Cuet Ug Malviya Academy

This Channel Is owned By Malviya Academy private limited.
HELPLINE Malviya Academy : #7081690644
Download Our App Malviya Academy
PAYMENT हमारे App या वेबसाइट www.malviyaacademy.com/ के माध्यम से कर सकते है ।
नमस्कार दोस्तों आप मालवीय एकेडमी बीएचयू वर्ल्ड के ऑनलाइन कोर्स से जुड़ कर Cuet 2022 प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। ऑनलाइन कोर्स के अंतर्गत आपको पूरा स्टडी मटेरियल ( जिसमें रिकार्डेड वीडियो लेक्चर लाइव डाउट सेशन और उससे संबंधित प्रैक्टिस पीडीएफ हैं ) हमारे किसी भी कोर्स की फी ₹ 3500 ( Including 18% GST) है | हमारी क्लास निम्न कोर्स के लिए आई है ।
CUET BA ARTS / SOCIAL SCIENCES 2022
CUET BSC AG 2022
CUET BSC MATHS 2022
CUET BSC BIOLOGY 2022
CUET & BA LLB ( 5 YEARS ) 2022
CUET & LLB ( 3 YEARS ) 2022
CUET B.COM 2022
BHU CHS 6TH 9th AND 11th ( CENTRAL HINDU BOYS / GIRLS SCHOOL BHU )
पेमेंट के बाद आपका कोर्स ओपन हो जाएगा | ध्यान देंगे के पेमेंट के बाद कन्फर्मेशन मेसेज तुरंत ही आपके ईमेल पे स्वतः चला जाता है ,
Regards MALVIYA ACADEMY





Cuet Ug Malviya Academy

भारत के महान राष्ट्रनायक, शिक्षाविद्, समाज-सुधारक और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय जी की पावन जन्मजयंती के अवसर पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। महामना जी केवल एक विश्वविद्यालय के संस्थापक ही नहीं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी सेनानी, कांग्रेस के कद्दावर नेता, निर्भीक पत्रकार, सामाजिक समरसता के प्रणेता और अस्पृश्यता-निवारण के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले महापुरुष थे। उन्होंने जनसहयोग और भिक्षाटन के माध्यम से काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना कर यह सिद्ध किया कि शिक्षा राष्ट्रनिर्माण की सबसे सशक्त आधारशिला है। उनका संपूर्ण जीवन सत्य, सेवा, नैतिकता और राष्ट्रहित को समर्पित रहा, जो आज भी हमें शिक्षा के माध्यम से समाज को जोड़ने, समानता को सुदृढ़ करने और भारत को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने की प्रेरणा देता है। इस पावन अवसर पर उनके विचारों और आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।🙏🙏🙏🙏🙏

2 weeks ago | [YT] | 21

Cuet Ug Malviya Academy

भारत के प्रख्यात राष्ट्रनेता, कवि-हृदय, कुशल वक्ता और पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की पावन जन्मजयंती के अवसर पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। अटल जी ने राजनीति में शुचिता, संवाद और सहमति की परंपरा को सुदृढ़ किया। विपरीत विचारों के बीच भी राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए उन्होंने लोकतंत्र को नई ऊँचाइयाँ दीं। विदेश नीति में साहसिक पहल, सुशासन की स्पष्ट दृष्टि, विकासोन्मुखी सोच और मानवीय संवेदना से ओत-प्रोत नेतृत्व उनके सार्वजनिक जीवन की पहचान रही, साथ ही उनकी कविता और भाषणों ने राष्ट्र की आत्मा को स्वर दिया। उनका जीवन हमें सिखाता है कि दृढ़ संकल्प, मर्यादा और करुणा के साथ किया गया नेतृत्व ही देश को एकजुट कर आगे बढ़ाता है। इस शुभ अवसर पर उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। 🙏🙏🙏🙏🙏

