यह चैनल शिक्षा ( Education) से संबधित है, जिसके द्वारा विभिन्न विषयों विशेषतः हिंदी भाषा, साहित्य और व्याकरण संबंधी सामग्री को प्रस्तुत किया जाएगा। इस चैनल का क्रीएशन डाॅ. मुकेश चंद ने किया है। इनके शैक्षिक क्षेत्र का परिचय इस प्रकार है--
शैक्षिक योग्यता-- M.A, M.Phil., SET, NET-JRF, Ph.D. (Hundi), B.Ed., M.A.Ed., NET (Education), RSCIT (UGC NET (Hindi) छह बार क्वालीफाई)
संप्रति-- सहायक प्रोफेसर (हिंदी)
अनुभव-- 15 वर्षों से अधिक समय से B.A., M.A. और प्रतियोगिता परीक्षाओं का अध्यापन तथा शोध अनुभव।
सेमिनार/संगोष्ठी/अन्य-- 25 के लगभग सेमिनार, संगोष्ठी, संकाय संवर्धन कार्यक्रम।
दो दर्जन के लगभग अवार्ड व सम्मान पत्र।
प्रकाशन एवं लेखन-- लगभग दो दर्जन शोध आलेख या रिसर्च पेपर का पत्र-पत्रिकाओं और पुस्तकों में प्रकाशन।
चार पुस्तकों का संपादन एवं लेखन, जैसे--'प्रेमचंद का कथा-साहित्य : विविध संदर्भ', 'हिंदी कथा-साहित्य : विविध आयाम', 'हिंदी साहित्य में अलंकार-योजना' तथा "बृहत् हिंदी व्याकरण" (केंद्रीय हिंदी निदेशाय, उच्चतर शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अनुदान से प्रकाशित)