Indian News is a 24 x 7 news channel that covers all the news and current affairs in India and around the globe. We cover every discipline that impacts human affairs: from politics and economy to sports, satire, art, business, entertainment, luxury, health, weddings, technology, science, environment, relationships, parenting, crime, and life. It is a multi-brand, multi-platform, multi-vertical media group.

इंडियन न्यूज़ 24 घंटे समाचार चैनल भारत और दुनिया भर में सभी समाचारों और समसामयिक मामलों को कवर करता है। हमारा चैनल वो हर विषयो एवं मामलो को कवर करते है जो जान समुदाय से जुड़े है : राजनीति और अर्थव्यवस्था से लेकर खेल, व्यंग्य, कला, व्यवसाय, मनोरंजन, विलासिता, स्वास्थ्य, शादी, तकनीक, विज्ञान, पर्यावरण, रिश्ते, पालन-पोषण, अपराध, क्राइम्‌, जीवन। यह एक बहु-ब्रांड, बहु-मंच, बहु-ऊर्ध्वाधर मीडिया समूह है।

#news #chhattisgarh #cgnews #chhattisgarhnews #bhilai #durg #indiannews #viral #video #mpnews #newsbulletin #newsroom

Call or WhatsApp 7415984153


Indian News

ईरान में पिछले दो हफ्तों से चल रहे सरकार-विरोधी प्रदर्शनों को लेकर एक ईरानी अधिकारी ने बड़ा बयान दिया है. अधिकारी के मुताबिक, इन प्रदर्शनों और उनसे जुड़ी हिंसा में अब तक करीब 2 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में आम प्रदर्शनकारी और सुरक्षा बलों के जवान, दोनों शामिल हैं. यह पहली बार है जब ईरान की सरकार ने इतनी बड़ी संख्या में मौतों को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है.

#Iran #IranProtests2026 #indiannewsmpcg

1 hour ago | [YT] | 2

Indian News

बिलासपुर- अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर सहित 4 को हाईकोर्ट से मिली जमानत...कस्टम मिलिंग घोटालाकेस में अनवर ढेबर और रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा को मिली जमानत..कस्टम मिलिंग घोटाले में ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया था मामला...वहीं शराब घोटाला मामले में 2 आरोपी मुकेश मनचंदा और अतुल सिंह को भी मिली जमानत।
#bilaspur #chhattisgarh #indiannewsmpcg

1 hour ago | [YT] | 2

Indian News

1. भारत साल 2026 में ब्रिक्स (BRICS) शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इसका आधिकारिक वेबसाइट और 'नमस्ते' वाला नया लोगो लॉन्च किया.


2. बिहार की राजनीति में मकर संक्रांति केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि 'सियासी खिचड़ी' पकाने का सबसे बड़ा अवसर होता है। इस साल मकर संक्रांति 2026 पर सबकी नजरें तेजप्रताप यादव के दही-चूड़ा भोज पर टिकी हैं, जो कई मायनों में ऐतिहासिक और चौंकाने वाला साबित हो रहा है.

3. महात्मा गांधी ने आज ही के दिन बिरला हाउस में हिन्दू-मुस्लिम एकता के लिए आमरण अनशन शुरू किया था, जो आखिरी अनशन साबित हुआ. इस दौरान उन्होंने 7 शर्तें रखी थी, जिसे हिन्दुवादी नेता मुसलमानों के पक्ष में देखते थे. इसी के बाद 30 जनवरी को नाथूराम गोडसे ने उनकी हत्या कर दी.

4. राहुल गांधी जल्‍द ही राम मंदिर जाएंगे और वहां रामलला के दर्शन करेंगे. बाराबंकी से कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने इसकी घोषणा की. एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में उन्‍होंने इस बात का ऐलान किया.

5. राज ठाकरे के हिंदी भाषा पर दिए विवादित बयान को लेकर उत्तर प्रदेश और बिहार में विरोध हो रहा है. अब इस पूरे मामले पर अयोध्या के लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

6. उत्तराखंड के नैनीताल स्थित बाबा नीम करौली महाराज की तपोस्थली और आस्था के प्रमुख केंद्र हनुमानगढ़ी धाम को अब नया और भव्य स्वरूप मिलने जा रहा है. राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मानसखंड मंदिरमाला मिशन के तहत इस ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल का व्यापक सौंदर्यकरण किया जाएगा.

7. प्रयागराज महाकुंभ की वायरल एंकर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हर्षा रिछारिया का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कैमरे के सामने हर्षा रिछारिया अपना दर्द बयां कर रही हैं और धर्म का रास्ता छोड़ने की बात कह रही हैं.

