Acharya Balkrishna

An International authority on Ayurved and traditional herbs Acharya Balkrishanji, it is all about reinventing our traditional knowledge of Yog and Ayurved, rejuvenation of rural economy,arrest of the flight of rural job seekers to the more demeaning urban slums, strengthening the health grid of the nation and the world, mending the environmental imbalance...and finally fighting the tirade of western culture on Indian panorama.


Acharya Balkrishna

आज वीरभूमि चित्तौड़गढ़ में आयोजित “राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव 2025” के शुभारंभ अवसर पर, किसान दिवस एवं सूर्य उत्तरायण जैसे पावन पर्वों के शुभ संयोग में, स्वदेशी चेतना के इस महायज्ञ में सहभागिता का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।
स्वदेशी केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि भारत की आर्थिक, सांस्कृतिक एवं स्वास्थ्य संबंधी आत्मनिर्भरता का सशक्त आधार है। स्वदेशी एक संकल्प है, स्वदेशी एक भावना है, स्वदेशी जीवनशैली है और स्वदेशी ही हमारे प्राण हैं। आज भारतीय सनातन संस्कृति का जो वैभव और परचम विश्वभर में लहरा रहा है, उसके मूल में माननीय प्रधानमंत्री जी का स्वदेशी के प्रति दृढ़ संकल्प और सतत प्रयास निहित है ।
राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव इसी श्रृंखला की एक महत्वपूर्ण कड़ी है, जो स्वदेशी के भाव, चेतना और जागृति को जन-जागरण का व्यापक स्वरूप देने का सशक्त प्रयास है ।
पूरे देश के सहयोग तथा पूज्य स्वामी रामदेव जी के तप, पुरुषार्थ और अथक साधना के परिणामस्वरूप पतंजलि के रूप में स्वदेशी ब्रांड ने न केवल देश में, बल्कि पूरे विश्व में अपना परचम लहराया है । यह स्वदेशी सामर्थ्य और आत्मनिर्भर भारत का सशक्त प्रतीक है ।
इस गरिमामय अवसर पर राजस्थान के माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े जी तथा माननीय श्री सी. पी. जोशी जी (सांसद, लोकसभा एवं सभापति, याचिका समिति, चित्तौड़गढ़) सहित अनेक गणमान्य उपस्थिति रहे #आचार्यबालकृष्ण #ACHARYABALKRISHNA

2 days ago | [YT] | 695

Acharya Balkrishna

समस्त देशवासियों को किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
– आचार्य बालकृष्ण
#AcharyaBalkrishna #KisanDiwas #DhartiKaDoctor #KisanDiwas2025

2 days ago | [YT] | 424

Acharya Balkrishna

पतंजलि के सहयोग से त्रिपुरा बनेगा आर्गेनिक स्टेट
त्रिपुरा के सतत और स्थायी विकास हेतु आज माननीय मुख्यमंत्री डॉ श्री माणिक साहा जी @DrManikSaha2 की गरिमामयी उपस्थति में प्रदेश सरकार और #पतंजलि योगपीठ के मध्य एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत अब पतंजलि त्रिपुरा में एग्रोफ़ॉरेस्ट्री, जैविक कृषि, परंपरागत बीज संरक्षण, सप्लाई चेन, मार्केटिंग, वेलनेस टूरिज्म, मूल्य आधारित शिक्षा, योग, आयुर्वेद, कौशल विकास, नवाचार और अनुसंधान, आई टी टेक्नोलॉजी और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में संयुक्त रूप से कार्य करेगा। त्रिपुरा को आर्गेनिक स्टेट बनाने हेतु पतंजलि ट्रेनिंग, तकनीकी और प्रामाणिकीकरण हेतु कार्य करेगा। इन सभी कार्यो से लाखो लोगों को रोज़गार मिलेगा और त्रिपुरा राज्य को समृद्धशाली बनाया जा सकेगा। इस अवसर पर त्रिपुरा सरकार में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्रीमती सुकमा चकमा जी, श्री पी सरकार बनर्जी (OSD to CM), PCCF अधिकारी श्री आर. के. सामल जी, डायरेक्टर, उद्योग श्री दीपक कुमार जी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी तथा पतंजलि की ओर से श्री पंकज शाह एवं डॉ वेदप्रिया आर्य भी उपस्थित रहे। हमें विश्वास है कि पूज्य स्वामी जी के नेतृत्व में चल रहे योग, आयुर्वेद, स्वदेशी, प्राकृतिक चिकित्सा एवं भारतीय संस्कृति की रक्षा के देशव्यापी अभियान में अब त्रिपुरा राज्य में भी व्यापक पैमाने पर विकास किया जा सकेगा #AcharyaBalkrishna #आचार्यबालकृष्ण #patanjali

