबा ने नारायण बाबा को सेवा का हुकुम दिया था लेकिन बेचारी गुरु माँ क्या करें,वो सोचती थीं कि एक साधु ने मेरे पति को पागल कर दिया। खुद के पास तो बिरला जैसा लाला है और हमें गरीबी सौंप दी।

मेहरौली मंदिर के नियम बेहद कड़े थे। नीम करोली बाबा का आदेश था कि पहले तो ये मंदिर गुप्त रहेगा और दूसरा कोई यहाँ पैसे नहीं चढ़ाएगा और तीसरा साल में दोबार नवरात्रे में भंडारा भी लगेगा और वो भी 15 दिन। महाराज जी ने ये भी आदेश दिया कि अगर नारायण तुमने बुध्दि लगाई और इंतज़ाम करने की कोशिश की तो मेरे पास और भी बहुत मंदिर और आश्रम हैं फिर तुम ही संभालना। नीम करोली बाबा की बात नारायण बाबा के लिए पत्थर की लकीर थी। गुरु माँ भी बाबा के चमत्कार देख चुकीं थी लेकिन प्रेम शायद बुद्धि से परे की चीज है।

नारायण बाबा बताते हैं कि 1960 के दशक में मेहरौली पहुंचना अपने आप में टेडी खीर थी। इंसान मेहरौली पहुंचने से पहले अलवर पहुँच सकता था। मंदिर में न बिजली थी और पानी के लिए कुआँ था। यानी जो करना था रात होने से पहले करना है और फिर अंधेरिया मोड़ से बस पकड़ कर कश्मीरी गेट यमुना के किनारे बने अपने छोटे से घर भी पहुंचना होता था। लेकिन काश सब कुछ अपने मन मुताबिक हो तो क्या बात है।

नारायण बाबा कहते हैं कि नीम करोली बाबा लीलाधर हैं – उन्हें अपने प्यारों के साथ लीला रचने में बेहद आनंद मिलता है। कभी एकदम बहुत खुश हो जायेंगे और तभी नकली गुस्सा भी देखा सकते हैं। उनको समझना कठिन है लेकिन जब मैं उनसे पूछता था कि आप किस्मत बदल सकते हो तो लोग परेशान क्यों होते हैं। तो बड़े सरल स्वभाव में बोले कि पृथ्वी पर राम जी को भी कष्ट काटने पड़े। लेकिन अगर हनुमान जी महाराज पास हैं तो परेशानियां दूर हो जाती हैं।

तो एक दिन लीला नारायण बाबा और गुरु माँ के साथ भी हुयी। नवरात्रे का भंडारा शुरू हो गया था। सब कुछ ठीक चल रहा था की एक दिन रसोइया बहुत देर से आया। आते ही बोला बाबा माफ़ करना आज कोई बस या साधन नहीं मिला सो देर हो गयी। दोपहर बाद खाना पकने का कार्यक्रम शुरू हुआ तो जाहिर है खाना देर से परोसा जायेगा। और कीर्तन मण्डली को भी भजन करते करते देर हो गयी। समय कब बिता पता ही चला और सूर्यनारायण भी छिप गए। बस लीला शुरू। दिन ढले उस वक़्त मेहरौली से बस या थ्री व्हीलर मिलना किस्मत की बात हुआ करती थी। और नारायण बाबा और गुरु माँ को तो पहुंचना था कश्मीरी गेट बच्चों के पास। अब बस गुरु माँ ने बोलना शुरू कर दिया। एक आम विवाहिता और एक माँ गुस्से में आ गयीं और नारायण बाबा को आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया।

बाबा कुछ नहीं बोले और गुरु माँ को लेकर सड़क पर खड़े हो गए। सुनसान काली रात। सड़क पर स्ट्रीट लाइट भी नहीं। पति पत्नी बस या किसी साधन का इंतज़ार कर रहे थे। रात के 9 बज गए थे और जैसे जैसे वक़्त बीत रहा था गुरु माँ का गुस्सा परवान चढ़ रहा था। वो बोलीं एक साधु के चक्कर में सब कुछ नाश कर लिया। बीवी को लेकर रेगिस्तान में खड़े हैं। सेवा करो और धक्के खाओ। खुद तो नीम करोली बाबा के पास कार वालों का ताँता लगा हुआ है और हम बिरला जी की नौकरी छोड़कर ख़ाक छान रहे हैं। पिछ्ले जनम का बदला निकाला है इस साधु ने। अगर इसमें दम है तो आज कार भेजे तो मैं गुरु मानूं। नहीं तो कोई ताकत और सिद्धि नहीं है इसके पास। लेकिन नारायण बाबा मौन रहे। भला काली माँ के रौद्र रूप का कौन सामना करे।

अभी 10 मिनट ही बीते होंगे कि एक एम्बेसडर कार पति पत्नी के सामने आकर रुकी। ड्राइवर बोला आप नारायण बाबा हैं – महाराज जीने आपके लिए भेजी है। चलिए कश्मीरी गेट चलना है। नारायण बाबा चुपचाप कार में बैठ गए। और गुरु माँ स्तब्ध रह गयीं। हिचकिचाक कार में बैठीं। घूंघट में सर नीचा कर लिया और आँखों से आंसू बहने लगे। नारायण बाबा बताते हैं कि मेहरौली से आंसू शुरू हुए तो कश्मीरी गेट पर ही बंद हुए।

नवरात्रे के बाद नारायण बाबा और गुरु माँ नीम करोली बाबा से मिलने जौनापुर आश्रम पहुंचे। गुरु माँ की हिम्मत ही नहीं हुयी उनसे आँख मिलाने की। महाराज जी ने तेजी के स्वर में कहा कि कार कहाँ से पैदा करूँ। वो तो हनुमान जी थे तो कार व्यवस्था हो पायी। बताओ रात को कार भेजने काम भी मेरा है। नारायण बाबा और गुरु माँ तो जैसे काँप गए। लेकिन अगले ही पल बाबा जोर से हँसे और बोले की बेटी का आदेश था तो पूरा तो करना ही था।गुरु माँ की आँखों से प्रेम की अश्रुधरा बह निकली।
सादर जय सियाराम जी 🌺
संपूर्ण भक्ति ज्ञान bhakti status 🪔🙏

1 month ago (edited) | [YT] | 2

संपूर्ण भक्ति ज्ञान bhakti status

जय बाबा नीम करोलीमहाराज जी 🪔🙏

1 month ago | [YT] | 1

संपूर्ण भक्ति ज्ञान bhakti status

भक्ति तभी जब भरोसा असली Devotion only when trust is real 🪔🙏

1 month ago | [YT] | 4

संपूर्ण भक्ति ज्ञान bhakti status

भक्ति तभी जब भरोसा असली Devotion only when trust is real 🪔🙏

1 month ago | [YT] | 0

संपूर्ण भक्ति ज्ञान bhakti status

जय माता दी 🪔🙏

2 months ago | [YT] | 0

संपूर्ण भक्ति ज्ञान bhakti status

Follow संपूर्ण भक्ति ज्ञान bhakti status 🙏 एक कदम भक्ति की ओर और 🪔

2 months ago | [YT] | 4

संपूर्ण भक्ति ज्ञान bhakti status

उस परमपिता परमेश्वर के चरणोंमें प्रणाम 🙏

2 months ago | [YT] | 0

संपूर्ण भक्ति ज्ञान bhakti status

आज राम राम लिखें बिना नहीं जाना 🖊️

3 months ago | [YT] | 2