हमारा उदेश्य है कि इस यूट्यूब चैनल के माध्यम से हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को हमारे पौराणिक वेद, उपन्यास व पुराण को सरल शब्दों में पहुंचाना है। जिससे की अधिक अधिक से लोग अपने धर्म को जाने और पहचानें। हमारे वेद, ग्रंथ और पुरणों में हर समस्या का समाधान है, हर परेशानी का हाल है फिर चाहे वों महाभारत में कुरुक्षेत्र की भूमि पर श्री कृष्ण द्वारा दिया गीत का उपदेश हो या फिर पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के जीवन से मिलने वाली सीख हो। जरूरत है तो सिर्फ अपने सम्पूर्ण हृदय से इन ग्रंथों और उपन्यासों को पढ़ने की, इन्हे जानने की। आज के समय में लोगों के पास व्यक्त बेहद काम होता है, इसीलिए Youtube Shorts के माध्यम से हम पूरी कोशिश करेंगे की सबके पास यह अनमोल ज्ञान पहुंचे। हमारी दरखास्त है कि इस नेक काम में आप सभी हमारी मदद करें। Please help us in getting more reach by sharing, liking and subscribing the channel and it's videos.