कर्तव्य की राह

यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत।
अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् ।।
परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम् ।
धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे।।

इस श्लोक का अर्थ
मैं अवतार लेता हूं. मैं प्रकट होता हूं. जब जब धर्म की हानि होती है, तब तब मैं आता हूं. जब जब अधर्म बढ़ता है तब तब मैं साकार रूप से लोगों के सम्मुख प्रकट होता हूं, सज्जन लोगों की रक्षा के लिए मै आता हूं, दुष्टों के विनाश करने के लिए मैं आता हूं, धर्म की स्थापना के लिए में आता हूं और युग युग में जन्म लेता हूं ।।


इस चैनल को बनाने का हमारा उद्देश्य ज्ञान और धर्म को बढ़ावा देना है । तथा ये प्रयास करना है की चारों ओर सिर्फ सत्य मेव जयते का नारा गूंजे ।

सत्य मेव जयते


कर्तव्य की राह

ग़हमर की मां कामख्या 🙏

1 month ago | [YT] | 15

कर्तव्य की राह

जिनको प्रभु से पर विश्वाश है वो एक बार राधे राधे या जय श्री कृष्ण जरूर लिखें ।
राधे राधे

2 months ago | [YT] | 82

कर्तव्य की राह

मेरे बेटे को आप सभी का प्यार और आशीर्वाद चाहिए 🙏❤️

2 months ago | [YT] | 9

कर्तव्य की राह

"नमस्कार दोस्तों! आज हमारे चैनल ने 11,000 सब्सक्राइबर पूरे कर लिए हैं 🎉
ये सब आप सबकी वजह से ही मुमकिन हुआ है।
आपके प्यार, सपोर्ट और कमेंट्स के लिए दिल से धन्यवाद 🙏
आप ही लोग इस चैनल की असली ताकत हैं।
आगे भी ऐसे ही साथ दीजिए, और मिलकर हम अगले माइलस्टोन तक पहुँचेंगे ❤️"
youtube.com/@kartavyakirah?si=S6U-EAB5bkTbcUF2

2 months ago | [YT] | 2