शिक्षा उस शेरनी का दूध है जिसने भी पिया है वो दहाड़ा है ||
एक शिक्षक की गोद मे निर्माण और विनाश दोनो पलते है ,
अंग्रेज़ो की कुछ नीतियों ने भारत मे शिक्षा का स्तर बहूत गिर गया था, बस उसी स्तर को फिर से उठने के लिए ,
भारत के हर कोने तक शिक्षा पहुचने के मकसद से ये यूट्यूब चैनल शुरू किया गया है.
आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है ताकी जिस वर्ष हम आजादी की 100 वी वर्ष घाट मनाये हमारा देश फिर से वही सोने की चिड़िया कहलाये .