For Business inquire Contact Us - (princryan@gmail.com)


Hakeem Ahmad

आदरणीय

हमारे ग्रुप के एक साथी ने अपने किसी रोग के बारे में बताते हुए कहा है कि उसने बहुत सी जगहों से इलाज लिया है कोर्स लिए दवायें लीं लेकिन कहीं से भी ऐसा आराम नहीं मिला जिससे मैं खुद से कह सकूं कि यहां के इलाज से मैं संतुष्ट हूं!!

आदरणीय,
जब तक किसी इंसान का पेट, लीवर (जिगर) और आंतें ठीक से काम नहीं करते, तब तक महंगी से महंगी खुराक, सप्लीमेंट्स या टॉनिक या भस्म तक भी असर नहीं करते। इसकी मिसाल ऐसी है जैसे खराब ज़मीन पर बेहतरीन बीज डालना। न तो पौधा उगेगा और न ही फल देगा।

पेट... अगर पाचन सही न हो तो खाना ठीक से टूटता नहीं और शरीर का हिस्सा नहीं बन पाता।
जब हमारा पाचनतंत्र नार्मल खाना ही ठीक से नहीं पचा पा रहा तो ताकतवर खुराक दवायें या सप्लीमेंटस कैसे पचा पायेगा। पेट में जाकर जब कोई चीज पचेगी ही नहीं तो फायदा कैसे होगा।

लीवर: यह शरीर की फैक्ट्री है। अगर यह कमज़ोर हो तो शरीर को चाहने वाले पोषक तत्व अवशोषित नहीं हो पाते।
आंतें.. अगर आंतों में लंबे समय तक चलने वाला कब्ज या खुश्की आंतों में सूजन, गैस, तेज़ाबयत या बैक्टीरिया का संतुलन खराब हो, तो खुराक बेकार चली जाती है।
इसलिए, इलाज की शुरुआत हमेशा इन अंगों को बेहतर बनाने से होनी चाहिए।
आयुर्वेद और युनानी में इलाज की बुनियाद पेट,लीवर और आंतों की सफ़ाई और सुधार है। जिसे शरीर की शुद्धि भी कहते हैं।।
किसी भी इलाज से पहले अगर शरीर की शुद्धि कर लेते हैं तो कोई कारण नहीं बनता कि आगे चलने वाली दवायें आपको फायदा न दें।
शरीर की शुद्धि के लिए कुछ दिन पहले ही एक पोस्ट हमनें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की थी "अतिसार" के नाम से इस पोस्ट में पाचनतंत्र शुद्धि का तरीका बताया गया है।
अतिसार का मतलब होता है जुलाब लगाना मतलब दस्त लगाना।
जिससे बरसों से आंतों में चिपका हुआ मैदा, बैक्टिरिया कद्दू दाने केंचुए सब निकल जाते हैं काले रंग का मल निकलता है।
उसके बाद आप पेट को ताकत देने वाली दवाओं का उपयोग कीजिए। खाने में जल्दी हजम होने वाले खाने लीजिये हरी सब्जियां बेहतर है।
उसके बाद आप कोई भी इलाज कीजिए 100% कामयाबी मिलेगी।

एक बात और......... हम किसी की पोस्ट चोरी नहीं करते हैं हमारे ऊपर ऐसे इल्ज़ाम न लगाया करें।
आज यह पोस्ट लगा रहे हैं हम यही पोस्ट हमारी अब अलग अलग लोग अपने अलग अलग नामों से लगा लेंगे।
जिसकी हमें किसी से शिकायत नहीं है।
कल पाचनतंत्र से संबंधित एक बहुत ही आसान सा तेल बनाने का तरीका लिखेंगे।
उसके बाद तिला मुसककिन बनाने का तरीका बतायेंगे जो आयुर्वेदिक चिकित्सकों और छात्रों के लिए होगा यह तेल हस्त मैथुन और पोर्न फिल्म देखने के कारण पेनिस के सेंसरो में आई तेज़ी को कंट्रोल करेगा।

