Welcome to our channel WE CAN INSPIRED.

We Can Inspired – क्योंकि प्रेरणा ही परिवर्तन की पहली सीढ़ी है।

यह चैनल हमारे महापुरषों के प्रेरक प्रसंग ओर उनकी प्रेरक शिक्षाओं को समर्पित है। हम यहाँ भगवान श्रीकृष्ण, शिव जी, हनुमान जी, बुद्ध, महावीर, स्वामी विवेकानंद, आदि से सम्बंधित वीडियो, स्टेटस, लेकर आते रहते है, जो आपके जीवन की दिशा बदलने में अहम साबित होंगे।
यह छात्रों, अवसादग्रस्त व्यक्तियों, बुजुर्ग व्यक्तियों, महिलाओं, जीवन मे निराश व्यक्तियों आदि के लिए जीवन बदलने वाला चैनल है।

कृपया हमारे चैनल को सब्सक्राइब करे। हमें बस आपके प्यार और सपोर्ट की आवश्यकता हैं। आपका प्यार ही हमें इस तरह के वीडियो बनाने की प्रेरणा देता है। आप ही हमारी प्रेरणा हो।

चैनल पर आने वाले मेरे प्यारे दोस्तो को
दिल से
🙏धन्यवाद🙏

सब्सक्राइब जरूर करें दोस्तो🙏।

For business enquiry - wecaninspired@gmail.com

Follow us also 👇

My facebook page- www.facebook.com/WeCanInspired

Instagram - www.instagram.com/wecaninspired/

Moj app :- @wecaninspired

Join us on telegram - t.me/WeCanInspired


We Can Inspired

🌹🙏🏼 जय श्री कल्याण 🕉️ 🌹🌹
🔱⚜️15 अक्टूबर 2025 🌸
🌷🌹दिन बुधवार🌸
🌷🌷कार्तिक कृष्ण नवमी
💐💐सिद्धार्थ नाम संवत्सर 2082💥🌞
🌹🌸🌺डिग्गीपुरी श्री कल्याण जी महाराज श्रृंगार झांकी दर्शन 🌺

डिग्गीपुरी श्री कल्याण जी महाराज की कृपा आप सभी पर बनी रहे 🌹🌹🙏🌹🌹

#god #dailydarshan #godstatus #Hindu

3 months ago | [YT] | 9

We Can Inspired

🌹🙏🏼 जय श्री कल्याण 🕉️ 🌹🌹
🔱⚜️14 अक्टूबर 2025 🌸
🌷🌹दिन मंगलवार🌸
🌷🌷कार्तिक कृष्ण अष्टमी
💐💐सिद्धार्थ नाम संवत्सर 2082💥🌞
🌹🌸🌺डिग्गीपुरी श्री कल्याण जी महाराज श्रृंगार झांकी दर्शन 🌺

डिग्गीपुरी श्री कल्याण जी महाराज की कृपा आप सभी पर बनी रहे 🌹🌹🙏🌹🌹
#god #dailydarshan #godstatus #krishna

3 months ago | [YT] | 10

We Can Inspired

🌹🙏🏼 जय श्री कल्याण 🕉️ 🌹🌹
🔱⚜️13 अक्टूबर 2025 🌸
🌷🌹दिन सोमवार🌸
🌷🌷कार्तिक कृष्ण सप्तमी
💐💐सिद्धार्थ नाम संवत्सर 2082💥🌞
🌹🌸🌺डिग्गीपुरी श्री कल्याण जी महाराज श्रृंगार झांकी दर्शन 🌺

डिग्गीपुरी श्री कल्याण जी महाराज की कृपा आप सभी पर बनी रहे 🌹🌹🙏🌹🌹

#godstatus #dailydarshan #RadheKrishna #jayshreeram

3 months ago | [YT] | 9

We Can Inspired

🌹🙏🏼 जय श्री कल्याण 🕉️ 🌹🌹
🔱⚜️12 अक्टूबर 2025 🌸
🌷🌹दिन रविवार🌸
🌷🌷कार्तिक कृष्ण षष्ठी
💐💐सिद्धार्थ नाम संवत्सर 2082💥🌞
🌹🌸🌺डिग्गीपुरी श्री कल्याण जी महाराज श्रृंगार झांकी दर्शन 🌺

डिग्गीपुरी श्री कल्याण जी महाराज की कृपा आप सभी पर बनी रहे 🌹🌹🙏🌹🌹
#shorts #dailydarshan

