Bharat News Hindi

भारत न्यूज़ हिंदी | सच्ची खबर, साफ़ नज़र
स्वागत है आपका भारत न्यूज़ हिंदी पर – एक ऐसा प्लेटफॉर्म जहाँ आपको मिलती हैं देश-दुनिया की सबसे जरूरी और भरोसेमंद ख़बरें, वो भी पूरी सच्चाई और निष्पक्षता के साथ।

हम क्या दिखाते हैं?
डेली न्यूज़ अपडेट्स (राजनीति, समाज, अर्थव्यवस्था)
डॉक्यूमेंट्री के रूप में समाज का 'दर्पण'
ग्राउंड रिपोर्टिंग और एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
'Unseen India' – भारत की अनदेखी और अनसुनी कहानियाँ
60 सेकंड में नेताओं की बायोग्राफी
पॉलिटिकल कथाएं
चुनावी यात्रा
करते हैं सनातन से परिचय 'ExploringSanatan'

हमारा मकसद:
सिर्फ खबर दिखाना नहीं, बल्कि सच्चाई को सामने लाना।
अगर आप भी चाहते हैं निष्पक्ष और दमदार पत्रकारिता, तो हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और बेल आइकन दबाएं।


Bharat News Hindi

अरावली में माइनिंग पर रोक, संरक्षित क्षेत्र का भी होगा विस्तार… विवाद के बीच केंद्र का बड़ा फैसला

अरावली पर्वतमाला पर मचे बवाल के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है. केंद्र ने अरावली में नई माइनिंग लीज को लेकर रोक लगाने का निर्देश दिया है. वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की ओर से राजस्थान, हरियाणा और गुजरात के चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखा गया है, जिसके मुताबिक, जब तक नई गाइडलाइन तैयार नहीं होती तब तक नई माइनिंग लीज नहीं दी जाए.

#BharatNewsHindi #delhi #aravalihills

1 month ago | [YT] | 3

Bharat News Hindi

UP Assembly Session : 'वंदे मातरम् कांग्रेस की तुष्टीकरण का साजिश बना', यूपी विधानसभा में बोले CM योगी आदित्यनाथ

वंदे मातरम् परिचर्चा पर सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति की. जिन्ना जब तक कांग्रेस में थे, वंदे मातरम् कोई निर्णायक विवाद नहीं था. कांग्रेस छोड़ते ही जिन्ना ने इसे मुस्लिम लीग का औजार बनाया और गीत को जानबूझकर सांप्रदायिक रंग दिया, गीत वही रहा लेकिन एजेंडा बदल गया. 15 अक्टूबर 1937 को इसी लखनऊ से मो अली जिन्ना ने वंदे मातरम् के विरुद्ध नारा बुलंद किया और उस समय कांग्रेस अध्यक्ष पंडित नेहरू थे. 20 अक्टूबर 1937 को नेहरू जी ने सुभाष चंद्र बोस जी को पत्र लिखा और कहा इसकी पृष्टभूमि मुस्लिमों को असहज कर रही है. फिर 26 अक्टूबर 1937 को कांग्रेस ने गीत के अंश को हटाने का निर्णय लिया, इसको सद्भाव कहा गया. जबकि वास्तविकता में यह तुष्टिकरण की पहली आधिकारिक मिसाल थी. यह चर्चा इसलिए आवश्यक है कि इतिहास केवल तथ्य नहीं एक चेतावनी भी है, क्योंकि नई पीढ़ी को सच्चाई जानने का अधिकार होना चाहिए, क्योंकि राष्ट्रगीत एक गीत नही है, हम भारतीयों के लिए एक संस्कार भी है.

#BharatNewsHindi #UttarPradesh #CMYogi

1 month ago | [YT] | 12

Bharat News Hindi

बीजेपी ने संसद में ई-सिगरेट पीते हुए TMC सांसद कीर्ति आजाद का वीडियो किया शेयर, ममता बनर्जी से मांगा जवाब

तृणमूल कांग्रेस के सांसद कीर्ति आजाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें सांसद आजाद संसद के अंदर सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं. यह ई-सिगरेट बताई जा रही है. बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने वीडियो शेयर कर लिखा है कि जिस टीएमसी सांसद पर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने संसद के अंदर वेपिंग करने का आरोप लगाया है, वह कोई और नहीं बल्कि कीर्ति आजाद हैं.

अमित मालवीय ने कहा कि उनके जैसे लोगों के लिए नियम और कानून साफ तौर पर कोई मायने नहीं रखते हैं. जरा सोचिए कितनी हिम्मत है कि सदन में रहते हुए हथेली में ई-सिगरेट छिपाकर रखी थी. हो सकता है कि ध्रूमपान करना गैरकानूनी न हो, लेकिन इसका इस्तेमाल करना बिल्कुल भी मंजूर नहीं है. ममता बनर्जी को अपने सांसद के इस गलत व्यहवहार पर सफाई देना चाहिए.

