इस चैनल पर में ऐक्टिंग,यात्रा व्लॉग, ऐतिहसिक जगह ,मेला,सांस्कृतिक प्रोग्राम ,पुलिस लाइफ,जोखिम से भरे,आर्मी,
पार्क,टूरिस्ट प्लेस ,मंदिर,धार्मिक जगह,समाजिक जगह से सम्बन्धित वीडियो मिलती है |
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
On this channel Acting, Travel Vlog,Hstorical Place,Blog, Fair, Cultural Program, Police life, Army ,
Famous park, Tourist place, Temples ,Religious place, Social place and Adventurous Videos are Available Here .
Peetam Singh
{Vlogger & Traveller}
@vlogpeetam
Note- Full credit to owners All images,music,pictures shown in the video belongs to their respective owners
This channel Does not promotes or encourage any illegal activity and all content provide by this channel is meant for educational and blogging purpose only

Contact us..

►Mob.No. 7830316153
►Gmail:. vlogpeetamsingh@gmail.com
promiseyourselfblog@gmail.com

► Twitter, LinkedIn :🐦🐦/vlogpeetam
►Blog :🖊✒️
blogpeetamsingh.blogspot.com


peetamsirvlog

*जय काली माता*
*उत्तर प्रदेश में किसी भी जगह Solar लगवाए मात्र 10 % रुपये देकर संपर्क करें।*
*पीतम सिंह*
*📞 7037182398 | 7830316153*

*विश्वास, पारदर्शिता और सही डील — हमारी पहचान।*

4 days ago | [YT] | 2

peetamsirvlog

वाह! बात बने तो ऐसी बने 🤝
ये मुलाकात नहीं, ये नेटवर्किंग + रिश्तों की विरासत है—पुराने संस्कार, नई उड़ान।
मिलते रहो, मिलाते रहो, आपसी भाईचारा बढ़ाते रहो की कड़ी में
आज हुई खास और यादगार मुलाकात Krishna Kumar Sahu भैया (JNV Basti) से।
भैया वर्तमान में Noida में एक प्रतिष्ठित MNC Company में Senior Post पर कार्यरत हैं
काम में sharp, सोच में deep और स्वभाव में एकदम जमीन से जुड़े हुए। ऐसा कॉम्बो आजकल rare है।
ऐसे लोग मिलते हैं तो दिल भी खुश होता है और दिमाग भी motivated feel करता है।
पुराने रिश्ते, नई जिम्मेदारियाँ और आगे का vision—बस यही असली भाईचारा है।
सम्मान, स्नेह और उज्ज्वल भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएँ भैया को ✨
चलते रहो, जुड़ते रहो
Peetam singh
UP COP & VLOGGER
#navodyan
#viral
#Trending
#explore #trends

1 week ago | [YT] | 22

peetamsirvlog

श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा वह स्थान माना जाता है जहाँ द्वापर युग में देवकी‑वासुदेव के घर भगवान कृष्ण का जन्म हुआ और आज यह एक प्रमुख तीर्थ व मंदिर‑समूह के रूप में प्रसिद्ध है। धार्मिक मान्यता और ऐतिहासिक घटनाओं के कारण यह जगह आस्था, राजनीति और न्यायिक विवाद—तीनों स्तरों पर महत्वपूर्ण मानी जाती है।
परंपरा के अनुसार यही वह कालकोठरी (कंस का कारागार) मानी जाती है जहाँ अष्टमी की आधी रात को कृष्ण का अवतार हुआ था।पौराणिक कथाओं में वर्णन है कि यहीं से वासुदेव शिशु कृष्ण को यमुना पार गोकुल ले गए और बाद में मथुरा लौटकर कंस का वध हुआ।यह स्थल ब्रज‑मंडल तीर्थ‑परिक्रमा का केंद्र माना जाता है और जन्माष्टमी पर यहाँ पूरे भारत व विदेशों से लाखों श्रद्धालु आते हैं।मध्यकाल में यह मंदिर कई बार तोड़ा और फिर बनाया गया; वर्णन मिलता है कि 11वीं सदी में महमूद गज़नी के हमले के दौरान प्राचीन भव्य मंदिर लूटकर तोड़ा गया 12वीं सदी के आसपास स्थानीय राजाओं ने मंदिर का पुनर्निर्माण कराया, जो लगभग चार सौ साल तक खड़ा रहा, लेकिन सुल्तान सिकंदर लोधी के समय 16वीं सदी में इसे फिर से क्षति पहुँची जहाँगीर के शासनकाल में ओरछा के राजा वीर सिंह बुंदेला ने कटरा केशवदेव पर फिर से अत्यंत भव्य मंदिर बनवाया, जिसे 1669–70 के आसपास मुगल शासक औरंगज़ेब के आदेश पर ध्वस्त कर उसकी जगह शाही ईदगाह मस्जिद का निर्माण कराया गया।आधुनिक मंदिर परिसरअंग्रेजों के समय 1815 में ईस्ट इंडिया कंपनी ने कटरा केशवदेव की लगभग 13–14 एकड़ भूमि नीलामी में राजा पटनीमल (वाराणसी के उद्योगपति‑साहूकार) को बेच दी, जो बाद में कई मुकदमों में उलझी रही।1944 में यह भूमि उद्योगपति जुगल किशोर बिड़ला ने खरीदी और 1951 में “श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट” बनाकर मंदिर निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ की।वर्तमान मंदिर‑समूह का मुख्य भाग 20वीं सदी के उत्तरार्ध में चरणबद्ध तरीके से बना और 1982 के आसपास प्रमुख निर्माण कार्य पूरा हुआ; आज यहाँ गरभगृह (जेल‑प्रकार का कक्ष), भागवत भवन, कीर्तन‑मंडप आदि प्रमुख स्थल हैं#janambhumi

