मैं Jawahar Navodaya Vidyalaya का पूर्व छात्र हूँ और
“Rudra Navodaya Academy” के माध्यम से
कक्षा 1 से 5 तक बच्चों को शिक्षा प्रदान करता हूँ।
कक्षा 5 के बाद मेरा लक्ष्य उन सभी बच्चों को
कक्षा 6 की प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है,
जो निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं।
इस चैनल पर कक्षा 6 में प्रवेश की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे—
Jawahar Navodaya Vidyalaya (JNV),
Sainik School,
Vidyagyan School,
Atal Awasiya Vidyalaya,
CHS ,
Military School
की ईमानदार, सरल और सही तैयारी कराई जाती है।
यहाँ बच्चों और अभिभावकों को
सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, प्रैक्टिस प्रश्न,
रणनीति और सही मार्गदर्शन दिया जाता है,
ताकि हर मेहनती बच्चा सही अवसर तक पहुँच सके।
लक्ष्य:
प्रतिभा को अवसर देना और
हर योग्य बच्चे को निःशुल्क एवं बेहतर शिक्षा से जोड़ना।
Rudra Navodaya Academy
राष्ट्रीय युवा दिवस के पावन अवसर पर प्रस्तुत है स्वामी विवेकानंद जी के जीवन, विचारों और युवाओं के लिए उनके अमूल्य संदेशों पर आधारित यह विशेष प्रेरणादायक संबोधन। स्वामी विवेकानंद जी का जन्म 12 जनवरी 1863 को हुआ था और उनके जन्मदिवस को पूरे भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस वीडियो/कार्यक्रम में हम जानेंगे कि स्वामी विवेकानंद कौन थे, उन्होंने शिकागो धर्म सम्मेलन में भारत का नाम कैसे रोशन किया और युवाओं को आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण, राष्ट्रभक्ति एवं मानवता का संदेश कैसे दिया। “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए” जैसे विचार आज भी युवाओं को दिशा देते हैं।
साथ ही इस अवसर पर Mission Utthan 2026 के अंतर्गत समाज के कमजोर एवं आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों के लिए शिक्षा के अवसर, परीक्षा पैटर्न, फॉर्म शुल्क और निःशुल्क/रियायती तैयारी की जानकारी भी साझा की गई है।
यह वीडियो विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों और युवाओं सभी के लिए अत्यंत उपयोगी है, जो स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन में अपनाकर एक बेहतर नागरिक बनना चाहते हैं।
1 day ago | [YT] | 6
View 0 replies
Rudra Navodaya Academy
रुद्रा नवोदय एकेडमी की तरफ से आप सभी अभिभावक बंधुओं और प्रिय बच्चों नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
2 weeks ago | [YT] | 3
View 0 replies
Rudra Navodaya Academy
कैसा अपना हड्डी
4 weeks ago | [YT] | 8
View 2 replies
Rudra Navodaya Academy
“कल मैंने विद्याज्ञान स्कूल की पीटीएम अटेंड की।”
1 month ago | [YT] | 11
View 0 replies