जल्द ही पेनिस पर बांधने के लिए एक आसान पट्टी का फार्मूला भी लिखेंगे जो कोई भी अपने ऊपर इस्तेमाल कर सकता है मात्र 5 दिन का कोर्स होगा।

किसी बीमारी से संबंधित आप सवाल भी कर सकते हैं अगर उस बीमारी के बारे में हमें कोई जानकारी हुई तो हमारी कोशिश होगी कि हम उसका इलाज आपको बतायें न बता पायें तो आप बुरा नहीं मानें क्योंकि हम भी इंसान ही हैं।
डा. आज अपनी पढ़ाई पूरी करता है साल भर में ही कई नये रोग मार्केट में आ टपकते हैं।
------------------------------------------
Addres...

🩺Hakeem Ahmad🩺
Vikas Nagar Road,
StateBank ke samne Dehradun. U.P
Mobi. 8077251272

वाटसअप . इस ग्रुप में हम देसी नुस्खे अपलोड करते हैं।।

WhatsApp Group
chat.whatsapp.com/BGqa1h7jP205HYcuvcvIAS?mode=ac_t

ग्रूप न. 1

chat.whatsapp.com/BGqa1h7jP205HYcuvcvIAS

यूट्यूब चैनल लिंक

youtube.com/@HakeemAhmad?si=Vm1udMEuFr7Sm5W4

ग्रूप न. 1

chat.whatsapp.com/BGqa1h7jP205HYcuvcvIAS

टेलीग्राम ग्रूप लिंक
t.me/+RkM_3ePdWcnkCFRH

1 month ago | [YT] | 0

Hakeem Ahmad

Must watch

10 months ago | [YT] | 0

Hakeem Ahmad

Must watch

10 months ago | [YT] | 0

Hakeem Ahmad

Must watch

10 months ago | [YT] | 0

Hakeem Ahmad

Must watch

11 months ago | [YT] | 2

Hakeem Ahmad

----शुक्राणु ----

पिछले दिनों हम ने एक पोस्ट डाली थी कि वीर्य में पस सेल के चलते गर्भ की संभावना कम होती है। अगर किसी को वीर्य में कम शुक्राणु की समस्या हो तो इलाज से पहले एक बार वह लेख जरूर पढ़ें वह लेख ग्रूप में डाला हुआ है सर्च करलें फिर कम शुक्राणु के इलाज की तरफ आयें। उसी लेख में हमने शुक्राणु बढ़ाने के लिए एक नुस्खा लिखने का वादा किया था। तो नुस्खा हाजिर है।
सालब मिस्री 50 ग्राम -- सालब पंजा 50 ग्राम -- शतावर 100 ग्राम -- मूसली सफेद 100 ग्राम -- कोंच के बीज 50 ग्राम -- गोंद कीकर 100 ग्राम -- अशवगंधा 50 ग्राम -- गोंद कतीरा 100 ग्राम -- ओटंगन बीज 50 ग्राम -- मगज बिनौला 150 ग्राम -- हरी इलायची 25 ग्राम -- इसबगोल भुसी 50 ग्राम -- मिश्री 300 ग्राम --

तैयारी :
इसबगोल के अलावा सब चीजों का पाउडर बनालें और इसबगोल पाउडर मैं मिक्स करलें।
सेवन:
1 चम्मच सुबह खाली पेट 1 चम्मच शाम खाली पेट गुनगुने दूध के साथ।
40 दिन
अगर शुक्राणु 40% से नीचे हैं तो 60 दिन
शुक्राणु की कमी को पूरा करेगा।
वीर्य को गाढ़ा करेगा।
शीघ्रपतन में भी फायदा देगा।
रुकावट भी पैदा करता है।
परहेज :
गर्म खट्टी और तली भुनी चीजों से बचना है।
संभोग नहीं करना।
--------------------------------
गुप्त रोगों से संबंधित. धात. स्वप्नदोष. शीघ्रपतन.वीर्य की गर्मी के कारण वीर्य पतला. वीर्य में शुक्राणु की कमी. व पस सेल. पेशाब की जलन.  लिकोरया. लीवर की गर्मी. बच्चेदानी की रसौली आदि. उपचार संबंधित निशुल्क परामर्श.