1 week ago | [YT] | 863

Acharya Balkrishna

अत्यन्त गुणकारी है शलगम

1 week ago | [YT] | 964

Acharya Balkrishna

राष्ट्रपति भवन की समृद्धिशाली जड़ी-बूटियां एवं वनस्पति परंपरा को #पतंजलि द्वारा पहली बार प्रामाणिक और व्यापक रूप में Flora Of Rashtrapati Bhawan और Medicinal Plants Of Rashtrapati Bhawan के रूप में प्रकाशित किया गया। जिसकी प्रथम प्रति महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को भेंट की गई। आज उन्हीं पुस्तकों को जिनके सहयोग से एवं जिनके कार्यकाल में यह अनुसंधान कार्य और लेखन हुआ था उन्हीं माननीय भूतपूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी को भेंट करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, इस अवसर पर हमारे पतंजलि संस्थान से जुड़े लोग भी साथ थे #आचार्यबालकृष्ण #ACHARYABALKRISHNA

1 week ago | [YT] | 1,504

Acharya Balkrishna

#India_Rusia_Trade_Forum के तत्वावधान में औद्योगिक क्षेत्र के विशिष्ट व्यक्तियों के साथ आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और रूस के माननीय राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जी का जो साझा संकल्प है वह दोनों देशों की उन्नति, समृद्धि और मानवता के लिए हितकारी स्थापित होगा ऐसा में विश्वास है और यह देश के लिए गौरव का पल बनेगा #आचार्यबालकृष्ण #ACHARYABALKRISHNA #patanjali #पतंजलि

2 weeks ago | [YT] | 1,181

Acharya Balkrishna

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ७१ वें राष्ट्रीय अधिवेशन में उपस्थित युवा शक्ति का राष्ट्रीय सेवा हेतु आह्वान किया एवं उन्हें सांस्कृतिक परंपराओं का संरक्षण करते हुए देश के अन्य युवाओं को भी प्रेरित कर आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी भी सौंपी । “रानी अबक्का” प्रदर्शनी के माध्यम से राष्ट्र के महापुरुषों द्वारा किए गए राष्ट्रसेवा की गतिविधियों के चित्रण का कार्य स्तुत्य प्रयास है। इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं अनेक कार्यकर्ता व उत्तराखंड के कबीना मंत्री माननीय डॉ. धन सिंह रावत जी, माननीय डॉ आशुतोष मांडवी जी, श्री आदित्य तकियार जी, डॉ. प्रीति जी, श्री अमन पंत जी आदि उपस्थित थे #आचार्यबालकृष्ण #AcharyaBalkrishna #abvp🚩 #abvpindia #abvpindia🚩🚩🚩

3 weeks ago | [YT] | 1,081

Acharya Balkrishna

उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज से आज लखनऊ में शिष्टाचार भेंट की #आचार्यबालकृष्ण
#AcharyaBalkrishna #patanjali #पतंजलि

4 weeks ago | [YT] | 1,674

Acharya Balkrishna

1 month ago | [YT] | 795