कर्मों से डरिये ईश्वर से नहीं, ईश्वर तो दयावान है।
सब कुछ माफ कर देता हैं, मगर कर्म कभी पीछा नहीं छोड़ता यह अटल सत्य है।
दुआ और भरोसा दोनों ही छिपी हुई चीज़ें हैं,
मगर दोनों में इतनी ताकत है कि नामुमकिन को मुमकिन बना देते हैं.!!*
॥ जय श्री राधे कृष्ण ॥