This channel is created by Mr. U. C. Jain, Chairman of The Wisdom Global School, Haridwar. With over 200 videos on Vedic Maths, we aim to help students from Class 5 to 12 and competitive aspirants to learn fast and smart calculation tricks using Vedic Maths. Visit www.quickmath.in for more videos and worksheets."


U.C Sir

Division of polynomials | Algebraic Expressions | quick #maths #tricks Class 7, 8, 9 |#shorts

3 months ago | [YT] | 1

U.C Sir

✅Top ranked most premier school of Haridwar .
✅Fully air-conditioned with day boarding
✅ETHICAL FEE STRUCTURE JUSTIFYING THE FACILITIES PROVIDED
✅20 learning and active Labs
www.twgs.in

2 years ago | [YT] | 8

U.C Sir

द विज़डम ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने एस० ओ० एफ० इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड 2022 में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
विद्यालय के छात्र संदीप ने अंतर्राष्ट्रीय रैंक 1 हासिल की और दूसरे स्तर के लिए क्वालीफाई किया।
अयंतिका ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के प्रमाण पत्र के साथ अंतर्राष्ट्रीय रजत पदक और 1000 / - रुपये का नकद पुरस्कार जीता तथा
अथर्व अग्रवाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के प्रमाण पत्र के साथ अंतर्राष्ट्रीय कांस्य पदक और 1000 / - रुपये का नकद पुरस्कार जीता।
इसी के साथ आद्या रोहिल्ला ने जोनल गोल्ड मेडल और 1000 रुपये का कैश वाउचर एवं जोनल एक्सीलेंस का सर्टिफिकेट प्राप्त किया।
सायशा गंभीर, विहान जैन, गर्वित अरोड़ा, अनमय शर्मा, समृध कपूर ने मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन और जोनल एक्सीलेंस के सर्टिफिकेट के साथ 500 रुपये के उपहार जीते।
अथर्व राय, शनाया जैन, प्रेक्षा भट्ट, अनेकांत जैन, अर्शभ बंसल ने मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन और सर्टिफिकेट ऑफ डिस्टिंक्शन हासिल किए।
इसके अलावा विद्यालय के
28 और विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किए।
इस ओलिंपियाड में 70 देशों के 70000 से ज्यादा स्कूलों के लाखों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
द विज़डम ग्लोबल स्कूल के लिए यह अत्यंत गर्व का क्षण है कि 70 देशो के हजारो छात्र, छात्राओं के बीच विद्यालय के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

2 years ago | [YT] | 16