Journey of SSCiant

Journey of SSCiant मे आपका स्वागत है।

🥀मंजिल ने होंसला से कहा
तेरे बस की बात नहीं
हौसलो ने मजिल की आँखो में आँखे डालकर कहा👽
चल झूठी तेरी इतनी औकात नहीं💯

यदि सुबह नींद खुलते ही,
आप किसी लक्ष्य को लेकर उत्साहित नहीं हैं,
तो आप जी नहीं रहें हैं,
सिर्फ जीवन काट रहे हैं।

══════◄••❀••►══════



══════◄••❀••►══════


डोर लंबी हो इसका मतलब यह नहीं की
पतंग बहुत ऊपर तक जाएगी,
उड़ाने का तरीका आना चाहिए।

दौलत ज्यादा होने का मतलब यह नहीं की जीवन सफल है,
जीने का सलीका आना चाहिए।

मनुष्य के पास सबसे बड़ी पूंजी है,
"उनके अच्छे विचार"
क्योंकि धन और बल किसी को भी
गलत राह पर ले जा सकते है।

किन्तु अच्छे विचार सदैव ही
अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित करेंगे।🌷🌹🙏


══════◄••❀••►══════


══════◄••❀••►══════
इंसान तब तक सहन करता है, जब
तक उसकी सहन करने की क्षमता होती है,
उसके बाद वो ना तो
रिश्तों को जरूरी समझता है
और ना ही अपनों को..


Thanks for