दोस्तों ठीक ऐसी ही हर व्यक्ति को यह प्रकृति, कहीं ना कहीं, किसी न किसी तरीके से यह बड़े-बड़े अवसर देती है जिनमें से कुछ व्यक्ति इन्हें समझ कर, इन्हें जानकर,इनमें अपना समय देकर अपनी लाइफ को बदल लेता है तो उनमें से ही कुछ व्यक्ति इन अवसरों पर शक करके, अपने आप पर शक करके तरह-तरह के मन में ख्याल लाकर इन अपॉर्चुनिटी को मिस कर देता है।