हकीम अहमद

Call & What's App
8077251272

आप हमारे किसी भी एक ग्रुप से ज्वाइन हो सकते हैं।
सभी ग्रूप में एक जैसी पोस्ट अपलोड होती हैं।
                                धन्यवाद

ग्रूप न. 1

chat.whatsapp.com/BGqa1h7jP205HYcuvcvIAS

यूट्यूब चैनल लिंक

youtube.com/@HakeemAhmad?si=Vm1udMEuFr7Sm5W4

ग्रूप न. 1

chat.whatsapp.com/BGqa1h7jP205HYcuvcvIAS

टेलीग्राम ग्रूप लिंक
t.me/+RkM_3ePdWcnkCFRH

1 year ago (edited) | [YT] | 6

Hakeem Ahmad

..... शीघ्र पतन.....

पुरुषों के लिए जरूरी लेख..

शीघ्र का मतलब है जल्दी और पतन का मतलब है छूट जाना. निकल जाना. बह जाना

संभोग के समय अंग. विषेश के दाखिल करने से पहले या दाखिल करने के फौरन बाद वीर्य स्खलन हो जाने को " शीघ्र पतन " कहते हैं।
अगर मात्र छेड़ - छाड़ या किसी के बारे में दिमाग में सैक्सुअल विचार आने से वीर्य स्खलन हो जाये तो यह रोग भी " मजी" कहलाता है इस पर बात पिछले लेख में हो चुकी है जिसमें बोतल में धात का रंग दर्शाया गया है . यह हम पिछले लेख में बता चुके हैं कि जब तक हम मजी का इलाज नहीं करेंगे तब तक हमें शीघ्रपतन की कितनी भी मैंहगी दवा कोई खास फायदा नहीं देगी।
संभोग के दौरान वीर्य का जल्दी नहीं निकलना आयुर्वेद की भाषा में रुकावट कहलाता है। यह भी ध्यान रहे कि रुकावट हर पुरुष में मिजाज के हिसाब से बिल्कुल अलग होती है। पुरुष संभोग रुकावट के मामले में आयुर्वेदिक चिकित्सा और देसी हिकमत के बड़े हकीम अलग अलग राय रखते हैं। कुछ वैद. और हकीमों का कहना है कि रुकावट किसी भी सहतमंद पुरुष में करीब 3 मिनट से 7 मिनट तक हो सकती है।
और कुछ हकीम और चिकित्सक कहते हैं कि रुकावट किसी भी पुरुष में 3 मिनट से 15 मिनट हो सकती है।
अब सवाल उठता है कि शीघ्रपतन क्या बला है तो जवाब यह है कि कोई पुरुष संभोग करते समय अगर वीर्य तीन मिनट से पहले ही डिस्चार्ज हो जाता है तो यह शीघ्रपतन है। अगर ऐसा कभी कभी होता है तो कोई बात नहीं लेकिन अगर लगातार ऐसा हो रहा है तो इलाज की जरूरत है। बहुत से केस ऐसे भी आते हैं कि दस तक गिनती नहीं गिन पाते और वीर्य डिस्चार्ज हो जाता है। शीघ्रपतन एक रोग है जिस का इलाज धैर्य और संयम से किया जाये तो ठीक होना संभव है। एक बात हमेशा ध्यान रहे कि लिंग के अंदर अलग अलग काम के लिये बहुत सारी नसें हैं। कुछ नसों का काम है तनाव लाना. कठोरता लाना।. तनाव बनाये रखना. कुछ का काम है वीर्य को रोक ना. रुकावट बनाए रखना। शीघ्रपतन कई बार वीर्य पतला होने के कारण होता है। वीर्य पतला होने के भी कई कारण हैं। और अगर वीर्य गाढ़ा है तो वीर्य को रोकने वाला सिस्टम कमजोर होगा तो शीघपतन की समस्या होगी। जिस प्रकार रोग और कारण अलग अलग हैं उसी प्रकार इलाज भी अलग अलग हैं। किसी भी रोग का इलाज करने में सफलता तभी प्राप्त होगी जब हम उस रोग के कारणों पर कंट्रोल करेंगे।
एक बात हमेशा ध्यान रहे कि जब भी इलाज करें दो रोग का इलाज एक साथ ना करे। अगर चिपचिपा पदार्थ जाता है और तनाव भी कम है या बिल्कुल नहीं है और टाइमिंग कम है या बिल्कुल 0 है और वीर्य भी पतला है।अब इन सब रोगों का इलाज एक साथ संभव नहीं है। क्योंकि जब तक इन रोगों की जड़ तक नहीं पहुंचा जायेगा इलाज ना मुमकिन है और इन सब रोगों की जड़ मिलेगी पेट.. लीवर और लिंग के सामने वाले हिस्से में .... तो इलाज भी पेट और लीवर से शुरू करना होगा। अगर कोई सैक्स संबंधित सारी समस्याओं का इलाज एक साथ करता है तो ऐसा समझें कि कोई आग और पैट्रोल को एकत्र करना चाहता है जो किसी प्रकार संभव नहीं है। इस हालत में क्या करें और कैसे इलाज करें। इस विषय पर ज्यादा जानकारी के लिए बहुत दिन पहले अलग एक लेख लिखा जा चुका है। ग्रूप में सर्च करलें। ग्रूप में सैक्स समस्याओं से संबंधित बहुत सारी जानकारी ऐसी भी मिलेंगी जो शायद आप के बहुत जरूरी हों।
--------------------------------
गुप्त रोगों से संबंधित. धात. स्वप्नदोष. शीघ्रपतन.वीर्य की गर्मी के कारण वीर्य पतला. वीर्य में शुक्राणु की कमी. व पस सेल. पेशाब की जलन.  लिकोरया. लीवर की गर्मी. बच्चेदानी की रसौली आदि. उपचार संबंधित निशुल्क परामर्श.

