फिल्मसिटी बिहार की स्थापना फिल्म और टेलीविजन में बतौर निर्देशक एवं रामोजी फिल्म सिटी,में कार्यकारी अधिकारी रह चुके शशि शेखर ने किया है । फिल्मसिटी बिहार की स्थापना का उद्देश्य बिहार में फिल्म इंडस्ट्री की स्थापना है। वर्तमान में फिल्मसिटी बिहार से जुड़े कई उत्साही सदस्यों एवं सहयोगियों के द्वारा पटना , नवादा और मुजफ्फरपुर सहित बिहार के विभिन्न जिलों में फिल्म की शूटिंग, एडिटिंग,डबिंग, मिक्सिंग, रिकॉर्डिंग एवं Vfx आदि के कई स्टूडियोज की स्थापना की जा चुकी है।साथ ही फिल्म की शूटिंग हेतु आवश्यक इक्विपमेंट्स यथा कैमरा, लाइट्स एवं टेक्नीशियंस सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
हमारा प्रयास बिहार में ही संपूर्ण फिल्म का निर्माण एवं मार्केटिंग की स्थाई व्यवस्था करना है ताकि यहां की प्रतिभा को बढ़ावा दिया जा सके।
आपसे आग्रह है आप भी हमारे इस प्रयास का हिस्सा बने और अपने बिहार की प्रतिभा और कलाकारों को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने में अपना योगदान दें।