मौसम एक ऐसी चीज है जिसमें हर आम और खास आदमी की दिलचस्पी रहती है मौसम से सभी प्रभावित होते हैं मौसम से फायदा होता है तो नुकसान भी होता है
जलवायु परिवर्तन के इस दौर में मौसम में बेहद खतरनाक बदलाव भी देखे जा रहे हैं कभी कम समय में ज्यादा बारिश तो कहीं पर तेज हवाओं के बीच में बिजली की कड़क के बीच में बारिश का होना सभी को चिंतित करता है
मौसम से जुड़ी हुई हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी अहम जानकारी आपको इस चैनल पर मिलेगी ।
धन्यवाद ❤️🙏
For Sponsorship & Business
Enquiries :- weatheralart90@gmail.com
Weather Alert.100k
कभी सोचा नहीं था कि यह इतना दूर तक जाएगा जब पहली बार Weather Alert 100k की शुरुआत की थी, तब बस एक ही मकसद था कि मौसम की सही और वक्त पर जानकारी आप तक पहुँचे।
ना कोई टीम थी, ना कोई बड़ा सिस्टम, न कोई साथ में लोग थे, बस दिल में एक जुनून था और मन में एक भरोसा कि शायद कोई कहीं मेरा वीडियो देख रहा या मेरी पोस्ट पढ़ रहा होगा और तैयार हो पाएगा, शायद आते हुए आंधी, बारिश, तूफान, ओले, चक्रवात आदि से।
फिर वक़्त बीतता गया, बारिशें आती रहीं, मैं अलर्ट बताता रहा, कभी दिन में कभी रातों में जागता रहा, कभी सही रहा, कभी गलत भी।
हाँ… कई बार अनुमान गलत भी हुए।
कभी बारिश का सही अंदाज़ा नहीं लगा पाया,
कभी डाटा देर से मिला, कभी कुछ छूट गया।
लेकिन आप सबका प्यार फिर भी यहीं रहा।
ना रूठे, ना छोड़ा,
बल्कि और भी ज़्यादा प्यार दिया,
सीधे कहा “गलत हो गया, पर ठीक है… अगली बार देख लेना।”
बस… यहीं से महसूस हुआ कि ये सिर्फ एक चैनल नहीं है,
ये एक रिश्ता है। एक परिवार है।
अभी तीन साल बीते भी नहीं है और 50,000 से ज़्यादा दिल अब इस सफर का हिस्सा हैं।
मैं परफेक्ट नहीं हूँ, पर आप सबने मुझे उस इंसान की तरह अपनाया, जो पूरी ईमानदारी से हर सुबह या शाम को मौसम की जानकारी देता आया हूं ताकि किसी का दिन ठीक से जा सकें।
आपके प्यार, भरोसे और साथ के लिए दिल से शुक्रिया।
यह यूट्यूब चैनल आगे भी आपके लिए रहेगा,
सच के साथ, कोशिश के साथ और हमेशा आपके साथ।
प्यार और सम्मान सहित,
आपका अपना Weather Alert 100k ❤️🇮🇳
2 months ago (edited) | [YT] | 327
View 11 replies
Weather Alert.100k
बंगाल की खाड़ी पर जल्द बन सकता है साल का दूसरा समुद्री तूफान और जब तूफान बनेगा उस दौरान उतर भारत पर WD का आगमन भी होगा ऐसे में मेरी नजर बनी हुई है आने वाले समय में होने वाले मौसमी परिवर्तन के ऊपर तो आप मेरे साथ जुड़े रहे!
