Jiya Shashwat Roy

नमस्कार दोस्तों,
स्वागत है आपका हमारे Youtube चैनल Jiya Shashwat Roy पर. यह लाइफस्टाइल vlogging चैनल हैं जहाँ हम आपको अपने क्षेत्र और यहाँ के Culture से रूबरू करवाएंगे। इसके साथ ही एक मध्यम वर्गीय परिवार की जो जिंदगी होती है, इस चैनल में आपको उसकी भी एक झलक देखने को मिलेगी।

For paid promotion and collaboration, mail us: kumarshashwat810@gmail.com


Jiya Shashwat Roy

Happy Birthday 🎂 Patidev….
पतिदेव को मिला Birthday midnight surprise 😳

3 months ago | [YT] | 630

Jiya Shashwat Roy

“जन्मदिन मुबारक हो जिया ❤️🎂✨”

तुम्हारे लिए मेरे दिल में जितना प्यार है, उतना शायद ही मैं कभी ज़ाहिर कर पाया हूँ। कई बार गुस्सा भी किया, डाँटा भी… पर वो हमेशा तुम्हारी भलाई के लिए था। मेरी नीयत कभी बुरी नहीं रही, न ही तुम्हें कभी नीचा दिखाने की रही।

आज दिल से तुम्हारा शुक्रिया अदा करता हूँ – मुझे संभालने के लिए, मेरी ज़िम्मेदारियाँ याद दिलाने के लिए और हर कदम पर मेरा साथ देने के लिए। तुम ही हो जिसने परिवार से लेकर कारोबार तक हमेशा मेरा साथ निभाया।

कभी किसी की बातों से खुद को छोटा मत समझना। जो लोग तुम्हें गिराने की कोशिश करते हैं, दरअसल वही तुम्हारी तरक्की से जलते हैं। उनकी कमज़ोरी और असुरक्षा ही उनकी ज़ुबान बन जाती है।

धन्यवाद मेरी जीवनसंगिनी बनने के लिए, मेरे हर फ़ैसले में साथ देने के लिए और मेरी सोच पर भरोसा करने के लिए—जब पूरी दुनिया मेरे ख़िलाफ़ थी।

तुम एक बेहतरीन पत्नी हो, एक स्नेहमयी माँ हो और एक समझदार बहू भी। सच कहूँ तो बहुत कम औरतों में ही ये गुण देखे हैं, जो रिश्तों को इतनी खूबसूरती से संतुलित कर पाती हैं। हर मुश्किल को तुमने बड़ी हिम्मत और गरिमा से संभाला है।

कहने को तो बहुत कुछ है, पर वो शब्द अगली सालगिरह और जन्मदिन के लिए बचा कर रख रहा हूँ 😉💫

आज बस इतना ही – जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान ❤️। तुम्हारी हर ख्वाहिश पूरी हो और तुम हमेशा यूँ ही मुस्कुराती रहो।

3 months ago | [YT] | 1,554

Jiya Shashwat Roy

New vlog 🔗link👇👇👇
https://youtu.be/nMoEM1O_6LQ?si=RkrtM...

8 months ago | [YT] | 224