#BharatNewsHindi #Loksabah #RajyaSabha

1 month ago | [YT] | 2

Bharat News Hindi

पश्चिम बंगाल में 58 लाख, राजस्थान में 42 लाख वोट कटे, चुनाव आयोग ने SIR के बाद जारी की इन राज्यों की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल, गोवा, राजस्थान, पुडुचेरी, लक्षद्वीप में जारी स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) का ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी किया है. बंगाल में 58 लाख से ज्यादा मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची से हटाए गए. इसमें मृत, ट्रांसफर वाले और डुप्लीकेट मतदाता शामिल हैं.

बंगाल में 58 लाख से अधिक लोगों के नाम हटाए गए

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम बंगाल में 4 नवंबर से 11 दिसंबर तक जारी एसआईआर के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 58 लाख 20 हजार 898 नाम हटा दिए गए हैं, जिससे राज्य के मतदाताओं की संख्या 7 करोड़ 66 लाख 37 हजार 529 से घटकर 7 करोड़ 08 लाख 16 हजार 630 रह गई.

पश्चिम बंगाल के लिए विशेष मतदाता सूची पर्यवेक्षक और पूर्व नौकरशाह सुब्रत गुप्ता ने जनता की आशंकाओं को दूर करते हुए कहा कि जिन मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नहीं हैं, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि लगभग 30 लाख मतदाता, जिनका विवरण 2002 की मतदाता सूची से मेल नहीं खा सका, उन्हें सुनवाई के लिए बुलाया जाएगा, जहां उन्हें अंतिम निर्णय लेने से पहले दस्तावेज प्रस्तुत करने और पात्रता साबित करने का अवसर मिलेगा.

राजस्थान में 42 लाख वोट कटे:
चुनाव आयोग ने बताया कि राजस्थान में SIR प्रक्रिया के बाद 5 करोड़ 46 लाख 56, 215 मतदाताओं में से करीब 42 लाख मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची से हटाए गए. राजस्थान के कुल 5 करोड़ 46 लाख 56 हजार 215 वोटर्स में से 5 करोड़ 04 लाख 71 हजार 396 वोटर्स ने अपना इम्युरेशन फॉर्म जमा किया. 41 लाख 84 हजार 819 ने फॉर्म जमा नहीं किया. ECI के मुताबिक 8.75 लाख मतदाता मृत पाए गए और 29.6 लाख ऐसे वोटर्स रहे जो शिफ्ट/अनुपस्थित पाए गए. लगभग 11 लाख मतदाता ऐसे हैं जिन्हें अपने दस्तावेज जमा करने के लिए नोटिस जारी किए जाएंगे. जयपुर जिले में सबसे ज्यादा मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं.

#BharatNewsHindi #westbengal #SIR

1 month ago | [YT] | 1

Bharat News Hindi

ISI के निशाने पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, खतरे को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई, Z+ सिक्योरिटी मिली हुई

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा बढ़ाई गई है. गृह मंत्रालय के इनपुट के बाद फैसला लिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने MP DGP को पत्र भेजकर कहा है कि शिवराज सिंह चौहान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के निशाने पर हैं. ISI शिवराज सिंह चौहान से जुड़ी जानकारी इक्कठी कर रही है.

शिवराज सिंह चौहान के आवास पर सख्त तैनाती

शिवराज के भोपाल में 74 बंगला स्थित बी-8 आवास के चारों तरफ पुलिस ने अतिरिक्त बैरिकेडिंग लगा दी हैं. इसके साथ ही दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. शिवराज चौहान पर ISI की ओर से दिलचस्पी दिखाने की जानकारी मिली है. उन्हें पहले से Z+ सिक्योरिटी मिली हुई थी, लेकिन अब सुरक्षा और बढ़ाई गई है.

इनपुट मिलने के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों शहरों में चौहान की सुरक्षा रिंग को मजबूत किया है. शुक्रवार देर रात भोपाल बंगले के बाहर सुरक्षा बढ़ी हुई देखी गई है.

#BharatNewsHindi #ShivrajSinghChouhan #ISI

1 month ago | [YT] | 2

Bharat News Hindi

UP बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए पंकज चौधरी ने दाखिल किया नामांकन, प्रस्तावक बने CM योगी

केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक मौजूद रहे. इसके साथ ही इस दौरान बीजेपी के सीनियर नेता पीयूष गोयल और विनोद तावड़े भी मौजूद रहे. सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम उनके प्रस्तावक बने.

पंकज चौधरी ने 4 सेट में नामांकन दाखिल किया. महाराजगंज जिले से बड़ी संख्या में उनके समर्थक और कार्यकर्ता लखनऊ एयरपोर्ट के साथ ही पार्टी दफ्तर पर पहले से ही मौजूद थे. बीजेपी के सीनियर नेता और केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी के यूपी बीजेपी का अगला अध्यक्ष बनने की पूरी संभावना है. पार्टी के सूत्रों के मुताबिक उनका निर्विरोध चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है.

