सत्य सनातन धर्म ग्रंथो का ज्ञान
आपके तक पहुंचाने के लिए तथा भक्ति मार्ग में भक्तों के साथ प्रभु को पाने की लगातार प्रयास में...


RISHI MISHRA

जय श्री राधेकृष्ण 🥰🙏🏻

प्यारे भक्तों! जैसा की जिस समय में हम जी रहें हैं वहा न ही खुद के लिए समय अनुकूल है ही अपने परिजनों के लिए... विद्यार्थीयों के लिए अभी का समय काफ़ी कठिन होता है, इस कारण हम अपने शास्त्रों का चाह करके भी अध्यन नहीं कर पातें, इसलिए हमने निर्णय लिया है की क्यों न प्रभु श्रीकृष्णचंद्र महाराज द्वारा कही गई श्रीमद्भगवद्गीता के कुछ श्लोक आपके साथ शेयर किया जाए, जिसमे श्रीकृष्ण द्वारा कहे वचनों को आप अपने जीवन में उतार सके और अपनी समस्या का हल ढूंढ सकें हम प्रतिदिन या सप्तः में कुछ दिन गीता के श्लोक को पोस्ट करेंगे आप पॉज करके और थोड़ा सा समय निकाल के 2 मिनट जरूर पढ़े...

राधे-राधे 🥰🙏🏻

2 years ago | [YT] | 3