Patriots POV

‪@ravishkumar.official‬

मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि ये है कि मैं किसी का Fan नहीं हूँ। ये मेरे लिए कितनी बड़ी उपलब्धि हैं कि मैं क्या ही कहूं, शायद भगवान का बहुत बड़ा दिया हुआ उपहार है मुझे।
जब मैं class-6 में था तो, उस समय हमारे English के किताब में एक Poem था जिसका नाम था ----"Not To Be a Spectator" उस poem से मैंने बहुत जुड़ाव महसूस किया था।
पता नहीं ये कब हुआ और कैसे हुआ।
मैंने एक चीज जाना और समझा है अपनी इस छोटी सी लाइफ में की चाहे वो कोई भी हो,कितना ही बड़ा हस्ती हो या चाहे वो कितना ही बुरा व्यक्ति हो।
हर किसी में कुछ बुराइयां और अच्छाइयां होती ही हैं।
हर किसी में ऐसी कुछ ना कुछ अच्छी चीजें होती ही है जो हमें कुछ सिखा सकती है।
वैसे ही जैसे एक बंद पड़ी हुई घड़ी भी दिन में दो बार सही समय बताती है।
ये शायद इसीलिए हो पाया है क्योंकि मुझे अकेले में रहना पसंद हैं।और इस अकेले रहने के दौरान मैने अपने आप से बहुत बाते की है।
मुझे अगर किसी से सबसे अधिक प्यार है तो शायद वो मैं खुद हु।
मेरे व्यक्तित्व पर अगर किसी का सबसे बड़ा असर रहा है, तो वो है मेरे Father। इनके साथ मैंने बहुत समय बिताए हैं (More mentally, Not Physically)। उनके हर कहे हुए शब्द हमेशा मेरे कानों में गूंजती रहती है और मुझे गलत रास्ते पर चलने से रोक लेती है।

इन दिनों जब मैं भी रवीश कुमार सर(पत्रकार) को (खास करके उनके पहले के videos, जिसमें वो नौजवान थे।) जब मैं देखता हु तो एक अजीब सी feeling आती हैं। जो किसी और को देख कर नहीं आती।.....

"किस तरीके से एक नौजवान आदमी जो बेधड़क और निडर होकर किसी से भी कुछ भी पूछने की हिम्मत रखता है,अब धीरे-धीरे उसकी उम्र ढल रही है। और उस ढलते हुए चेहरे में मुझे मेरा बुजुर्ग वाला चेहरा दिखता है जो हमेशा से भारत को science and technology में सभी देशों से आगे देखने की लालसा रखता है।"

The most fascinating things in his Life that impacted me most is that once he had said ......
"बहुत मुश्किल होता है अपने Values को संभाल कर रखना और उसमें विश्वाश रखना" और "sometime resitance is not matter of choice. not all battels are fought for victory, some are fought for to simply tell the world that someone was there on the battelfield".

इन दोनों sentence को उन्होंने केवल कहा ही नहीं बल्कि उनको अपने Personality में भी बनाए रखा।

Final words....
नदी के प्रवाह में तो लाश भी तैर लेता है,लेकिन नदी के विपरीत धारा में तैरना ही जिंदा होने की अहसास दिलाता हैं।

4 months ago | [YT] | 0

Patriots POV

आतंकवादियों ने यहां एक माइंड गेम खेला है ।
उन्होंने धर्म पूछकर गोली मारी है । आतंकवादी चाहते हैं कि ये बात पूरे भारत में फैले , ताकि हिन्दू समाज ये समझे कि ये आतंकवादी मुसलमानों का प्रतिनिधित्व करते हैं जिससे भारत में हिंदू और मुसलमानों के बीच और ज्यादा नफरत फैले ।

आतंकवादियों के इस माइंड गेम को फेल किया जा सकता है । अगर देश का हर मुस्लिम भाई , इस घटना का पुरजोर विरोध करे । #PahalgamTerrorAttack #PahalgamTerrroristAttack #Pahalgam

8 months ago | [YT] | 1