हकीम अहमद

Call & What's App
080772 51272

आप हमारे किसी भी एक ग्रुप से ज्वाइन हो सकते हैं।
सभी ग्रूप में एक जैसी पोस्ट अपलोड होती हैं।
                                धन्यवाद

ग्रूप न. 1

chat.whatsapp.com/BGqa1h7jP205HYcuvcvIAS

यूट्यूब चैनल लिंक

youtube.com/@HakeemAhmad?si=Vm1udMEuFr7Sm5W4

ग्रूप न. 1

chat.whatsapp.com/BGqa1h7jP205HYcuvcvIAS

टेलीग्राम ग्रूप लिंक
t.me/+RkM_3ePdWcnkCFRH

1 year ago | [YT] | 0

Hakeem Ahmad

मुस्लिम दिलचस्प कहानी एक राजा की ओर उसकी 4 बीवियां
https://youtu.be/_3f9PdqB2QY?si=KfuX8...

1 year ago | [YT] | 1

Hakeem Ahmad

शाही वीर्य पौष्टिक पाउडर..

यह पावडर हमारे यहां से लोगों को दिया जाता है जिन्हे पेशाब से पहले या बाद को वीर्य की बूंद गिरती हैं जिसे आम भाषा में धात कहते हैं। यह पावडर वीर्य को पहली खुराक से ही गाढ़ा करना शुरू करता है। जिन लोगों का वीर्य बिल्कुल पानी जैसा पतला हो चुका है इस कारण स्वप्नदोष बहुत ज्यादा हो रहा है वीर्य पतला होने के कारण टाइमिंग बिल्कुल 0 हो गई है ऐसी स्थिति में इस पाउडर का इस्तेमाल हम काफी समय से कराते आये हैं। रिजल्ट भी बहुत जबरदस्त और अच्छे हमें मिले हैं। धात जो कि शौचालय में जोर लगाने से वीर्य की बूंद गिरती हैं और इस कारण आई शरीरिक कमजोरी और चिड़चिड़ापन या शरीर में ब्लड की कमी. खाना अच्छे से नहीं पचना या पेट में बोझ बने रहना. कब्ज रहना. दिल धडकना यह सब धात और वीर्य के पतलेपन के चलते होता है। यह वीर्य को पहली खुराक से ही कैसे गाढ़ा करता है उसके लिए यहां पर छोटी सी वीडियो क्लिप लगाई जा रही है। अगर आप धात या वीर्य के पतले जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं तो आप यह क्लिप जरूर देखें। यह पावडर पानी की तरह पतले और बहते हुए वीर्य को पहले हफ्ते में कंट्रोल करना शुरू कर देता है। शीघ्रपतन में इस पाउडर के साथ अगर ठंडक पाउडर इस्तेमाल कर लिया जाये तो शीघ्रपतन की धज्जियाँ उड़ा देता है।
जिन लोगों ने जवानी के शुरुआती दौर में पौर्न फिल्में देख देख कर या हाथ का ज्यादा इस्तेमाल कर अपना वीर्य बिल्कुल पानी जैसा कर लिया है शादी भी अभी नहीं हुई लेकिन स्वप्नदोष और धात बहुत है। आप यह पावडर मात्र एक महिने इस्तेमाल कर लें। आपका वीर्य भी गाढ़ा हो जायेगा और पुराने से पुराना धात व स्वप्नदोष भी पीछा छोड़ देगा।
गुप्त रोग से संबंधित कई लेख हमारे फ़ेसबुक और टेलीग्राम ग्रूप पर पड़े हुए हैं। जिनमें गुप्त रोग संबंधित बड़ी बारीकी से एक एक पाइंट पर बात की गयी है। जहां बताया गया है किस प्रकार गुप्त रोग का इलाज किया जाना चाहिए।