3 months ago | [YT] | 11

We Can Inspired

🌹🙏🏼 जय श्री कल्याण 🕉️ 🌹🌹
🔱⚜️11 अक्टूबर 2025 🌸
🌷🌹दिन शनिवार🌸
🌷🌷कार्तिक कृष्ण पंचमी
💐💐सिद्धार्थ नाम संवत्सर 2082💥🌞
🌹🌸🌺डिग्गीपुरी श्री कल्याण जी महाराज श्रृंगार झांकी दर्शन 🌺

डिग्गीपुरी श्री कल्याण जी महाराज की कृपा आप सभी पर बनी रहे 🌹🌹🙏🌹🌹
#god #dailystatus

3 months ago | [YT] | 11

We Can Inspired

🌹🙏🏼 जय श्री कल्याण 🕉️ 🌹🌹
🔱⚜️10 अक्टूबर 2025 🌸
🌷🌹दिन शुक्रवार🌸
🌷🌷कार्तिक कृष्ण चतुर्थी व्रत
💐💐सिद्धार्थ नाम संवत्सर 2082💥🌞
🌹🌸🌺डिग्गीपुरी श्री कल्याण जी महाराज श्रृंगार झांकी दर्शन 🌺

डिग्गीपुरी श्री कल्याण जी महाराज की कृपा आप सभी पर बनी रहे 🌹🌹🙏🌹🌹

#god #dailydarshan

3 months ago | [YT] | 7

We Can Inspired

“जब भगवान शिव ने पार्वती की परीक्षा ली और हुआ चमत्कार”



कैलाश पर्वत की शांत बर्फीली चोटियों पर एक दिन माता पार्वती ध्यान में लीन थीं।
वे वर्षों से कठोर तप कर रही थीं, केवल एक उद्देश्य के लिए —
कि भगवान शिव उन्हें अपने जीवन का साथी स्वीकार करें।

उनके तप की शक्ति से तीनों लोकों में प्रकाश फैल गया।
देवता तक चकित थे — एक नारी, जिसने हिम से भी कठोर तप किया!
लेकिन शिवजी अब भी समाधि में थे।

फिर एक दिन शिवजी ने पार्वती की परीक्षा लेने का निश्चय किया।
वे एक वृद्ध साधु का रूप लेकर उनके पास पहुँचे।
सफेद दाढ़ी, झुका हुआ शरीर, और हाथ में त्रिशूल के समान एक लकड़ी।

साधु बोले — “देवी, आप किसके लिए इतना कठोर तप कर रही हैं?”
पार्वती ने मुस्कुराकर कहा — “मैं भगवान शिव को पति रूप में पाना चाहती हूँ।”

साधु हंस पड़े —
“वो तो भस्म लगाते हैं, सर्प धारण करते हैं, मुक्ति में लीन रहते हैं।
ऐसे विरक्त व्यक्ति से विवाह क्यों करना चाहती हो?”

पार्वती शांत स्वर में बोलीं —
“आपके शब्द सुनकर भी मेरा मन नहीं डगमगाता।
शिव केवल भस्म नहीं, ब्रह्म हैं; वे केवल विरक्ति नहीं, सत्य हैं।
जो संसार से मुक्त है, वही सच्चे प्रेम का अधिकारी है।”

इतना सुनते ही वह वृद्ध साधु मुस्कुराए और उनका रूप बदल गया —
वह स्वयं महादेव थे!

शिवजी बोले — “देवी, तुमने न केवल तप किया, बल्कि प्रेम और धैर्य की भी परीक्षा उत्तीर्ण की है।
आज से तुम केवल मेरी अर्धांगिनी नहीं, बल्कि मेरी शक्ति भी हो।”

वह क्षण अद्भुत था — कैलाश में घंटनाद गूंजा, देवताओं ने पुष्पवर्षा की,
और शिव-पार्वती का दिव्य मिलन हुआ।

उस दिन से संसार जान गया —
प्रेम केवल पाने का नहीं, विश्वास और प्रतीक्षा का नाम है।
जहाँ सच्चा विश्वास हो, वहाँ शिव स्वयं प्रकट होते हैं।

हर हर महादेव! 🔱

🔖

#शिवपार्वती #महादेव #भोलेनाथ #पार्वतीमाता #shivparvati #shivstory #lordshiva #shivshakti #अनकहीकहानी #mahadevstory #shivay #भोलेशंकर #spiritualstory #हरहरमहादेव #hindumythology #devadidev #shivmahima #shivbhakti #parvatimata #शिवशक्ति #अर्धनारीश्वर #महादेवकीकहानी #divinestory #shivprem #spiritualpost #bhakti #शिवपरीक्षा #lordshivastory #shivdevotees #kailashparvat

