हमारे प्रिय साथी आप सभी से निवेदन है की आप अपने चैनल ANP NEWS को सब्सक्राइब कीजिए और वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए साथ ही चैनल को आगे बढ़ाने के लिए स्पोर्ट कीजिए 🙏
JOURNALIST ASHOK KUMAR PAL
MO. 7860151190 (WHATSAPP)









ANP NEWS

समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

2 weeks ago | [YT] | 14

ANP NEWS

बाराबंकी की बेटी ने बढ़ाया देश का मान, दीये की रोशनी से जापान तक का सफर

बाराबंकी की बेटी पूजा पाल ने अपनी प्रतिभा से जापान में भारत का नाम रोशन किया। गरीबी में पली-बढ़ी पूजा ने विज्ञान के मॉडल से अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान बनाई। धूल रहित थ्रेशर मशीन का आविष्कार किया। उनके घर में बिजली और शौचालय जैसी सुविधाएं नहीं हैं। सरकार ने मदद का आश्वासन दिया है।

1 month ago | [YT] | 3

ANP NEWS

छांगुर बाबा गिरफ्तार, हिंदू लड़कियों के इस्लाम अपनाने पर देता था लाखों रुपए

लखनऊ में अवैध धर्मांतरण के आरोप में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को यूपी ATS ने गिरफ्तार कर लिया है. बलरामपुर जिले के उतरौला थाना क्षेत्र के मधपुर के रहने वाले नसरीन, जमालुद्दीन, महबूब आदि के नाम से कई संदिग्ध व्यक्तियों के रहने, विदेशी फण्डिंग से एक साल के अन्दर करोड़ों रुपये की संपत्ति- शोरूम, बंगला, लग्जरी गाड़िया खरीदने की शिकायत मिली थी. जांच से पता चला कि जमालुददीन उर्फ छांगुर बलरामपुर में तीन-चार सालों से रह रह रहा है. उसी पते पर मुंबई के नवीन घनश्याम अपनी पत्नी नीतू रोहरा, बेटी समाले रोहरा के साथ रहता था. तीनों मूलरूप से सिंधी है जिनका ब्रेनवाश करके छांगुर शाह ने उन्हें इस्लाम धर्म में शामिल करा लिया. इस्लाम धर्म स्वीकार करने पर तीनों ने अपना नाम जमालुद्दीन, नसरीन और सबीहा रख लिया. जिनके साथ छांगुर बाबा ग्राम मधपुर में चांद औलिया दरगाह के बगल में रह रहा है.

#UttarPradesh

1 month ago | [YT] | 4

ANP NEWS

बड़े भाई Ankit Kumar जी हर मंगलवार और शनिवार को बंदरो की सेवा करते हैं

तीन साल से लगातार हर मंगलवार और शनिवार को अमवा जंगल में बंदरों के लिए चना और केला लेकर पहुंचते हैं

अंकित भाई — न कोई दिखावा, न प्रचार, सिर्फ नि:स्वार्थ से बंदरो की सेवा करते हैं

बंदरों को अपनेपन का ऐसा एहसास दिलाया है कि अगर किसी दिन देर हो जाए तो वो खुद सड़क किनारे अंकित भाई का इंतज़ार करते हैं

गोंडा जिले के मसकनवा के इस युवा ने यह साबित कर दिया कि यदि दिल में सेवा की भावना हो, तो इंसान निस्वार्थ भाव से भी बहुत कुछ दे सकता है।

#सेवा_का_अहसास #अमवा_जंगल #बंदरों_की_सेवा #अंकित_की_कहानी #प्रकृति_से_प्रेम #GoodNews #Inspiration

2 months ago | [YT] | 3

ANP NEWS

#UP सांसद प्रिया सरोज, क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई की रस्म पूरी,कार्यक्रम में अखिलेश यादव,डिंपल यादव,रामगोपाल, शिवपाल यादव और जया बच्चन,समाजवादी पार्टी के सांसद और विधायक मौजूद रहे...
#mppriyasaroj #RinkuSingh #engagement #viralvideochallenge

2 months ago | [YT] | 2

ANP NEWS

"जब परिवार टूटने की कगार पर हो और भाई की हत्या के बाद बहन की शादी का सवाल खड़ा हो — तब अगर वर्दीवाले अफसर घराती बन जाएं, तो समझिए इंसानियत अब भी जिंदा है।

गोंडा में जो हुआ, वो सिर्फ एक शादी नहीं थी — वो एक भरोसे की तस्वीर थी।
डेढ़ महीने पहले भाई की हत्या हुई, और अब उसी घर में शादी थी। ऐसे में खुद गोंडा के एसपी विनीत जायसवाल, एसटीएफ के सीओ धर्मेश शाही, एएसपी पश्चिमी राधेश्याम राय और थाना प्रभारी पगड़ी पहनकर घराती बन गए।

सीओ साहब ने खुद दुल्हन को स्टेज तक पहुंचाया।
द्वार पूजा भी खुद अफसरों ने कराई।

ये वही अफसर हैं, जिनसे हम सवाल भी करते हैं, जवाब भी मांगते हैं। लेकिन आज, एक रिपोर्टर के बजाय, एक इंसान के तौर पर सलाम करता हूं इनकी इस पहल को।

कभी-कभी पुलिस सिर्फ कानून की किताब नहीं होती, वह उस हाथ की तरह होती है जो टूटे घर को फिर से जोड़ देती है।

आज ये शादी सिर्फ दो दिलों की नहीं, भरोसे और फर्ज की भी थी।"

2 months ago | [YT] | 5

ANP NEWS

खान सर् को वैवाहिक जीवन की बधाई एवं शुभकामनायें ❤

पटना के मशहूर शिक्षक खान सर ने सोमवार शाम 2 जून को अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी दी. पार्टी राजधानी के एक लग्जरी होटल में आयोजित की गई थी. इस दौरान खान सर को बधाई देने के लिए राज्य और देश के कई नामचिन चेहरे रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए.

इस रिसेप्शन पार्टी में पहली बार खान सर के परिवार और रिश्तेदार दुनिया के सामने आए. इससे पहले खान सर ने अपने किसी परिवार को सामने नहीं लाया था.

रिसेप्शन में लोगों का अभिवादन करने के लिए मंच पर खुद मशहूर शिक्षक खान सर और उनकी वाइफ मौजूद थीं. साथ ही खान सर के पिता और उनकी माता भी मौजूद थीं. हालांकि इस दौरान खान सर की वाइफ ने अपने चेहरे से घूंघट नहीं हटाया.

पार्टी में भी खान सर ने अपनी दुल्हनिया का चेहरा लोगों की नजर में अनजान रखा है. उनकी दुल्हनिया घूंघट में ही सभी लोगों से मिल रही थीं.

#khansir #Patna #receptionparty

2 months ago (edited) | [YT] | 13

ANP NEWS

BSF Jawan Returned India : 20 दिन बाद घर लौटा BSF जवान ll Indian army ll BSF Jawan ll PM Modi

3 months ago | [YT] | 4

ANP NEWS

भारत की सख्ती के आगे झुका पाकिस्तान! 20 दिन बाद BSF जवान की वतन वापसी

3 months ago | [YT] | 3

ANP NEWS

दुखी क्यों रहूं मैं हरदम मेरा भाईमेरे साथ होता हैतकलीफें आने से पहले दूर हो जाती हैमेरे भाई का जो मुझ पर हाथ होता है।

Dear Big Brother

3 months ago | [YT] | 8