2 weeks ago | [YT] | 18

Cuet Ug Malviya Academy

बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।💐
बच्चे ही किसी भी देश की असली ताकत और आने वाले कल की पहचान होते हैं। उनकी मासूम मुस्कान, जिज्ञासा, सपने और ऊर्जा ही समाज में नई रोशनी और सकारात्मक बदलाव लाते हैं।
सभी नन्हे- मुन्हें विद्यार्थियों को ढेर सारा प्यार, खुशियां और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।

1 month ago | [YT] | 24

Cuet Ug Malviya Academy

'जय जवान और जय किसान' के नारे से देश को मजबूत और खाद्यान्न सम्पन्न बनाने वाले मजबूत और दूरदर्शी प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मजयंती की शुभकामनाएं।

3 months ago | [YT] | 21

Cuet Ug Malviya Academy

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रिम पंक्ति के नायक एवं आधुनिक दुनिया को अहिंसा का संदेश देने वाले भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मजयंती की हार्दिक शुभकामनाएं ।

3 months ago | [YT] | 11

Cuet Ug Malviya Academy

आप सभी को महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं। 🕉️💐
माँ दुर्गा की नवमी तिथि पर भगवती से प्रार्थना है कि माँ के नौ स्वरूपों की शक्ति, आपके जीवन में सुख, शांति और साहस बनकर उतरे। आपके हर दुःख को समाप्त कर दें और हर खुशी को अपने आशीर्वाद से सजाकर दें।
आप और आपके परिवार को महानवमी की भावपूर्ण, मंगलमय और हार्दिक शुभकामनाएँ।
🙏🙏जय माता दी🙏🙏

3 months ago | [YT] | 14

Cuet Ug Malviya Academy

गुरु ब्रह्मा, गुरुर्विष्णु, गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुः साक्षात् परब्रह्म, तस्मै श्री गुरवे नमः ॥

ज्ञान और संस्कार के पथ पर चलने की प्रेरणा देने वाले सभी शिक्षकों को
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ 🌸📚🙏

4 months ago | [YT] | 34

Cuet Ug Malviya Academy

आप सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर हृदय से ढेरों शुभकामनाएँ।🕉️🕉️💐🙏
भगवान श्रीकृष्ण का जीवन हमें सिखाता है कि धैर्य, ज्ञान, कर्म और भक्ति से ही जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है। आपके जीवन में भी सदैव प्रेम, सदाचार, और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे।
मुरलीधर श्रीकृष्ण की कृपा से आपके शिक्षा और भविष्य की राह उज्ज्वल हो तथा आपके सभी सपने पूरे हों।
जय श्री कृष्ण 💐💐🙏

4 months ago | [YT] | 20

Cuet Ug Malviya Academy

मुझे तोड़ लेना वनमाली, उस पथ पर देना तुम फेंक।
मातृभूमि पर शीश चढ़ाने, जिस पथ जाएँ वीर अनेक॥

आज़ादी के इस पावन अवसर पर हम उन सभी अमर हुतात्माओं को नमन करते हैं,जिनके बलिदान और त्याग से हमारा राष्ट्र स्वतंत्र हुआ।
उनकी वीरता हमें यह सिखाती है कि देश सर्वोपरि है।
आइए, हम सब मिलकर संकल्प लें कि भारत की अखंडता, एकता और प्रगति के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे
79वें स्वतंत्रता दिवस पर मालवीय एकेडमी की ओर से आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।

4 months ago | [YT] | 20

Cuet Ug Malviya Academy

Malviya Academy की तरफ से रक्षा बंधन के पावन पर्व पर सभी भाइयों और बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं! 🧡
यह त्योहार प्यार, विश्वास और एक-दूसरे के प्रति अटूट बंधन का प्रतीक है। आइए, इस राखी के मौके पर हम सभी अपने रिश्तों को और मजबूत करें और एक-दूसरे की रक्षा का वादा निभाएं।❤️

5 months ago | [YT] | 31