BHARGAVA EDUCATION GROUP

Bhargava Education Group.
Bhargava IAS Patna.
Courses -
UPSC
BPSC
OTHER PCS
BIHAR S.I
OTHERS
We provide guidance, training and coaching to the students by team of experts under the leadership of Amresh Mishra who has long teaching experience in various institute in Delhi.

Contact. 8178007205।
Whatsapp. 8802677883


BHARGAVA EDUCATION GROUP

Bpsc teacher syllabus

2 years ago | [YT] | 5

BHARGAVA EDUCATION GROUP

BPA डायरी

( इंडोर एग्जाम)

आज 7 फरवरी है, आज से वेलेंटाइन डे की शुरुआत हो गई जिसमें आज 🌹 डे है। ये तो अनलोगो के लिए है जो इस पश्चिमी सभ्यता को फ़ॉलो करते आ रहे हैं। लेकिन आज BPA में स्पेशल डे है और वो है हमारे 14 पेपर्स समाप्त होना। ये 14 पेपर्स 14 वर्ष के वनवास की ज़िंदगी जैसा बना दिया था बीते कुछ समय से।हम प्रशिक्षु की इंडोर की परीक्षा तो दिसंबर महीने से शुरू थी।

बाकी लोगो की परीक्षा तो आती है और तुरंत चली भी जाती है इतना बड़ा सिलेबस तो देश की सबसे बड़ी परीक्षा UPSC में भी नहीं होता। उसमें भी सिर्फ 8 पेपर्स ही होते हैं।
लेकिन हम दरोगा प्रशिक्षु की परीक्षा 14 पेपर्स के साथ बहुत ही रोमांचक रही। रोमांचक कहने का अभिप्राय आपको आगे के बृतांत पढ़ने के बाद पता चल जाएगा।
आईपीसी, सीआरपीसी, साक्ष्य अधिनियम, माइनर ऐक्ट ऐसे ही चौदह पेपर पढ़ना था। इसे मात्र चौदह पेपर समझने की भूल कतई ना करें इसके एक पेपर मे भी 2,3 और सब्जेक्ट्स। भैया माइनर ऐक्ट को तो छोटा पैकेट बड़ा धमाल समझिए इसमें सारे टॉपिक में धारा 1,2,3..... पढ़ने होते हैं ,टोटल नहीं तो 64 टॉपिक तो होंगे ही।अब करो याद, भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा सरकारी सेवक आचार नियमावली में घुस जाती है तो दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम में।
एग्जाम का प्रेशर इतना की परेड करते करते ak हाथ से सलामी शस्त्र कर रहे होते थे तो दूसरे हाथ से सिगमंड फ्राइड तो मानवाधिकार के धारा रटते। कोई तो पेट में दर्द है का बहाना बनाकर एकांत में बैठ के धारा बहाते दिख जाते थे। एग्जाम का नतीजा ये होता था कि जिस पेपर का एग्जाम होना होता था लोग उसी लहजे में बातें भी करने लगते थे जैसे मान लीजिए किसी को किसी ने कुछ नुकसान कर दिया,किसी की रायफल किसी ने गिरा दी है तो लोग कहेंगे कि आपके साथ रिस्टी हुआ है और तब समझ जाइए की आईपीसी की परीक्षा होने वाली है और अगर आपको कोई जख्म हो गया है तो लोग कहेंगे छिंछक घाव हो गया है तब समझिए कि फॉरेंसिक साइंस की परीक्षा होने वाली है।
यहां कोई सीढ़ी पर बैठ कर परीक्षा की तैयारी कर रहा होता था तो कोई बरामदा में ग्राउंडसीट और कंबल ले जाकर खाना पानी भी सब बरामदा में हो चुका था। सोते जागते धारा याद कीजिए।
जिस दिन परीक्षा होती थी उस दिन हार्ट बीट बढ़ा हुआ रहता था दिमाग में यही उधेड़बुन रहती थी की सार्जेंट का क्वेश्चन आएगा या डीएसपी का क्वेश्चन ?????
हमारे अरमानों पर पानी तब फिरता था जब याद कुछ और करके जाओ और आता कुछ और था तब तो यही गाना याद आता था "दिल के अरमां आसूंओं में बह गए"......

हमारे क्लास टीचर जो क्वेश्चन गेस करके बोलते थे ये सब देख लेना इसमें से 50% तो आ ही जाएगा लेकिन हमारे सीएलआई सर की महानता पूरा प्रश्न ही चेंज अब तो आप पहले के जमाने की तरह बरेड़ी भी नहीं गिन सकते।
कई लोगों ने बहुत कड़ी मेहनत किए हैं जिन्हें सब कुछ अच्छे से याद है और जानकारी भी। जिन्होंने प्रॉपर नोट्स भी बनाए परीक्षा में किले गाड़कर आए हैं, हम जैसे लोग तो क्लास में जाते के साथ ही सोना शुरू कर देते थे और नोट्स के नाम पर एक डायरी जिसमें सब विषयों की खिचड़ी मिल जाएगी, एक ही लाइन में आईपीसी और फॉरेंसिक साइंस भी,जो नींद के कारण उर्दू फारसी जैसे लिखे मिल जाएंगे।

अब तो रिजल्ट पॉजिटिव आए यही प्रार्थना है, क्योंकि मेरे पेपर्स भी वैसे ही गए हैं जैसे बिना तैराकी सीखे हुए इंसान को पानी में फेंक दो तो जैसे तैसे खींच तीर के किनारे तक पहुंच जाए। 😂
ये चौदह पेपर कैसे कैसे गया ये हम प्रशिक्षु लोग ही जानते हैं।
आज बीपीए की हवा में एक सुकून है परीक्षा खत्म होने का सुकून।। ।।।

✍🏻@Kanchan (S.I)

2 years ago | [YT] | 4

BHARGAVA EDUCATION GROUP

कालीबंगा से बनने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न-

• जलकपाली या मस्तिष्क शोधन बीमारी के प्रमाण मिले।
• लोथल एवं बुर्जहोम के समान चिकित्सा की ट्रिपीनेशन पद्धति प्रचलित थी।
•एक पल्ले वाले दरवाजे
• भूकंप आने का प्राचीनतम साक्ष्य
• बेलनाकार मोहरे
• युगल शवाधान का साक्ष्य
• उन्नत जल प्रबंधन व्यस्था।
• ऊंट की हड्डियां
• बस्ती के बाहर जूते हुए खेत के साक्ष्य ।कम दूरी के खांचे में चना , दूर वाले में सरसों के प्रमाण।
• हवन कुंड के साक्ष्य
• अलंकृत ईंटो का प्रमाण
• जल निकास प्रणाली नही है लेकिन लकड़ी के पाइप के प्रमाण मिलते है।
• पूर्व हड़प्पा सभ्यता का साक्ष्य
• खोज - अम्लानंद घोष
• खुदाई - बी बी लाल एवं बी के थापर
• स्थित- राजस्थान के गंगानगर जिले में घग्गर तट पर

2 years ago | [YT] | 9