8. बीजेपी के दफ्तर पहुंचा चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का डेलिगेशन, 2020 में गलवान घाटी में हुए खूनी संघर्ष के बाद यह पहला मौका था, जब चीन के एक मात्र राजनीतिक दल का प्रतिनिधिमंडल भारत की सत्ताधारी पार्टी से संवाद के लिए पहुंचा

#China #Galwan #GalwanValley #Prayagraj #Up #Mahakumbh #NeemKaroliBaba #Hanumangarhi #Nainital #Ayodhya #Up #Maharashtra #BRICS2026 #IndiaHostBRICS #SJaishankar #Knowledge #MahatmaGandhi #History #Bihar #NitishKumar #BiharPolitics @indiannewsmpcg #rahulgandhi

2 hours ago | [YT] | 0

Indian News

आवारा कुत्तों के मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को राज्य सरकारों को कड़ी चेतावनी दी.

#SupremeCourt #DogBite #StrayDogs #indiannewsmpcg

2 hours ago | [YT] | 0

Indian News

पंजाब के संगरूर से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है, जिससे इलाके में मातम छाया हुआ है. संगरूर के गांव तुंगा में पतंग उड़ाते समय अपने घर की तीसरी मंजिल से गिरने से 12 साल के हरजोत सिंह की मौत हो गई. मृतक बच्चा छठी क्लास में पढ़ता था और अपने परिवार का इकलौता बेटा था. इस हादसे ने सभी को चौंका दिया है और साथ ही बच्चे के परिवार और पूरे इलाके में गहरा शोक फैला हुआ है.

#SangrurNews #PUNJAB #Accident #LatestUpdates #indiannewsmpcg

4 hours ago | [YT] | 0

Indian News

रायपुर में प्री-बोर्ड परीक्षाओं को लेकर असमंजस खत्म हो गया है। जिला शिक्षा कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि जिले में प्री-बोर्ड परीक्षाएं 19 से 24 जनवरी तक आयोजित होंगी। प्रैक्टिकल के बाद ही परीक्षा कराने के निर्देश दिए गए हैं और 30 जनवरी तक ओवरऑल रिजल्ट DPI को भेजा जाएगा।

#RaipurNews #PreBoardExam #EducationUpdate #schoolnewsletter #BoardPreparation #StudentNews #ExamSchedule #ChhattisgarhEducation @indiannewsmpcg

4 hours ago | [YT] | 0

Indian News

रायपुर में साइबर ठगों ने इंस्टाग्राम–फेसबुक पर लाइक-शेयर टास्क के नाम पर सेंट पाल्स स्कूल की प्राचार्य मनीषा कुलदीप से 22 लाख रुपए की ठगी कर ली। टेलीग्राम ग्रुप के जरिए भरोसा जीतकर ठगों ने अलग-अलग बैंक खातों में रकम जमा करवाई। पीड़िता की शिकायत पर सरस्वती नगर थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

#CyberFraud #OnlineScams #RaipurNews #CyberCrimeAlert #TelegramScam #LikeShareScam #DigitalFraud #PoliceInvestigation #stayalert @indiannewsmpcg #news

4 hours ago | [YT] | 0

Indian News

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। CSCS ने सुरक्षा कड़ी करते हुए फर्स्ट इनिंग के बाद एंट्री रोकने, 350 से ज्यादा प्राइवेट बाउंसर्स तैनात करने और 13 गेट पर लोहे की रेलिंग लगाने का फैसला किया है। खाने-पीने की चीजों पर भी सख्त नियम लागू होंगे और स्टेडियम में पुलिस और सुरक्षा टीम की तिहरी निगरानी रहेगी।

#IndiaVsNewZealand #T20CricketMatch #Raipurstadium #CSCS #CricketSecurity #cricketnewshindi #BouncerSecurity #SportsUpdate #cricketfansindia #StadiumSafety @indiannewsmpcg

5 hours ago | [YT] | 0

Indian News

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। CSCS ने सुरक्षा कड़ी करते हुए फर्स्ट इनिंग के बाद एंट्री रोकने, 350 से ज्यादा प्राइवेट बाउंसर्स तैनात करने और 13 गेट पर लोहे की रेलिंग लगाने का फैसला किया है। खाने-पीने की चीजों पर भी सख्त नियम लागू होंगे और स्टेडियम में पुलिस और सुरक्षा टीम की तिहरी निगरानी रहेगी।

#IndiaVsNewZealand #T20CricketMatch #Raipurstadium #CSCS #CricketSecurity #cricketnewshindi #BouncerSecurity #SportsUpdate #cricketfansindia #StadiumSafety @indiannewsmpcg

5 hours ago | [YT] | 0

Indian News

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू महाराज श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी से आशीर्वाद लेने के लिए वृंदावन आश्रम पहुंचे. कुमार सानू ने महाराज को अपना पसंदीदा गाना सुनाया है. इसे महाराज ने भी पसंद किया है.

#KumarSanu #BollywoodSinger #Vrindavan #premanandjimaharaj @indiannewsmpcg #information #LatestUpdates

5 hours ago | [YT] | 10