3 months ago | [YT] | 12

We Can Inspired

🌹🙏🏼 जय श्री कल्याण 🕉️ 🌹🌹
🔱⚜️09 अक्टूबर 2025 🌸
🌷🌹दिन गुरुवार🌸
🌷🌷कार्तिक कृष्ण तृतीया
💐💐सिद्धार्थ नाम संवत्सर 2082💥🌞
🌹🌸🌺डिग्गीपुरी श्री कल्याण जी महाराज श्रृंगार झांकी दर्शन 🌺

डिग्गीपुरी श्री कल्याण जी महाराज की कृपा आप सभी पर बनी रहे 🌹🌹🙏🌹🌹

#god #dailydarshan

3 months ago | [YT] | 6

We Can Inspired

🔱 “जब भगवान शिव ने पार्वती को खुद भुला दिया” 🔱


कहते हैं कि भगवान शिव वैराग्य के प्रतीक हैं — जिनका मन न मोह में है, न माया में।
पर क्या आप जानते हैं कि एक बार ऐसा समय भी आया जब शिवजी ने स्वयं माता पार्वती को भुला दिया था?
यह कथा प्रेम, भक्ति और तप की अद्भुत कहानी है।

एक बार, सती के आत्मदाह के बाद, शिवजी गहरे ध्यान में चले गए थे।
उनकी स्मृति से संसार मिट चुका था — न समय का भान, न लोकों का विचार।
केवल एकांत और तप।
सदियाँ बीत गईं। सती ने पार्वती रूप में जन्म लिया — हिमालय की पुत्री बनकर।

जब पार्वती बड़ी हुईं, तो उन्हें अपने भीतर एक अनजानी खिंचाव महसूस हुई —
एक ऐसा आकर्षण जो शब्दों से परे था।
हिमवान ने कहा, “पुत्री, यह वही हैं जिनके कारण तुम जन्मी हो — शिव।”

लेकिन शिवजी तब भी समाधि में थे, किसी से अनजान।
पार्वती ने प्रण लिया — “मैं इन्हें याद दिलाऊँगी कि प्रेम भुलाया नहीं जा सकता।”

वह कैलाश पहुँचीं।
वर्षों तक उन्होंने शिवजी के समीप रहकर सेवा की — उनके लिए फूल चढ़ाए, जल अर्पित किया, तप किया, ध्यान लगाया।
फिर भी शिवजी मौन रहे।
देवताओं ने कहा, “देवी, यह असंभव है। शिव का ध्यान भंग नहीं हो सकता।”

पार्वती मुस्कुराईं — “जहाँ प्रेम सच्चा हो, वहाँ असंभव कुछ नहीं।”

हजारों वर्षों के तप के बाद, जब उनकी भक्ति की अग्नि पूरे ब्रह्मांड में फैल गई,
शिवजी की समाधि टूट गई।
उन्होंने नेत्र खोले और पार्वती को देखा।
क्षण भर में उन्हें सती का स्मरण हो आया।
वह बोले — “देवी, तुमने मुझे भी भुला देने का अपराधी बना दिया।
आज से मैं तुम्हारे बिना अधूरा हूँ।”

तभी से शिव और पार्वती अर्धनारीश्वर स्वरूप में पूजे जाने लगे —
जहाँ आधा भाग शिव का है और आधा शक्ति का।

यह कथा हमें सिखाती है कि सच्चा प्रेम किसी को बाँधता नहीं,
वह तो जगाता है — और जहाँ प्रेम सच्चा हो, वहाँ स्मृति भी अमर हो जाती है।

हर हर महादेव! 🔱



#शिवपार्वती #महादेव #भोलेनाथ #पार्वतीमाता #shivstory #shivparvati #अनकहीकहानी #shivbhakti #lordshiva #shivay #mahadevstory #भोलेशंकर #shivshakti #हरहरमहादेव #spiritualstory #hindumythology #भक्ति #devadidev #shivmahima #भक्तिकथा #shivpower #अर्धनारीश्वर #shivandshakti #shivprem #parvatimata #mahadevbhakt #spiritualpost #loveofshiva #divinestory #kailashparvat

3 months ago | [YT] | 7

We Can Inspired

🌹🙏🏼 जय श्री कल्याण 🕉️ 🌹🌹
🔱⚜️08 अक्टूबर 2025 🌸
🌷🌹दिन बुधवार🌸
🌷🌷कार्तिक कृष्ण द्वितीया
💐💐सिद्धार्थ नाम संवत्सर 2082💥🌞
🌹🌸🌺डिग्गीपुरी श्री कल्याण जी महाराज श्रृंगार झांकी दर्शन 🌺

डिग्गीपुरी श्री कल्याण जी महाराज की कृपा आप सभी पर बनी रहे 🌹🌹🙏🌹🌹
#god #dailydarshan

3 months ago | [YT] | 10