--------------------------
गुप्त रोगों से संबंधित. धात. स्वप्नदोष. शीघ्रपतन.वीर्य की गर्मी के कारण वीर्य पतला. वीर्य में शुक्राणु की कमी. व पस सेल. पेशाब की जलन. लिकोरया. लीवर की गर्मी. बच्चेदानी की रसौली आदि. उपचार संबंधित निशुल्क परामर्श.

हकीम अहमद
8077251272

ग्रूप न. 1

chat.whatsapp.com/BGqa1h7jP205HYcuvcvIAS

यूट्यूब चैनल लिंक

youtube.com/@HakeemAhmad?si=Vm1udMEuFr7Sm5W4

ग्रूप न. 1

chat.whatsapp.com/BGqa1h7jP205HYcuvcvIAS

टेलीग्राम ग्रूप लिंक
t.me/+RkM_3ePdWcnkCFRH

1 year ago | [YT] | 2

Hakeem Ahmad

... दिमागी माजून...

12/11/2023

कुछ समय से हालात ने अचानक ऐसी करवट ली है कि सब कुछ नार्मल होते हुए भी उलझन बरकरार है। यह सब कुछ जिंदगी में लगातार चल रहा है अब ऐसे में दिमाग सही रहे ऐसा हो ही नहीं सकता तो काफी दिनों से दिमाग भी अपनी जगह पर सैट नहीं है। दिमाग की हालत डिप्रेशन जैसी हो चली है।
अब ध्यान आया कि इंसान के पास अगर उसका दिमाग सही है तो हालात कितने भी खराब क्यों न हों वह उन पर काबू पा ही लेता है नहीं तो कितने ही करोड़पति पागल होकर सड़कों पर धक्के खाते फिरते हैं... खैर ऊपर वाला ऐसी बीमारियों से सब की हिफाजत करे.!
दिमाग की ताकत के लिए मैंने अपने लिए एक माजून तैयार किया है तभी ख्याल आया कि क्यों न इस की एक पोस्ट लिख दी जाये मेरे साथ न जाने कितने लोग होंगे जो किसी भी कारण दिमागी कमजोरी से परेशान होंगे तभी मैंने नुस्खे की जड़ी बूटियों के फोटो क्लिक कर लीं।
साथियों.... जिस देश और समाज में हम और आप रहते हैं हमारा फर्ज़ बनता है कि हम उसके विकास और खुशहाली के लिए अपना योगदान दें और दिन रात उस के बारे में अच्छा सोचें अब उसके लिए हमें अच्छे मजबूत और ताकतवर साफ सुथरे दिमाग की जरूरत है जिसमें हमेशा सकारात्मक उच्च स्तरीय सोच आये और वही सोच आगे चलकर देश समाज और हमारी खुद की तरक्की और खुशहाली का रास्ता तय करे।
इन सब चीजों के लिए एक बहुत बहतरीन दवा आपको बता रहा हूं इसके बहतरीन होने का दावा कर सकता हूं यह अलग बात है कि इसमें सौ पचास दवायें नहीं है फिर भी यह दिमाग के लिए दुनिया का बहतरीन टानिक है।
इसका बदल कोई भी बड़े से बड़ा दिमागी टानिक नहीं कर सकता यह बात आप लिख लेना। क्योंकि कोई भी नुस्खा दवाओं से बड़ा या कारगर नहीं होता। यह हुनर होता दवाओं के मिजाज फायदा नुकसान देखकर नुस्खे सैट करना।