Note:- कल Cyclone का ताजा अपडेट चैनल पर आएगा |
2 months ago | [YT] | 340
View 2 replies
Weather Alert.100k
Hurricane Melissa: तीव्र होकर श्रेणी 5 का एक विशाल भीषण तूफान बन गया है..💀 दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी में कमजोर तूफान मोंथा सक्रिय | 😄
2 months ago | [YT] | 462
View 10 replies
Weather Alert.100k
बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफ़ान, साइक्लोन मोन्था, विकसित हो रहा है और अगले 48 घंटों के भीतर एक गंभीर चक्रवाती तूफ़ान में तब्दील होने की आशंका है।
नवीनतम मॉडल अपडेट के अनुसार, यह तूफ़ान 28 अक्टूबर के आसपास काकीनाडा या आंध्र प्रदेश के निकटवर्ती तट के पास से गुज़र सकता है, जिसके दौरान समुद्र में 80-100 किमी/घंटा और तट पर 70-90 किमी/घंटा की रफ़्तार से तेज़ हवाएँ चल सकती हैं।
27 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच आंध्र प्रदेश, दक्षिण ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वे खराब मौसम और तूफ़ानी लहरों के जोखिम के कारण कम से कम 30 अक्टूबर तक समुद्र में न जाएँ।
अरब सागर पर बनने वाले सिस्टम का अपडेट जल्द चैनल पर आएगा इसलिए जुड़ें रहे चैनल के साथ | 🙏❤️
2 months ago (edited) | [YT] | 453
View 4 replies
Weather Alert.100k
Is a Cyclone Forming Over The Bay Of Bangal ? 😮 Get The Latest Updates, Video Coming Soon |
Hindi -
क्या बंगाल की खाड़ी पर कोई साइक्लोन बन रहा है? 😮 जानिए लेटेस्ट अपडेट के साथ, वीडियो आ रहा है |
3 months ago | [YT] | 513
View 6 replies
Weather Alert.100k
Weather Update: मॉनसून सीजन 2025 का आज अंतिम दिन है 1 जून से 30 सितम्बर तक का मानसून सफर कल खत्म हो जाएगा फिर 1 अक्टूबर से उत्तर पूर्वी मानसून सक्रिय होगा, इस बीच 1 अक्टूबर के आसपास उत्तर मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा, यह सिस्टम मजबूत होकर 3 अक्टूबर तक डिप्रेशन (अवसाद) मैं तब्दील हो सकता है इस बीच यह सिस्टम उड़ीसा के भुवनेश्वर तथा आसपास के भागों पर टकरा सकता है, हालांकि आगे अगर बात इसके ट्रैक की करें तो संभावना है कि उत्तरी छत्तीसगढ़ के ऊपर से यह सिस्टम झारखंड,बिहार की तरफ मूड़ सकता है हालांकि यह ट्रैक अभी भी स्पष्ट नहीं है क्योंकि दूसरा ट्रैक उत्तर प्रदेश होकर उत्तराखंड पर नजर आ रहा है तो ऐसे में आगे जो भी स्पष्ट होगा मैं आपको जल्द ही अपडेट करूंगा |
© Weather alert 100k ( किसान हित में कार्य ❤️🙏 )
3 months ago | [YT] | 518
View 0 replies
Weather Alert.100k
Monsoon फिर होगा सक्रिय 25 सितंबर के आसपास पूर्व-मध्य और उससे सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए, इसके 26 सितंबर के आसपास दक्षिण ओडिशा-उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों के पास उत्तर-पश्चिम, तथा पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक डीप्रेशन क्षेत्र बनने की प्रबल संभावना है। इसके 27 सितंबर के आसपास दक्षिण ओडिशा-उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों को पार करने की प्रबल संभावना है। फिर यह सिस्टम दक्षिणी छत्तीसगढ़ को प्रभावित करता हुआ विदर्भ सहित महाराष्ट्र में भारी बारिश देगा इस दौरान इसका प्रभाव एमपी गुजरात पर भी दिखाई देगा तो जो किसान साथी खेती किसानी का कार्य कर रहे हैं वह 25 सितंबर से पहले अपने खेतों से कटी हुई फसल सुरक्षित स्थान पर रख ले जिससे आगामी दिनों में होने वाले नुकसान से बचा जा सके, हालांकि आगे जो भी स्पष्ट जानकारी होगी वह आप तक समय अनुसार पहुंचाई जाएगी ..👍
© Weather alert 100k ( किसान हित में कार्य..❤️🙏 )
3 months ago (edited) | [YT] | 616
View 4 replies
Weather Alert.100k
Cyclone Update: बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती तूफान बनने की संभावना लगातार बढ़ रही है आज 20 सितंबर से म्यांमार तथा उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर हलचल तेज हो जाएगी, फिर परिणाम स्वरूप 23 सितंबर तक एक निम्न दबाव क्षेत्र के बनने की संभावना है। यह सिस्टम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ता हुआ 25 सितम्बर तक Deep Depression में तब्दील हो सकता है फिर 26 सितम्बर तक इसके चक्रवाती तूफान बनने कि संभावना नजर आ रही है | हालांकि अभी यह सिर्फ एक पूर्वानुमान है मॉडल में बदलाव के चलते चक्रवात के बनने या ना बनने कि परिस्थितियां भी बदलेगी, लेकिन आप निश्चिंत रहिए मेरी इस सिस्टम के ऊपर नजर बनी हुई मैं समय समय पर आपको अपडेट देता रहूंगा | 🙏🙏
©Weather alert 100k (किसान हित में छोटा सा प्रयास..❤️)
4 months ago (edited) | [YT] | 510
View 7 replies
Weather Alert.100k
Monsoon Withdrawal Update: मॉनसून ने रविवार को राजस्थान के कुछ हिस्सों से वापस लौटना शुरू कर दिया है |
4 months ago | [YT] | 293
View 1 reply
Weather Alert.100k
What is it 20-21 September? GFS ⚠️
4 months ago | [YT] | 321
View 2 replies
Load more