#BharatNewsHindi #UttarPradesh #BJP
#YogiAdityanath

1 month ago | [YT] | 3

Bharat News Hindi

'जब सरकार तंबाकू और निकोटीन...', अनुराग ठाकुर ने संसद परिसर में ई-सिगरेट पीने वाले सांसद के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत


बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखित शिकायत सौंपकर सदन के अंदर कथित तौर पर ई-सिगरेट पीने वाले एक तृणमूल कांग्रेस सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उन्होंने गुरुवार को लोकसभा में टीएमसी सांसद का नाम लिए बिना यह मुद्दा उठाया था.

ठाकुर ने अपनी शिकायत में कहा, 'तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद को सदन की कार्यवाही के दौरान खुलेआम इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट का इस्तेमाल करते हुए देखा गया.' उन्होंने यह भी कहा कि सदन में मौजूद कई सदस्यों को यह कृत्य '‘स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था.'

बीजेपी सांसद ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र के पवित्र स्थान लोकसभा के भीतर प्रतिबंधित पदार्थ और निषिद्ध उपकरण का 'खुलेआम उपयोग'’ न केवल संसदीय मर्यादा और अनुशासन का घोर उल्लंघन है, बल्कि संसद द्वारा बनाये गये कानूनों के तहत एक संज्ञेय अपराध भी है.

उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब सरकार और संसद ने तंबाकू और निकोटीन उत्पादों के सभी रूपों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है, इस तरह का आचरण न केवल सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाता है, बल्कि एक बेहद गलत मिसाल भी कायम करता है और देश के युवाओं को एक खतरनाक संदेश देता है.

भाजपा सांसद ने अध्यक्ष को लिखे अपने पत्र में कहा, 'इसलिए, मैं आपसे विनम्र निवेदन करता हूं कि आप नियमों और कानून के इस गंभीर उल्लंघन का तत्काल संज्ञान लें एवं सदन की उचित समिति या प्रणाली के माध्यम से घटना की जांच का निर्देश दें.'

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अध्यक्ष से अनुरोध किया, 'कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और इसे रिकॉर्ड में दर्ज किया जाए, ताकि सदन की गरिमा और मर्यादा बनी रहे.'

#BharatNewsHindi ##LokSabha #anuragthakur

1 month ago | [YT] | 1

Bharat News Hindi

किसने संसद में पी ई-सिगरेट? अनुराग ठाकुर ने स्पीकर से किसकी शिकायत की, सदन में मचा बवाल

भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर ने गुरुवार (11 दिसंबर 2025) को तृणमूल कांग्रेस के सांसद पर लोकसभा में ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाया है. ठाकुर ने प्रश्नकाल के दौरान यह आरोप लगाते हुए अध्यक्ष ओम बिरला से पूछा कि क्या सदन में ई-सिगरेट की अनुमति है. बिरला के मना करने पर ठाकुर ने कहा कि तृणमूल के एक सांसद (जिनका उन्होंने नाम नहीं लिया) पिछले कई दिनों से सदन में ई-सिगरेट पी रहे हैं.

अनुराग ठाकुर के आरोप के बाद भाजपा सांसदों ने विरोध करते हुए अपनी सीटों से खड़े होकर आपत्ति जताई. कुछ देर तक सदन में हंगामे जैसी स्थिति रही. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी सांसदों से शांत रहने की अपील करते हुए कहा कि संसद की मर्यादा का सम्मान किया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि यदि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में आता है तो नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

#BharatNewsHindi #AnuragThakur #rahulgandhi
#hindinews #LokSabha

1 month ago | [YT] | 2

Bharat News Hindi

अखिलेश का बड़ा आरोप, SIR के लिए मैपिंग ऐप बनाने वाली कंपनी ने BJP को इलेक्टोरल बॉन्ड दिए

#BharatNewsHindi #AkhileshYadav #uttarpradesh
#samajwadi #up2027elections

1 month ago | [YT] | 4

Bharat News Hindi

'नेहरू के समय हुई पहली वोट चोरी, 2 वोट आए और बन गए प्रधानमंत्री', संसद में कांग्रेस पर बरसे अमित शाह

लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (10 दिसंबर 2025) को जवाब दिया. उन्होंने कहा, "वो (विपक्ष) कहते हैं कि बीजेपी को कभी सत्ता विरोधी लहर का सामना नहीं करना पड़ता. सत्ता विरोधी लहर का सामना तो उन्हें करना पड़ता है जो जनहित के विरुद्ध काम करते हैं."

#BharatNewsHindi #AmitShah #Loksabha
#SansadTV #BJP #shah

1 month ago | [YT] | 1