दान का असली हकदार कौन है ?
मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा या फिर गरीब बेबस लोग बेशक आप मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे में दान कीजिए लेकिन उस से पहले आप गरीब बेबस लोगों को दीजिए
मेरा वीडियो बनाने का असल मकसद यही है की लोग देखे और सीखें
लोगो की मदद करने के बाद जो मन को शांति मिलती है शायद वो दुनिया के किसी भी स्थल पे ना मिले ।। ये सिलिसला बहुत दूर तक ले जायेंगे बस आप सपोर्ट करते रहना
यह दिन हमने देखा है लेकिन
अब दूसरों को नहीं देखने दूंगा।एक वादा है।
आप लोगों से आप लोग साथ देंगे तभी हो पाएगा।
इसके लिए आप लोगों को ज्यादा से ज्यादा वीडियो
शेयर करनी होगीऔर चैनल को सब्सक्राइब करना पड़ेगा
और बैल आइकन जरूर प्रेस करें।🙏🫂🌎👍🤝❤️