ब्रहमी बूटी.. 50 ग्राम
सतावर... 30 ग्राम
सोंठ... 10 ग्राम
पीपली... 10 ग्राम
हरी इलायची का दाना... 10 ग्राम
मुंडी बूटी... 30 ग्राम
मगज सौंफ... 50 ग्राम
चार मगज... 50 ग्राम
पोस्त सफेद... 50 ग्राम
शहद असली... 500 ग्राम ।
सभी चीजों को बारीक पीसकर शहद की चाशनी में मिक्स करके माजून बनालें।
... 5 ग्राम से 8 ग्राम तक एक टाइम गुंगुने दूध के साथ 40 दिन।

यह माजून दिमाग को बहुत ज्यादा ताकतवर बनाती है।
दिमागी कमजोरी के चलते होने वाले रोगों से बचाव में जबरदस्त कारगर है।
याद्दाश्त तेज़ करती है। भूली बिसरी बातें याद आने लगती हैं।
नजर की कमजोरी के लिए बहतरीन एक न. दवा है ।
दिल की कमजोरी में बहुत अच्छे रिजल्ट देती है।
गंदे विचार या मानसिक तनाव से बहुत जल्द बाहर ले आती है।
डिप्रेशन की स्थिति से बाहर ले आती है।
नींद की कमी में बहुत जबरदस्त दवा है।
वह लोग जो कोई भी काम बहुत ज्यादा दिमागी मेहनत का करते हैं उन्हें चाहिए कि साल में दो बार यह दवा बनाकर टानिक के तौर पर इस्तेमाल करलें। कभी भी दिमागी कमजोरी या थकावट महसूस नहीं होगी.. वादा है।

एक तोहफा आपकी नजर है। कदर करना नहीं करना आपका काम है।
-------------------------
गुप्त रोगों से संबंधित. धात. स्वप्नदोष. शीघ्रपतन.वीर्य की गर्मी के कारण वीर्य पतला. वीर्य में शुक्राणु की कमी. व पस सेल. पेशाब की जलन. लिकोरया. लीवर की गर्मी. बच्चेदानी की रसौली आदि. उपचार संबंधित निशुल्क परामर्श.

हकीम अहमद

Call & What's App
080772 51272

आप हमारे किसी भी एक ग्रुप से ज्वाइन हो सकते हैं।
सभी ग्रूप में एक जैसी पोस्ट अपलोड होती हैं।
धन्यवाद

ग्रूप न. 1

chat.whatsapp.com/BGqa1h7jP205HYcuvcvIAS

यूट्यूब चैनल लिंक

youtube.com/@HakeemAhmad?si=Vm1udMEuFr7Sm5W4

ग्रूप न. 1

chat.whatsapp.com/BGqa1h7jP205HYcuvcvIAS

टेलीग्राम ग्रूप लिंक
t.me/+RkM_3ePdWcnkCFRH

1 year ago | [YT] | 7