1 week ago | [YT] | 21

peetamsirvlog

🚨 शांति का पहरेदार | पुलिस कांस्टेबल
कानून का सख्ती से पालन, समाज की सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी।
वर्दी में निष्ठा, दिल में देशभक्ति। 💪🇮🇳
#PoliceLife #JaiHind

2 weeks ago | [YT] | 29

peetamsirvlog

मिलते रहो — मिलाते रहो की कड़ी में आज हुई एक और शिष्टाचार मुलाक़ात
मनीष भैया (JNV Gonda) से,
जो वर्तमान में बागपत में SDM (Sub-Divisional Magistrate) के पद पर कार्यरत हैं।

भाभी जी भी बागपत जिले की ही Khekra Tehsil में SDM हैं — सच में Power Couple vibes 👌

भैया के आवास पर बुलावे पर पहुँचकर
काफी देर तक दिल छू लेने वाली बातें हुईं —
संघर्ष, मेहनत,Consistency… और वो लंबा सफर,
जो एक साधारण ग्रामीण परिवेश से उठकर
काबिलियत और हौसले की मिसाल बन गया।

भैया ने 12वीं तक की पढ़ाई JNV Gonda से की,
और पढ़ाई में तेज होने के कारण उनका चयन
National Institute of Technology में हुआ,
जहाँ से उन्होंने B.Tech किया।

इसके बाद एक Top MNC में प्लेसमेंट हुआ,
और उन्होंने 3 साल जॉब की…
लेकिन दिल में कुछ बड़ा करने की आग बाकी थी।

भैया ने मन बदला — और शुरू की UPSC की तैयारी।

पहले ही प्रयास में
2017 UPPCS में EMPLOYMENT OFFICER पद मिला,
फिर 2018 में फिर से परीक्षा दी —
और मिला SDM का पद 💪

साथ ही भैया का चयन
UPSC के माध्यम से Assistant Commandant में भी हो चुका है।

लंबी बातचीत के दौरान
बहुत कुछ सीखने को मिला…
एक बात दिल में उतर गई —

“सफलता पाने के लिए
हमेशा आसान रास्ता नहीं चुनना चाहिए,
बल्कि वही रास्ता चुनना चाहिए
जो हमें मंज़िल तक ले जाए —
और उस पर टिके रहना चाहिए
जब तक सफलता दस्तक न दे।”



सच में —
भैया का जीवन सफर सिर्फ कहानी नहीं,
एक मोटिवेशनल रोडमैप है। 🚀🔥
Peetam singh
(UPCOP & VLOGGER)
##motivational
#motivationdaily
#viral
#jnv
#navodyan
#sdm
#ias
#upsc

3 weeks ago | [YT] | 25

peetamsirvlog

किनारा न मिले, तो कोई बात नहीं।
लेकिन दूसरों को डुबाकर कभी मत तैरना
Jai shree shyam ji 💞 🙏
#jaishreeshyam #love #news#viral

3 weeks ago | [YT] | 20

peetamsirvlog

मिलते रहो, मिलाते रहो, आपसी भाईचारा बढ़ाते रहो—इसी कड़ी में आज एक शानदार और प्रेरणादायक मुलाकात ✨
आशीष भाई (JNV उन्नाव) से मिलने का सौभाग्य मिला, जो वर्तमान में गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश पुलिस में UPSI (दरोगा) के पद पर कार्यरत हैं। भाई की जर्नी कोई शॉर्टकट नहीं, बल्कि हार्ड वर्क का हाईवे है। पहले पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत रहे, लेकिन आगे बढ़ने की मजबूत चाह और लगातार मेहनत ने उन्हें दरोगा बना दिया। हर परिस्थिति में डटे रहना, एक्टिव रहना और जिम्मेदारी निभाना—ये उनके व्यक्तित्व की पहचान है।
इसी मुलाकात में दूसरे प्रेरणास्रोत अंकित जादौन भाई (JNV हाथरस) से भी भेंट हुई। गाजियाबाद में बच्चों का स्कूल संचालित कर रहे हैं और सामाजिक रूप से भी बेहद सक्रिय हैं।
इन दोनों भाइयों से मिलकर एक बात क्रिस्टल क्लियर हुई—
👉 लक्ष्य बड़ा रखो, और जब तक मंज़िल न मिले, तब तक प्रयास मत छोड़ो।
यही सोच, यही संस्कार, और यही भाईचारा हमें आगे ले जाता है।
जय हिंद 🇮🇳 | जय भारत 🇮🇳

Peetam singh
(UP COP & VLOGGER)

1 month ago | [YT] | 24

peetamsirvlog

मैं तो DV PST के लिए shortlisted हूं क्या आप भी shortlisted है comment में बताये...

1 month ago | [YT] | 11

peetamsirvlog

देवी माँ विशाल जागरण एवं कुआँ पूजन समारोह
का भव्य एवं दिव्य आयोजन हमारे द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। इस पावन अवसर पर नैनूपट्टी के सभी 22 गाँवों की सरदारी ने पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, हमारे साथ इस आध्यात्मिक अनुष्ठान का आनंद लिया, और हमें अपने आशीर्वादों से कृतार्थ किया।
हम तहे दिल से सभी 22 गाँवों की सरदारी का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने समय निकालकर हमारे समारोह को गौरवमयी बनाया और इसे सफल बनाने में अपना अमूल्य सहयोग दिया।

आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद
हमारा मनोबल, हमारा हौसला और हमारी प्रेरणा है।

सादर आभार —
Mohan Singh (Indian Navy)
Peetam Singh (UP Police & VLOGGER)

1 month ago | [YT] | 8