HI..
Welcome to " Amit Scholars " Educational YouTube Channel. my name is AMIT. On this channel you will get educational videos related to teaching exams like CTET, HTET, REET,APS, KVS ,DSSSB and OTHER COMPETITIVE EXAMS. I am 100% sure that the content you get from this channel will be 100 % helpful to you And it will prove to be a milestone for your exams.
" Amit Scholars " Educational YouTube Channel पर आपका स्वागत है। मेरा नाम अमित है। इस चैनल पर आपको CTET, HTET, REET, APS, KVS, DSSSB और कई अन्य शिक्षण परीक्षाओं से संबंधित शैक्षिक वीडियो मिलेंगे। मुझे 100% यकीन है कि इस चैनल से आपको जो सामग्री मिलेगी वह आपके लिए 100 % उपयोगी होगी। और आपके Exams के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
THANK FOR YOUR LOVE & SUPPORT.
PLEASE SUBSCRIBE CHANNEL AND PRESS THE BELL ICON..
THANK YOU .



Amit Scholars

🔥 इससे पहले 2025 था और अब 2026 आ गया।
आगे 2027 भी आएगा। बदला क्या सिर्फ तारीखे ।
सिर्फ कैलेंडर की तारीखें
बदलने से जीवन नहीं बदलता,

जीवन तब बदलता है,
जब हम अपनी मेहनत
से उसे बदलने की
ठान लेते हैं। 🔥

🔥 तारीख़ें, महीने और साल
अपने आप बदलते रहेंगे,
लेकिन आपके हालात,
आपका भविष्य और आपकी किस्मत तब बदलेगी
जब आप बहानों को छोड़कर
मेहनत को पकड़ लेंगे।
इंतज़ार मत कीजिए,
आज ही से अपने सपनों के लिए
जान लगा दीजिए।

🔥 असली खुशी तारीखें बदलने में नहीं,
मेहनत से लिखी गई सफलता की खुद की कहानी में मिलेगी।
मुझे आशा हैं कि 2026 से आप खुद पर काम करेंगे और अपने सपनों के लिए जी-जान लगा देंगे। महादेव आपकी सभी मनोकामनाएँ पूरी करेंगे।
HAPPY NEW YEAR EVERYONE.

2 hours ago | [YT] | 33

Amit Scholars

A short, thick stick used as a weapon is called:

1 day ago | [YT] | 16

Amit Scholars

जैसा कि आप सभी को पता है, HTET 2025 का Notification आ चुका है।
आप 4 जनवरी तक Form भर सकते हैं।

कुछ जगहों पर यह चर्चा चल रही है कि
👉 Exam 17–18 जनवरी को हो सकता है,
लेकिन अभी यह official confirmation नहीं है।

इसलिए अफ़वाहों पर ध्यान न दें —
अपनी preparation में पूरी seriousness के साथ लगे रहें।

मैंने हमेशा कहा हैं कि Time से शुरू करो तैयारी । आपको यह बात समझनी पड़ेगी कि
आजकल exams बहुत कम समय के notice पर कराए जा रहे हैं।
Preparation के लिए ज़्यादा समय नहीं दिया जा रहा।

👉 इसीलिए खुद को पहले से ready रखना आज सबसे ज़रूरी है।

⚠️ Batch में पढ़ रहे students के लिए Important Instruction

जो students हमारे batch में enrolled हैं,
उनसे साफ़-साफ़ कहना चाहता हूँ:

👉 सिर्फ वही पढ़ना है जो आपको batch में बताया जा रहा है

❌ इसके अलावा एक शब्द भी कहीं और से नहीं देखना है

❌ अलग-अलग sources में भटकना नहीं है

याद रखना:

जैसा मैं कहूँ — exact वैसा ही करना है
उसके अलावा कुछ भी नहीं।

अगर आप regular, disciplined और consistent रहे,
तो result अपने आप आएगा।

मेहनत मेरी जिम्मेदारी है,
follow करना आपकी।

Join & Share Telegram - t.me/AmitScholars
For Batches/Courses Download Our App - play.google.com/store/apps/details?id=co.diy18.qvl…

1 week ago (edited) | [YT] | 45

Amit Scholars

HTET 2025 NOTIFICATION OUT. START YOUR PREPARATION

1 week ago | [YT] | 7

Amit Scholars

आपको क्या लगता हैं HTET 17-18 जनवरी को हो सकता हैं ?
HTET परीक्षा 17-18 जनवरी को संभावित, शिक्षा निदेशालय को भेजा प्रस्ताव, चेयरमैन बोले- बोर्ड पूरी तरह से तैयार

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 17 और 18 जनवरी को कराए जाने की संभावना है। इसके लिए बोर्ड ने स्कूल शिक्षा निदेशालय को प्रस्ताव भेज दिया है। बोर्ड चेयरमैन प्रो. डॉ. पवन कुमार ने बताया कि परीक्षा आयोजन के लिए बोर्ड पूरी तरह तैयार है।*

निदेशालय से अनुमति मिलते ही एचटेट 2025 की अंतिम तैयारी शुरू कर दी जाएंगी। क्योंकि फरवरी माह के मध्यम में 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आरंभ हो जाएंगी।* *जिसके कारण एचटेट होना संभव नहीं है। इसलिए पहले ही एचटेट करवाने का प्रयास है।
join & Share Telegram - @AmitScholars (t.me/AmitScholars)

1 week ago | [YT] | 21

Amit Scholars

अभी आपका जो EMRS TGT का Paper हुआ हैं Computer के 15 Question आए थे। जिसमें से 13 Question Exact वो हैं जो मैंने आपको KVS-NVS TIER-01 Batch में Provide करवा रखे हैं। With Proof मैं डाल रहा हूँ। ध्यान से उनको Read कर लेना। मैंने हमेशा आपसे कहा हैं मैं आपसे जैसा कहता हूँ सिर्फ वैसे करते जाइए। Content की Tension आपको नहीं लेनी हैं उसके लिए मैं हूँ आपके साथ जो 15-18 hour सिर्फ आप सभी के लिए रातभर जगता हूँ। दिन रात आप सभी के लिए Work करता हूँ।

2 weeks ago (edited) | [YT] | 112

Amit Scholars

Today 7 PM KVS-NVS Hindi Live Class Link - youtube.com/live/UHWqHDzGXg0?feature=share

2 weeks ago | [YT] | 2

Amit Scholars

Defence Mechanism - Rationalization

2 weeks ago | [YT] | 3

Amit Scholars

Haryana Police Exam Pattern According to Newspaper
Computer- 10%
Haryana GK- 20%
Other All Subjects- 70%
Newspaper मे Given है ये pattern. बाक़ी जब तक नोटिफिकेशन नहीं आता कुछ confirm नहीं होगा। लेकिन ये Confirm है कि Common Subject to यही आने है Paper में।

3 weeks ago | [YT] | 20

Amit Scholars

CTET FEB 2026 Notification OUT
Join & Share Telegram For Latest Information - @AmitScholars (t.me/AmitScholars)

1 month ago | [YT] | 22