realfantasy_scout11

Mujhe aapka support chahiye


realfantasy_scout11

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली मैदान पर अपने खेल और एग्रेशन के लिए जाने जाते हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में उनमें बहुत बदलाव आ गया है। क्रिकेट से अलग जब भी उन्हें समय मिलता है वे भगवान की पूजा-पाठ में लीन रहते हैं।

9 months ago | [YT] | 27

realfantasy_scout11

मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2024 में अपनी चौथी लगातार जीत दर्ज की। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई ने आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया। इस जीत ने मुंबई को टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंचा दिया है।

9 months ago | [YT] | 18

realfantasy_scout11

आईपीएल 2025 के हाईवोल्टेज मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच के बाद केएल राहुल अपनी पुरानी टीम के मालिक संजीव गोयनका से मिलते हुए नजर आए। हालांकि केएल ने उन्हें इग्नोर भी कर दिया था।

9 months ago | [YT] | 13

realfantasy_scout11

आरसीबी की पारी का 19वां ओवर पंजाब किंग्स की तरफ से नेहल वढेरा डाल रहे थे। उनके ओवर की पांचवीं गेंद पर जितेश शर्मा ने गजब छक्का लगाकर अपनी टीम को मैच जिताया। जैसे ही जितेश ने छक्का लगाया, वैसे ही नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर को देखकर सेलिब्रेट किया और उनको चिढ़ाया।

9 months ago | [YT] | 17

realfantasy_scout11

आईपीएल 2025 का 34वां मैच वाकई रोमांचक रहा। पंजाब किंग्स ने जिस तरह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया, वह काबिले तारीफ है। गेंदबाजों ने पहले शानदार प्रदर्शन किया और फिर बल्लेबाजी में नेहल वढ़ेरा ने मुश्किल समय में आकर जिस तरह की नाबाद 33 रनों की पारी खेली, वह जीत में बहुत महत्वपूर्ण साबित हुई। उन्होंने 19 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के लगाकर दबाव को बखूबी झेला और टीम को जीत दिलाई।

9 months ago | [YT] | 20

realfantasy_scout11

आईपीएल 2025 के हाईवोल्टेज मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच के बाद मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी की एक फोटो ईशान किशन के साथ वायरल हो रही है।

9 months ago | [YT] | 28

realfantasy_scout11

युजवेंद्र चहल की दमदार गेंदबाजी से पंजाब किंग्स ने लो स्कोरिंग मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को 16 रन से हरा दिया। चहल ने इस मैच में 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इस दमदार गेंदबाजी के बाद पंजाब किंग्स की ओनर प्रीति जिंटा ने उन्हें मैच के बाद गले से लगा लिया।

9 months ago | [YT] | 14

realfantasy_scout11

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लखनऊ के खिलाफ मिली जीत के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि, मैच के बाद उन्होंने इस पर हैरान जताई। धोनी का मानना था कि टीम के लिए मेरे अलावा और भी खिलाड़ी रहे जो ज्यादा प्रभावी थे। ये अवॉर्ड मुझे क्यों दिया।

9 months ago | [YT] | 29

realfantasy_scout11

चेन्नई में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को हराया। सुनील नरेन ने गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया। नरेन ने 3 विकेट लिए और 44 रन बनाए। सीएसके 103 रन ही बना पाई। केकेआर ने 10.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। नरेन को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।

9 months ago | [YT] | 11

realfantasy_scout11

केएल राहुल ने कहा, स्टंप के पीछे से गेंद को ऑब्जर्व करना मेरे काम आया। विकेट ट्रिकी थी, गेंद फंस कर आ रही थी, लेकिन यहां दोहरी गति नहीं थी। मैंने आक्रामक शुरुआत की और बाद में मैंने बीच में सेटल होने का प्रयास किया। कैच छूटना मेरे लिए लकी रहा। यह मेरा होम ग्राउंड है और मैं इसे किसी भी अन्य की तुलना में बेहतर जानता हूं।

9 months ago | [YT] | 24